अब लगाएं बिना बैटरी का 2kW सोलर सिस्टम इतनी सस्ती कीमत पर

बिना बैटरी का 2kW सोलर सिस्टम

सोलर एनर्जी फ्यूचर का एनर्जी सोर्स है जो न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद करता है बल्कि क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से हमारी एनर्जी डिमांड को पूरा करता है। यह एक इंडिपेंडेंट और सस्टेनेबल एनर्जी सप्लाई को सुनिश्चित करता है जिससे हमारा कार्बन फुटप्रिंट भी कम होता है और वहीँ हम पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिना अपनी एनर्जी नीड्स को फुलफिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 2kW ऑन-ग्रिड बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है।

एक टिपिकल सोलर सिस्टम की कॉस्ट आपकी चुनी गयी मनुफैक्टर कंपनी, सोलर पैनल के टाइप, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, बैटरी साइज जैसे फैक्टर पर निर्भर करती है। आम तौर पर बिना बैटरी वाले 2kW के सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹1 लाख से ₹3 लाख के बीच हो सकती है। बैटरी के बिना होने के बावजूद, यह सिस्टम दिन के ज्यादा समय सनलाइट का उपयोग करती है, जिससे यूजर को एनर्जी की कंटीन्यूअस सप्लाई मिलती है। इसके अलावा यह सिस्टम एनर्जी बिलों को कम करने में मदद कर सकती है और यूजर को बिजली के लिए आवश्यक अमाउंट बचाने में सक्षम बना सकता है।

सोलर पैनल की कीमत

अब लगाएं बिना बैटरी का 2kW सोलर सिस्टम सबसे किफायती तरीके से, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Waaree

सोलर पैनल एनर्जी सप्लाई कके लिए सबसे बेस्ट इक्विपमेंट है खासकर उन जगहों के लिए जहाँ बिजली की सप्लाई लिमिटेड है या इर्रेगुलर पावर कट का सामना करना पड़ता है। 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम रेगुलर घरों के लिए सूटेबल है क्योंकि यह डेली और सुफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऑफर करता है।

इसके अलावा ऑफिस, स्कूलों, मॉल और पेट्रोल पंपों जैसी जगहों पर भी सोलर सिस्टम लगाए जाते हैं, जिससे इलेक्ट्रिसिटी की अवेलेबिलिटी और भी बढ़ जाती है। बिना बैटरी वाले सिस्टम की बढ़ती मांग के साथ बाजार में कई सौर सिस्टम अवेलेबल हैं जो यूजर को बैटरी के बिना प्रोडक्टिव एनर्जी की फैसिलिटी ऑफर करते हैं।

यह हैं सबसे बेस्ट सोलर पैनल बिना बैटरी वाले 2kW सोलर सिस्टम के लिए

अगर आपको 2kW का सोलर सिस्टम लगाना है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल चुन सकते हैं जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। यह सोलर पैनल सबसे अफोर्डेबल होते हैं और सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते हैं अपनी हाई एफिशिएंसी और परफॉरमेंस के लिए। बिना बैटरी के 2kW सिस्टम के लिए आपको यह पैनल लगभग ₹56,000 में मिल जाएंगे।

सोलर पैनल खरीदते समय आप कोनसी टेक्नोलॉजी छुन रहे हैं इससे आपके सिस्टम की ओवरआल परफॉरमेंस और लोगेत्वित्य का पता चलता है। अगर आप एडवांस्ड और शानदार परफॉरमेंस वाला पैनल खोज रहे हैं तो आपको मोनो PERC सोलर पैनल लेना चाहिए। यह पैनल अपनी एक्सीलेंट परफॉरमेंस और कम धुप की कंडीशन में भी पावर जनरेट करने के लिए जाने जाते हैं और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में ज्यादा एफ्फिसिएंट और परफॉरमेंस ओरिएंटेड होते हैं।

इसके बाद बाइफेसियल सोलर पैनल आते हैं जो सबसे एडवांस्ड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पैर बेस्ड होते हैं। ये मोनो PERC पैनलों की तुलना में और भी ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम होते हैं अपनी बेहतर एफिशिएंसी के कारण। इनकी ख़ास बात यह होती है की यह दोनों तरफ से पावर जनरेट करने में सक्षम होते हैं। अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉरमेंस की वजह से इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है।

बिना बैटरी के 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की कीमत

अब लगाएं बिना बैटरी का 2kW सोलर सिस्टम सबसे किफायती तरीके से, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: The Old House

एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम भारत में सोलर एनर्ज का बेस्ट उपयोग करने का एक प्राइमरी तरीका है। इन सिस्टम को किसी भी बैटरी की नीड नहीं होती है जिससे इन्हें इंस्टॉल करना आसान और ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव हो जाता है। यह केवल सोलर पैनलों और सोलर इन्वर्टर का उपयोग करते हैं जो बिजली के बिल को कम करने में मदद करता है। भारत में ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कॉस्ट कई मनुफैक्टर और मार्केट कंडीशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर 2kW के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹1.5 लाख से शुरू होती है। यह सिस्टम मुख्य रूप से यूजर को बैटरी की कॉस्ट से बचाता है और सीधे सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ इंटिग्रेट करता है।

यह भी देखिए: अब सोलर लगवाने के लिए PNB देगा कमाल के लोन ऑफर, जानिए पूरी डिटेल

1 thought on “अब लगाएं बिना बैटरी का 2kW सोलर सिस्टम इतनी सस्ती कीमत पर”

Leave a comment