अब सोलर सिस्टम लगेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी और डिस्काउंट ऑफर

सोलर सिस्टम के लिए खरीदें इक्विपमेंट ऑनलाइन

सोलर पैनल अब एक ज़रुरत बन चूका है बढ़ते बिजली बिलों और महंगाई के चलते। आज हर परिवार को कहीं न कहीं, या तो अपने ऑफिस या घर या बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगवाने की आवश्यकता होने लगी है। सरकार ने इसके लिए अच्छा उपाए पेश किया है नई सोलर योजना के चलते, अब हर घर को मिलेगी सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप आसानी से सब्सिडी ले सकते हैं अपने नए सोलर पैनल इंस्टालेशन पर और आसानी से सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं।

अब सोलर पैनल खरीदना हुआ और भी आसान

अब सोलर सिस्टम लगवाना और भी आसान, जानिए कैसे खरीदें ऑनलाइन सोलर पैनल
Source: The Old House

अगर आपको अपने घर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आप अब लोन लेकर सोलर पैनल इंस्टालेशन कर सकते हैं जिससे आपको आसानी होगी सोलर पैनल इंस्टालेशन पर और आसान EMIs में चुकाएं अपने सोलर सिस्टम पर लिए गए लोन को।

ये जान लेना आवश्यक है की आपके लोन पर आपको ओरिजिनल कॉस्ट से ज्यादा देना पड़ सकता है इंटरेस्ट के तौर पर जिससे आपको टोटल अमाउंट काफी ज्यादा हो सकता है सिस्टम इंस्टालेशन की ओरिजिनल कॉस्ट से। लोन लेने से पहले ही जांच करलें कितनी होंगी किश्तें और कितना लोन आप चुकाएंगे इंटरेस्ट जिससे आपकी EMI आसान हो।

अब क्रेडिट कार्ड के आसान EMIs पर खरीदें सोलर पैनल

लोन लेने से पहले आपको देखना है अगर आपके पास किसी भी अच्छे बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप उसे फायदे में यूज़ कर सकते हैं अपने सोलर पैनल का ज़रूरी सामान खरीदते वक़्त और आसानी से महीने में उसका बिल भर सकते हैं।आप अपने क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके किसी भी ऑनलाइन पोर्टल जैसे अमेज़न, या फ्लिपकार्ट का यूज़ करके सोलर पैनल, इन्वर्टर या बैटरी के सामान को मंगवा सकते हैं जिससे आपको आसानी होगी अपने सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर।

कैसे करें अप्लाई और खरीदें सोलर पैनल ऑनलाइन

Amazon-flipkart
Source: Reuters

अब जानते हैं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो कैसे आर्डर करें सोलर सिस्टम के लिए इक्विपमेंट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon या Flipkart पर जाएँ।
  • अब, आपको जिस सोलर पैनल की नीड है उसकी Watt कैपेसिटी के आधार पर सर्च करें।
  • इसके बाद, EMI ऑप्शन पर क्लिक करके देखें कि आप इस सोलर पैनल और संबंधित फी के लिए कितने महीनों की EMI बनवा सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं ये देखें।
  • आपको कई बैंक के क्रेडिट कार्ड ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमे से अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड और उससे जुडी EMI को देखें।
  • एक्साम्प्ल के तौर पर अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है, तो आप देख सकते हैं कि आप 15% से 16.5% तक का इंटरेस्ट रेट के साथ तीन महीने से बारह महीने तक EMI ले सकते हैं।
  • इसके बाद Buy Now बटन पर क्लिक करें अगर आपने सोच लिया है कोनसा सोलर इक्विपमेंट कितनी EMI पर लेना है।
  • अब आप अपने घर का एड्रेस फइलल करें जहाँ आपको सोलर पैनल डिलीवर करवाना है।
  • पेमेंट के लिए Credit Card का ऑप्शन क्लिक करें और अपनी कार्ड डिटेल्स फील करें।
  • इसके बाद अपना नाम, क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV आदि डिटेल्स को फिल करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और साड़ी डिटेल्स को एक बार सही से चेक करलें।
  • लीजिए आपका आर्डर सक्सेसफुली प्लेस हो चूका है।

यह भी देखिए: 1.5kW सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा? जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

2 thoughts on “अब सोलर सिस्टम लगेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी और डिस्काउंट ऑफर”

Leave a comment