ज़रूर जान लें Solar Panel को चोरी होने से बचाने के 5 तरीके

5 ऐसे तरीके जिनसे आप अपने Solar Panel को सुरक्षित रख सकते हैं

सोलर पैनल सबसे अच्छा तरीका है एक रिन्यूएबल सोर्स का उपयोग करके अपनी बिजली ज़रूरतों को पूरा करने के लिए। ये न केवल आपके बिजली के भारी बिलों को कम करते हैं बल्कि पर्यावरण में भी काफी अच्छा कंट्रीब्यूशन देते हैं अपने जीरो-कार्बन एमिशन से। आज के समय में सोलर पैनल लगवाना एक समझदारी वाला डिसिशन होगा उनके अनेक ऍप्लिकेशन्स की वजह से। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 5 ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे आप अपने सोलर पैनलों को सुरक्षित रख सकते हैं।

नट्स और बोल्ट को वेल्ड करवा लें

अपने सोलर पैनल को चोरी होने से बचाने के लिए ये 5 तरीके ज़रूर जान लें
Source: Venture Steel Grroup

इन दिनों कई लोग अपने सोलर पैनलों के नट और बोल्ट को वेल्ड करवा लेते हैं ताकि उन्हें चोरी होने से बचाया जा सके। इससे सोलर पैनल फ्रेम से वेल्डेड रहते हैं और ज़रूरी इक्विपमेंट भी अलग रखा जा सकता है जिससे थेफ़्ट और चोरियां रोकी जा सकती हैं।

सोलर पैनल अच्छी हाइट पर इंस्टॉल करें

सोलर पैनल अच्छी हाइट पर रखने से आप आसानी से उन्हें चोरी होने से बचा सकते हैं। इससे कोई भी कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन वो आपके घर पर लगे सोलर पैनल को चुरा कर नहीं लेकर जा सकेगा उनके हाइट पर लगे होने की वजह से। आप ये काम मॉउंटिंग स्टैंड को अच्छी हाइट पर इनस्टॉल कर सकते हैं जिससे चोरी के चांस और भी घटाए जा सकते हैं।

सोलर पैनलों को ट्रॉली पर इंस्टॉल करें

Residential-solar-rooftop-systems
Source: Homescope Solar

अगर आप अपने सोलर पैनलों को एक ट्रॉली पर सेटअप करते हैं तो इससे उसके चोरी होने के चांस काफी कम हो जाते हैं। ये एक स्पेशल ट्रॉली होती है जिसमे पहिए लगे होते हैं जिसकी मदद से आप सोलर पैनलों को उनकी जगह पर आसानी से मूव कर सकते हैं उनके काम के बाद। इससे आप पैनलों को चोरी होने से बचा सकेंगे।

घर की दिवार को ऊंचा बनवाएँ

अगर आपको सोलर पैनल की अच्छी सेफ्टी रखनी हैं तो आप अपने घर की दिवार को ऊंचा बनवाएं जिससे एक्स्ट्रा सेफ्टी रहे। इससे सोलर पैनल सीधे किसी को दिखाई नहीं पड़ेंगे और बचे रहेंगे दूसरों की नगाहों से जिससे कोई भी उसे चुरा नहीं सकेगा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले।

पैनल का इन्शुरन्स करवाएं

Solar-panel-installation
Source: Magicbricks

कई कंपनियां आज के समय में अपने सोलर पैनलों पर इन्शुरन्स प्रोवाइड कर रही है जिससे आप निश्चिन्त होकर अपने सिस्टम का उपयोग कर सकेंगे। इससे आप साल के ₹4,000 से लेकर ₹5,000 में ही सोलर पैनल का इन्शुरन्स अमाउंट देकर अपने सोलर पैनलों को इंस्युर कर सकते हैं जिससे कभी चोरी की घटना होने पर आपको उसका क्लेम मिल सके।

यह भी देखिए: गर्मियों में दूर होगी बिजली की समस्या, अब लगवाएं सोलर पैनल किफायती कीमत पर

2 thoughts on “ज़रूर जान लें Solar Panel को चोरी होने से बचाने के 5 तरीके”

Leave a comment