नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट और आर्डर के बाद इन कंपनियों के शेयर में जल्द आ सकता है सर्ज

इन कंपनियों के शेयर में जल्द आ सकता है सर्ज नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट

IREDA, RVNL और BEML, ये तीनों कंपनियाँ अपने-अपने सेक्टर में काफी ग्रोथ कर रही हैं जिसका असर आने वाले महीनों में उनके स्टॉक परफॉरमेंस पर पड़ सकता है। इन्वेस्टर्स के लिए इन कंपनियों पर ध्यान रखने और उनके फ्यूचर प्लान के आधार पर इन्फोर्मड डिसिशन लेने का यह एक ज़रूरी समय है। इन कंपनियों के शानदार पर्फॉर्मन्स के कारण शेयर बाजार से इन्वेस्टरों को मिला है शानदार रिटर्न। आइए विस्तार से जानते हैं इन कंपनियों के परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में।

1. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (IREDA)

Waaree-share-price-and-financial-performance

इन कंपनियों के शेयर में जल्द आ सकता है सर्ज नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट और आर्डर के बाद, डिटेल जानें
Source: Pensolar

IREDA के शेयर में हाल ही में 10.19% की ग्रोथ देखी गई है जब कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 29 अगस्त 2024 को होने की अनाउंसमेंट की गई है। इस मीटिंग में कंपनी की फाइनेंसियल पोजीशन को स्ट्रांग करने के गोल से कई ज़रूरी डिसिशन लिए जाएंगे।

इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि बोर्ड FPO, QIP या राइट्स इश्यू के माध्यम से ₹4,500 करोड़ रेज करने को अप्रूवल दे सकत है। यह खबर इन्वेस्टर्स के लिए काफी अच्छी होगी और इससे शेयर में भी सर्ज आने की उम्मीद है। पिछले एक साल में IREDA के शेयर ने 338.17% का शानदार रिटर्न दिया है जिसमें पिछले छह महीनों में ही 56.67% की ग्रोथ हुई है।

2. BEML लिमिटेड

पब्लिक सेक्टर की यूनिट BEML ने मलेशिया की SMH रेल के साथ एक MoU पर साइन किए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत ग्लोबल लेवल पर रेल और मेट्रो रोलिंग स्टॉक बिज़नेस का एक्सपेंशन किया जाएगा। इस पार्टनरशिप के तहत BEML और SMH रेल मलेशिया, साउथ-ईस्ट एशिया और अफ्रीकी बाजारों में मार्केटिंग, सप्लाई और सर्विसेज पर कोलबोरेट करेंगे।

इस कोलबॉरशन से दोनों कंपनियों की मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग और मेंटेनेंस अबिलिटी में ग्रोथ होने की उम्मीद है जिससे उन्हें ग्राहकों की नीड्स को पूरा करने वाले प्रोडक्ट्स ऑफर करने में मदद मिलेगी। MoU के बाद, BEML के शेयर में 2.15% का इंक्रीमेंट हुआ जो इस सहयोग के प्रति इन्वेस्टरों की पॉजिटिव रिस्पांस को दर्शाता है।

3. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

हाल ही में RVNL ने धया माजू इंफ्रास्ट्रक्चर (एशिया) Sdn बरहाद (DMIA) के साथ MoU किया है। इस MoU के तहत आसियान देशों और अन्य बाजारों में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस प्रोजेक्ट्स पर ककोलेबोरेट किया जाएगा। इससे मलेशिया में रेलवे कोच और अन्य रेलवे प्रोडक्ट्स के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग बेस सेटअप किया जाएगा।

पिछले महीने RVNL के शेयरों में 10% का डिक्लाइन आया था। लेकिन इस MoU से रिलेटेड पोसिटिटिवे डेवेलपमेंट आने वाले समय में शेयर में सर्ज ला सकते हैं। इसके अलावा, RVNL की मौजूदा ऑर्डर बुक ₹83,221 करोड़ की है जो कंपनी को अगले चार साल के लिए स्ट्रांग बिज़नेस विज़िबिलिटी ऑफर करती है।

यह भी देखिए: जानिए Inox Wind और Suzlon में से कोनसे ग्रीन एनर्जी कंपनी दे सकती है बढ़िया रिटर्न

1 thought on “नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट और आर्डर के बाद इन कंपनियों के शेयर में जल्द आ सकता है सर्ज”

Leave a Comment