जानिए अपने सोलर पैनल को साफ करने के सबसे बढ़िया तरीके और क्या हैं इसके फायदे

अब घर पर ही आसानी से करें अपने सोलर पैनल की सफाई

बढ़ते बिजली के बिलों से राहत पाने के लिए कई लोग सोलर एनर्जी पर शिफ्ट हो रहे हैं और अपनी एनर्जी नीड्स को रिन्यूएबल सोर्स से पूरा कर रहे हैं। इसमें सोलर पैनल सिस्टम सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन करता है अपने आसान इंस्टालेशन और हाई एफिशिएंसी एनर्जी आउटपुट के साथ। इसे हर कोई अपने घर की छत पर इंस्टॉल कर सकता है और बिजली के भारी बिलों से राहत पा सकता है।

इन दिनों कई लोगों को ख़याल आता है की वह अपने सोलर पैनलों की कैसे मेंटेनेंस कर सकते हैं और अगर उनकी सर्विस वारंटी एक्सपायर हो गयी है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप अपने सोलर पैनलों को क्लीन कर सकते हैं और आसान से मेंटेनेंस कर सकते हैं मैक्सिमम एफिशिएंसी और परफॉरमेंस पाने के लिए।

सोलर पैनल की रेगुलर क्लीनिंग क्यों है जरूरी ?

अब घर पर ही आसानी से करें अपने सोलर पैनल की सफाई, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: The Conversation

अगर आपके एरिया में कई दिनों तक बिजली न आए तो आपको अपनी सोलर बैटरी को सोलर पैनलों से चार्ज करना पद सकता है। पावर कट जैसी कई समस्याएं आपके घर पर एनर्जी लोड बढ़ा सकती हैं खासकर अगर आपके घर पर एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इन्सटाल्ड है। आपको पावर के कांस्टेंट सप्लाई के अपने सोलर पैनलों को रेगुलर क्लीनिंग करके मेन्टेन रखना पड़ेगा जिससे उनकी एफिशिएंसी और पावर आउटपुट अच्छा रहे और ये पैनल लम्बी लाइफ प्रोवाइड कर सकें आपको।

ऐसे क्लीन करें अपने सोलर पैनल को

अब घर पर ही आसानी से करें अपने सोलर पैनल की सफाई, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Union of Concerned Scientists

अपने सोलर पैनलों को आप आसानी से साफ़ रख सकते हैं क्यूंकि यह इतना मुश्किल काम नहीं है और इसे हर कोई कर सकता है सही समझ और जानकारी होने के बाद। अपने सोलर पैनल को क्लीन करने के लिए आपको पानी और बेकिंग सोडा की ज़रुरत पड़ेगी। अगर सोलर पैनल ऊँचाई पर इन्सटाल्ड है तो आपको ग्लव्स और एक सीढ़ी की ज़रुरत पड़ेगी।

अपने सोलर पैनलों की क्लीनिंग करने के लाइट आपको वाटर जेट का उपयोग करना होगा और अच्छे से सोलर पैनलों पर इस्तेमाल करना होगा कुछ समय तक ताकि उसमे कोई भी दाग या सॉलिड चीज़ न रह जाए। इसके बाद एक क्लेइनिंग ब्रश से डर्ट और डेबरी को स्क्रब कीजिए। इसके बाद पैनल की सरफेस सूख जाने पर एक कपड़े से पैनल की सरफेस को अच्छे से साफ़ कीजिए। इससे डस्ट और गँदगी न रह जाए आपके सोलर पैनल पर जिससे पैनल की एफिशिएंसी पर एफेक्ट होता है और क्लीनिंग के बाद आपके पैनल की एफिशिएंसी बढ़ जाएगी और उससे परफॉरमेंस पर भी इम्प्रूवमेंट दिखेगी।

पानी और बेकिंग सोडा है सबसे कारगर सफाई के लिए

आपके सोलर पैनलों को सफाई के सिर्फ सिर्फ पानी और एनफ नहीं होगा। आपको कुछ स्टैन और दीर्स्ट जैसी चीज़ों को हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा का भी उपयोग करना पड़ेगा जिससे यह स्टैन आसानी से जा सकेगा। ये दाग लगे रहने से पैनल की परफॉरमेंस पर एफेक्ट होगा और सही से परफॉरमेंस नहीं डिलीवर होगी और आपको सोलर बैटरी चार्ज नहीं हो पाएगी। इसीलिए आपको बेकिंग सोडा की ज़रुरत होगी जिसे आप 3 से 4 चम्मच 1 या 2 लीटर पानी में मिक्स करके ब्लेंड बना सकते हैं।

इससे एक अच्छा मिक्स तैयार हो जाएगा जिसे आप अपने सोलर पैनल की क्लीनिंग में कर सकते हैं और उसकी इफेक्टिवनेस बढ़ा सकते हैं। इस मिक्स को पैनल पर अप्लाई करें और कुछ देर लगे रहने दीजिए और उसके बाद ब्रश से दाग को साफ़ करें और पोछ लें। अब आपका सोलर पैनल अच्छे से साफ़ हो गया है। इस आसान तरीके से आप अपने पैनल को मैक्सिमम एफिशिएंसी पर रख सकते हैं।

यह भी देखिए: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी 25 साल तक मुफ्त बिजली

1 thought on “जानिए अपने सोलर पैनल को साफ करने के सबसे बढ़िया तरीके और क्या हैं इसके फायदे”

Leave a Comment