सबसे अफोर्डेबल सोलर AC लगाएं और करें बिजली में बचत
बढ़ती गर्मी के कारण बिजली के बिलों में भी महंगाई लेकर आती है, खासकर उन घरों में जो रूम हीटर, गीजर और एयर कंडीशनर जैसे हाई-वोल्टेज वाले एप्लायंस बिजली से चलते हों। इसका सलूशन एक सोलर एयर कंडीशनर लगाकर पाया जा सकता है। एक सोलर AC की मदद से आप आसानी से अपने भारी बिजली के बिलों से बच सकते हैं और वहीँ क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी पर अपने एयर कंडीशनर को चलकर पर्यावरण को भी हार्मफुल गैसों से बचाते हैं।
सोलर एयर कंडीशनर एक ऐसा डिवाइस है जो आपके रूम को ठंडा करने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग करता है जो इसे कन्वेंशनल एयर कंडीशनर की तुलना में काफी एफ्फिसिएक् और किफ़ायती ऑप्शन बनाता है। सोलर एसी सिस्टम के मे मेन कॉम्पोनेन्ट में सोलर पैनल और AC यूनिट शामिल हैं जो सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट करते हैं। ये बिना ग्रिड पावर पर निर्भर हुए आपके घर को ठंडा रख सकता है और कई सालों तक मुफ्त बिजली पर चल सकता है।
सोलर AC
सोलर AC काम करने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग करते हैं जिससे ग्रिड पावर पर निर्भरता कम हो जाती है। रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करके ये एयर कंडीशनर बिजली के बिलों में काफी कमी लाने में मदद करते हैं। सोलर एसी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में भी मदद करते हैं और प्रदूषण भी नहीं फैलाते हैं जिससे ये पर्यावरण के लिए सबसे बढ़िया वोकलप बन जाते हैं।
अगर आप भी एक सोलर एसी खरीदना चाहते हैं तो ये जान लें की उनकी कीमत उनकी कैपेसिटी, सोलर पैनल की कैपेसिटी, बैटरी की कैपेसिटी और इंस्टॉलेशन चार्जेज के आधार पर अलग-अलग होती है। जैसे 1 टन कैपेसिटी के लिए एक सोलर एयर कंडीशनर की कीमत ₹40,000 से ₹50,000 होगी। वहीँ 1.5 टन कैपेसिटी के लिए उनकी कीमत ₹50,000 से ₹60,000 और 2 टन कैपेसिटी के लिए उनकी कीमत ₹60,000 से ₹70,000 तक हो सकती है।
सोलर AC उपयोग करने के बेनिफिट्स
सोलर एसी ग्रिड बिजली पर निर्भर नहीं होते हैं जिससे बिजली का बिल काफी कम हो जाता है। इनमे कम वर्किंग पार्ट्स होते हैं जिससे मेंटेनेंस की कॉस्ट काफी कम होती है और रिपेयर की ज़रूरत भी कम हो जाती है। भारत सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है जिससे सोलर एसी को इंस्टॉल करना और भी ज़्यादा किफ़ायती हो जाता हैं। हाल ही में लॉन्च हुई पीएम सूर्याघर योजना 1 से 3 किलोवाट सिस्टम के लिए सब्सिडी प्रदान करती है जिसे सोलर एयर कंडीशनर इंस्टॉलेशन करके कम कीमत पर लगाया जा सकता है।
सोलर एसी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
अपने घर के साइज के आधार पर सोलर AC की कैपेसिटी चुनें क्यूंकि बड़े घरों में ज़्यादा कैपेसिटी वाले एसी की ज़रूरत होती है। अपनी कूलिंग नीड्स को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता वाले हाई क्वालिटी वाले सोलर पैनल में इन्वेस्ट करें। लंबे समय तक चलने वाले परफॉरमेंस के लिए अच्छी कैपेसिटी और ड्यूरेबल बैटरी चुनें। अपने सोलर एसी सिस्टम की प्रॉपर इंस्टालेशन और पीतिमल परफॉरमेंस डिलीवर के लिए एक योग्य और अनुभवी इंस्टॉलर को काम पर रखें।
यह भी देखिए: मात्र ₹34999 में लगवाएँ 1.5 टन का स्प्लिट AC और पाएं गर्मी से राहत