अब आप भी लगवा सकते हैं सबसे सस्ता 4kW Solar सिस्टम, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

सबसे किफायती 4kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर का डेली पावर कंसम्पशन 20 यूनिट के आस-पास है तो आपके लिए एक 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम सूटेबल रहेगा। एक 4kW का सोलर सिस्टम लगाना काफी महंगा हो सकता है क्योंकि इसके लिए एक 4kVA का इन्वर्टर अवेलेबल नहीं है तो आपको 5kVA लोड कैपेसिटी वाले इन्वर्टर और चार बैटरी की ज़रूरत होगी जिससे सिस्टम की ओवरआल कॉस्ट काफी हद तक बढ़ जाती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक 4kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।

किफ़ायती 4kW सोलर सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट

सोलर पैनल

Bondada-engineering-limited-has-gained-a-big-order-from-maharashtra-government-under-the-pm-kusum-yojna-scheme

अब लगाएं सबसे किफायती 4kW सोलर सिस्टम और पूरा करें अपनी सभी बिजली की ज़रूरतों का, डिटेल्स जानें
Source: Iberdrola

इस सोलर सिस्टम के लिए आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। यह सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी के पैनल होते हैं और अपनी कम कीमत की वजह से सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले पैनलों में से एक हैं। यह पैनल कम एफिसिनेकी ऑफर करते हैं और किफायती भी होते हैं। आज बाजार में पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत ₹25 से ₹30/ वाट तक हो सकती है। अगर आप किसी अच्छे ब्रांड का पैनल लेते हैं तो 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सेटअप की कीमत आपको लगभग ₹1,12,000 तक पड़ सकती है।

इस 4kW सोलर सिस्टम के लिए आपको 12 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कनेक्ट करने होंगे। अगर आपके पास लिमिट जगह है तो आप मेहेंगे मोनो PERC टेक्नोलॉजी वाले 8 पैनल का उपयोग भी कर सकते हैं जो ज़्यादा एफिसिएंसी ऑफर करते हैं। मोनो PERC टेक्नोलॉजी के साथ आप 500-वाट का सोलर पैनल भी ले सकते हैं जिससे आप कम जगह में बड़ा सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,30,000 पड़ सकती है।

5kVA सोलर इन्वर्टर

इस सोलर सिस्टम के लिए आपको 5kVA इन्वर्टर की ज़रूरत होगी। इस इन्वर्टर को 4 सोलर बैटरी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। आप एक PWM टेक्नोलॉजी इन्वर्टर चुन सकते हैं जो 4kW तक का लोड हैंडल कर सकता है और इसे 5kW तक के सोलर पैनल से कनेक्टकिया जा सकता है। यह इन्वर्टर की कीमत बाजार में लगभग ₹45,000 तक हो सकती है।

सोलर बैटरी

बाजार में कई टाइप की बैटरियाँ अवेलेबल हैं जिनमें से हर एक बैटरी की कीमत अलग-अलग होती है। सबसे किफायती ऑप्शन लीड-एसिड बैटरी का हो सकता है जो बाजार में सबसे सस्ती बैटरी होती है। आप एक 100Ah बैटरी लगा सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 तक होगी, वहीँ आप एक 150Ah बैटरी भी लगा सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹14,000 होगी, वहीँ ज्यादा बैकअप के लिए आप एक 200Ah बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹17,000 तक होगी।

यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत और बढ़िया सब्सिडी के साथ लगवाएं Waaree का 4kW Solar सिस्टम

Leave a Comment