अब सोलर पैनल लगाएं और पाएं शानदार सब्सिडी अपने सिस्टम पर
आज के समय में शहर और गाँव दोनों ही तरह के घरों में बिजली बिल बचाने के लिए सोलर सिस्टम लगवाना एक अच्छा सलूशन बांके उभरा है। सरकार नागरिकों को सोलर एनर्जी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी के माध्यम से सहायता भी दे रही है। उदाहरण के लिए अगर आप घर पर एक 4kW का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको राज्य सरकार की ओर से ₹60,000 की सब्सिडी मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक 4kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर कैसे आप भी सब्सिडी पा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं मुफ्त बिजली का।
सोलर पैनल इंस्टालेशन के लिए सरकारी सब्सिडी के बारे में जानें
सोलर सिस्टम पर सब्सिडी उन राज्यों के निवासियों को मिलती है जहाँ राज्य सब्सिडी योजना पहले से ही लागू है। अगर आपका राज्य यह सोलर सब्सिडी देता है तो आप अपने बिजली खर्च को कम करने के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं। सोलर सिस्टम न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद हैं बल्कि पर्यावरण के लिए भी बढ़िया हैं। इसलिए अगर आप सोलर सिस्टम लगवाने पर विचार कर रहे हैं तो सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
4 kW सोलर सिस्टम की कीमत और लाभ जानें
4 kW सोलर सिस्टम उन घरों के लिए सूटेबल है जिनकी डेली पावर कंसम्पशन लगभग 20 यूनिट है। जिन घरों में रोजाना 10 से 15 यूनिट बिजली की खपत होती है उनके लिए 3 kW का सिस्टम ज़्यादा सूटेबल हो सकता है। एक 4 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनलों की कीमत लगभग ₹1,15,000 तक आएगी। इसके लिए आपको एक सोलर इन्वर्टर और एक सोलर बैटरी की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 और ₹30,000 होगी। अगर आप Exide कंपनी का 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो इस सिस्टम की कीमत लगभग ₹1,65,000 तक आती है।
सोलर सब्सिडी के लिए ऐसे करें अप्लाई
सब्सिडी योजना, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में डिटेल्ड जानकारी के लिए अपने राज्य की सरकारी वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद http://pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्टर करें। इसके बाद अपना राज्य और बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (DISCOM) चूस करें। फिर अपना बिजली कंस्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी प्रोवाइड करें। इसके बाद अपना कंस्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें और रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के लिए अप्लाई करने के लिए फ़ॉर्म फिल करें।
फिर अपने DISCOM से अप्रूवल की प्रतीक्षा करें और एक बार अप्रूवल मिलने के बाद रेजिस्टर्ड वेंडर के साथ सोलर पैनल इंस्टॉल करें। इंस्टालेशन के बाद नेट मीटरिंग के लिए अप्लाई करें। फिर DISCOM द्वारा इंस्टॉलेशन और इंस्पेक्शन के बाद कमीशनिंग सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाएगा। इसके बाद 30 दिनों के भीतर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स और एक कैंसिल चेक प्रदान करें।
यह भी देखिए: PM सोलर योजना से मिलेगी मुफ्त बिजली, जानिए इंस्टालेशन कॉस्ट और सब्सिडी
1 thought on “अब ये Solar Panel लगवाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, जानिए इतनी आकर्षक कीमत”