Havells का 2kW सोलर मिलेगा किफायती कीमत और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ, जानिए कीमत

Havells 2kW सोलर पैनल

हैवेल्स भारत की सबसे बड़ी सोलर इलेक्ट्रिक कम्पनियों में से एक है और मशहूर है अपने इलेक्ट्रिकल और सोलर प्रोडक्ट्स बनाने के लिए। यह भारत की सबसे बड़ी सोलर एक्सक्विप्मेंट मैन्युफैक्चरर में से भी एक है। अगर आपके घर का डेली एनर्जी कंसम्पशन 8 या 10 यूनिट है और आपको एक क्लीन और रिन्यूएबल सोर्स से अपनी एनर्जी नीड्स को पूरा करना है तो अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर आप इसे साकार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हैवेल्स 2kW सोलर सिस्टम के बारे में, इसकी इंस्टालेशन कॉस्ट व कम्पलीट जानकारी आपको देंगे।

हेवेल्स के सोलर पैनल की कीमत

हैवेल्स 2kW सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Havells India

अगर आपका डेली एलेक्ट्रिसिस्टी कोन्सुम्प्शन 8 या 10 यूनिट के करीब है तो आपके लिए 2kW का सोलर सिस्टम सूटेबल होगा। हेवेल्स इस इंडस्ट्री में कई टाइप के सोलर पैनल बनाता है और बेचता है। हैवेल्स 2kW के सोलर पैनल के लिए आपको अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल देखना पड़ेगा जो आपकी नीड को पूरा करे और अच्छी एफ्फिसिएन्सी से बिजली का प्रोडक्शन करे।

हैवेल्स कंपनी पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC दोनों टाइप के सोलर पैनल बनाती है और आप अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल चुन सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा बिकने वाले सोलर पैनल होते हैं और ये हाई एफिशिएंसी के साथ इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने में सक्षम होते हैं। वहीँ मोनो PERC सोलर पैनल काम जगह लेते हैं और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों के मुक़ाबले ज्यादा बिजली प्रोडूस कर सकते हैं।

  • हैवेल्स पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – ₹70,000
  • हैवेल्स मोनो PERC सोलर पैनल – ₹85,000

हैवेल्स 2kW सोलर इन्वर्टर की कीमत

हैवेल्स 2kW सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Havells India

इन्वर्टर की बात करें तो हैवेल्स PWM (पल्स विड्थ मॉडुलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) दोनों टाइप के सोलर इन्वर्टर बनाता है जिसका यूज़ आप कर सकते हैं अपने सोलर सिस्टम के इंस्टालेशन में क्यूंकि ये सोलर इन्वर्टर आपके सोलर पैनल से जनरेट किए गए DC करंट को AC में कन्वर्ट करता है जिससे आप घर के सभी एप्लायंस को आसानी से चला सकते हैं। हैवेल्स अपने सोलर इन्वर्टर पर 2 साल तक की वॉरेंटी भी प्रोवाइड करता है।

हैवेल्स 2KVA/24V सोलर MPPT इन्वर्टर – ₹25,000

हैवेल्स 2kW सोलर बैटरी की कीमत

Havells-solar-battery
Source: Havells India

इन्वर्टर के बाद अगर आप ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर नहीं भरोसा रखते हैं या आपके एरिया में पावर कट की समस्या है तो आप ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं जिसके लिए एक सोलर बैटरी की नीड होती है। आप हेवेल्स की ही अनेक वैरायटी की सोलर बैटरी खरीद सकते हैं अपनी नीड के अनुसार और पूरी तरीके से ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर डिपेंड किए बिना सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं और अपने घर की इलेक्ट्रिसिटी को चला सकते हैं।

  • Havells 100Ah की सोलर बैटरी – ₹10,000
  • Havells 150Ah की सोलर बैटरी – ₹15,000
  • Havells 200Ah की सोलर बैटरी – ₹20,000

टोटल कॉस्ट

हैवेल्स के 2kW सोलर सिस्टम लगवाने में पूरा खर्चा आपको लगभग ₹1,50,000 पड़ेगा जिसमे पैनल की कॉस्ट, इन्वर्टर और बैटरी की कॉस्ट और बाकी सोलर कंपोनेंट्स जैसे वायर वगैरह की कॉस्ट भी शामिल है। इसकी टोटल कॉस्ट पर आपको सब्सिडी भी मिलेगी तो उसके लिए अप्लाई करना न भूलें।

यह भी देखिए: अब सोलर सिस्टम लगेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी और डिस्काउंट ऑफर

9 thoughts on “Havells का 2kW सोलर मिलेगा किफायती कीमत और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ, जानिए कीमत”

Leave a Comment