अब लगवाएं सबसे बढ़िया 2.5kW का Solar किफायती कीमतों पर, जानिए पूरी डिटेल्स

2.5kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम

अगर आप भी अपने रेफ्रिजरेटर, सबमर्सिबल पंप और एयर कंडीशनर जैसे भारी एप्लायंस के लोड को सोलर एनर्जी से चलाने चाहते हैं तो आप भी एक अच्छा सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 2.5kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के बारे में जिसे आप लगाके आसानी से अपने घर का लोड चला सकते हैं। यह सोलर सिस्टम लगाने से आपके घर का लोड आसानी से हैंडल हो सकता है। इससे कार्बन फुटप्रिंट भी कम होता है और वहीँ बिना प्रदूषण किए आप आसानी से आपके घर के लोड को ऑपरेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस सिस्टम के बारे में।

2.5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लाभ

अब लगवाएं सबसे बेस्ट 2.5kW का सोलर सिस्टम किफायती कीमतों पर, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Magicbricks

बड़े सोलर सिस्टम की तुलना में 2.5 किलोवाट सोलर सिस्टम ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव है। सोलर एनर्जी का उपयोग करके आप अपने घर के कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकते हैं और पर्यावरण को बचाने में योगदान दे सकते हैं। बिजली कटौती के दौरान भी सोलर सिस्टम बिजली प्रदान करते हैं। सोलर सिस्टम को बहुत कम मेंटेनेंस की नीड होती है।

2.5 किलोवाट सोलर सिस्टम में शामिल कॉम्पोनेन्ट

सोलर पैनल सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। 2.5 किलोवाट सिस्टम के लिए आपको लगभग 7-8 सोलर पैनलों की नीड होगी। इन्वर्टर सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी DC बिजली को AC बिजली में कनवर्ट करता है जिसका उपयोग आपके एप्लायंस द्वारा किया जा सकता है। बैटरी एडिशनल बिजली स्टोर करती है जिसका उपयोग रात में या पावर कट के दौरान किया जा सकता है। माउंटिंग स्ट्रक्चर आपकी छत पर सोलर पैनलों को सुरक्षित रूप से इंस्टॉल करती है।

2.5kW सोलर सिस्टम की कीमत

अब लगवाएं सबसे बेस्ट 2.5kW का सोलर सिस्टम किफायती कीमतों पर, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Waaree

2.5kW सोलर सिस्टम की कीमत कई फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे सोलर पैनल का प्रकार, इन्वर्टर का ब्रांड, बैटरी की कैपेसिटी और इंस्टॉलेशन चार्ज। भारत में, 2.5kW सोलर सिस्टम की कॉस्ट आमतौर पर ₹1,00,000 से ₹1,40,000 तक होती है। यह सिस्टम आसानी से आपके घर के बड़े एप्लायंस को ऑपरेट करने में सक्षम है।

सोलर पैनल और इनवर्टर के कई ब्रांडों का कम्पेरिज़न करें। सरकारी सब्सिडी के लिए अप्लाई करें। अगर आप 2.5 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर विचार कर रहे हैं तो मैं इंस्टालेशन के लिए आपके लोका डिस्कॉम के साथ रेजिस्टर्ड वेंडर को नियुक्त करने की सलाह दी जाती है।

यह भी देखिए: आज ही Solar लगवाएं और पाएं शानदार Tax की छूट, पूरी डिटेल्स जानिए

2 thoughts on “अब लगवाएं सबसे बढ़िया 2.5kW का Solar किफायती कीमतों पर, जानिए पूरी डिटेल्स”

Leave a Comment