नई PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत Solar लगवाने पर मिलेगी ₹78,000 तक की सब्सिडी

नई पीएम सूर्यघर योजना के तहत पाएं ₹78,000 की सब्सिडी

पीएम सूर्यघर योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिल को कम करने के लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत सरकार घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम एक बढ़िया विकल्प है जो आपके घर की बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकता है। इस सिस्टम के ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट घटकों में सोलर पैनल, एक इन्वर्टर, एक बैटरी और एक माउंटिंग संरचना शामिल हैं। आइए जानते हैं इस सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा आता है।

सोलर पैनल सिस्टम के लाभ जानिए

50w-solar-panel
Source: The Old House

सोलर पैनल रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से बिजली पैदा करते हैं जिससे आपके बिजली के बिल में काफ़ी कमी आती है। सोलर एनर्जी का उपयोग पर्यावरण के लिए फ़ायदेमंद है क्योंकि इससे ग्रीनहाउस गैस एमिशन कम होता है। यह योजना सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी सब्सिडी प्रदान करती है जिससे सिस्टम की टोटल कॉस्ट कम हो जाती है। 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आपके महीने के बिजली खर्च को काफी कम कर सकता है। सरकारी सब्सिडी के साथ आप लगभग ₹90,000 में 3 किलोवाट का सिस्टम प्राप्त कर सकते हैं जिस पर लगभग ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी।

आसान इंस्टालेशन और एनर्जी इंडिपेंडेंस

सोलर पैनल लगाना काफी आसान और परेशानी मुक्त तरीका है। इसके लिए कॉम्प्लिकेटेड फॉर्म भरने की कोई ज़रूरत नहीं है सिर्फ सरकार द्वारा ऑथोराइज़्ड सोलर कंपनियों से संपर्क करें। ये कंपनियाँ आपके लिए पूरी इंस्टॉलेशन प्रोसेस संभालेंगी और आपके घर का निरीक्षण करने से लेकर सही सिस्टम चुनने और इंस्टॉलेशन पूरा करने तक। सोलर पैनल की इंस्टालेशन प्रक्रिया काफी आसान है और इसे 20 से 25 दिनों के अंदर पूरा किया जा सकता है।

इसमें नेट मीटरिंग और अन्य टेक्निकल वर्क के लिए अप्रूवल शामिल है। ग्राहकों को केवल आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रदान करने की आवश्यकता होती है और इंस्टॉलर बाकी काम संभालता है। अगर आपका मंथली बिजली का बिल ₹3,000 से ₹4,000 के बीच है तो 3 kW सोलर पैनल सिस्टम आपके घर को एनर्जी-इंडिपेंडेंट बना सकता है। इस सिस्टम में छह 535-वाट पैनल शामिल हैं जो एक महीने के लिए पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करते हैं।

सोलर सिस्टम के मुख्य कॉम्पोनेन्ट

नई पीएम सूर्यघर योजना के तहत आप भी सोलर पैनल लगाएं और पाएं ₹78,000 की सब्सिडी
Source: LA Times

इस सोलर सिस्टम के लिए आपको 6 535-वाट के सोलर पैनल लगाने होंगे जो सोलर एनर्जी को बिजली में बदलते हैं। इसके बाद आपको एक ग्रिड-टाई सोलर इन्वर्टर लगाना होगा जो 10 साल की वारंटी के साथ आता है। यह सोलर इन्वर्टर 3 kW के सोलर सिस्टम को आसानी से हैंडल कर सकेगा और पर्याप्त एनर्जी जनरेट करेगा जो आपके महीने के पावर लोड के बराबर होगी। इस सिस्टम में आपको ACDB और DCDB बॉक्स की भी ज़रुरत होगी जो आपके सोलर सिस्टम की सेफ्टी और मेंटेनेंस को आसान बनाते हैं।

सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं सोलर पैनल इंस्टालेशन पर

पीएम सूर्यघर योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाना है। जैसे-जैसे यह लक्ष्य करीब आता जाएगा, सब्सिडी योजना समाप्त हो सकती है। इसलिए, सोलर पैनल लगाने के इच्छुक लोगों को सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए जल्द ही अप्लाई करना चाहिए।

सबसे पहले मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल (pmsuryaghar.gov.in) पर जाएँ और अपने राज्य की DISCOM की वेबसाइट देखें। फिर अपने शहर में रेजिस्टर्ड वेंडर की लिस्ट देखें और उनसे संपर्क करें। इसके बाद चुने गए विक्रेता से मिलें और अपनी आवश्यकताओं पर चर्चा करें और वे सिस्टम की इंस्टालेशन और टेक्निकल आस्पेक्ट के बारे में जानकारी लें। एक बार अप्रूवल हो जाने पर वेंडर आपके घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगाएगा।

यह भी देखिए: ज़रूर जान लें Solar Panel को चोरी होने से बचाने के 5 तरीके

2 thoughts on “नई PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत Solar लगवाने पर मिलेगी ₹78,000 तक की सब्सिडी”

Leave a comment