अब लगवाएं सबसे बढ़िया Havells 2kW Solar इस कीमत पर, मिलेगी इतनी भारी सब्सिडी

Havells 2kW सोलर सिस्टम

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट बनाने वाली सबसे बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपने सोलर सलूशन की एक वाइड सीरीज ऑफर करती है जिसमें सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी शामिल हैं। अगर आपका भी हर दिन का पावर कंसम्पशन 8 से 10 यूनिट के बीच है तो आपको 2kW का सोलर सिस्टम लगाना चाहिए जो आसानी से आपके घर के पावर लोड को हैंडल कर सकेगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Havells 2kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के बारे में और इसे लगाने में कितना खर्चा आता है।

Havells 2kW सोलर सिस्टम के लिए कॉम्पोनेन्ट

सोलर पैनल

kolkata-to-have-2-3-mw-solar-power-project-installed

अपने 2 किलोवाट सिस्टम के लिए आप दो टाइप के सोलर पैनल लगा सकते हैं – पोलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनल होते हैं और कॉस्ट-इफेक्टिव होते हैं और अच्छी एफिशिएंसी के साथ बढ़िया परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं। इन पैनलों की कीमत लगभग ₹70,000 है। वहीँ मोनो PERC पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में ज्यादा एफ्फिसिएंट ये कम रोशनी की स्थिति में भी बिजली का प्रोडक्शन कर सकते हैं और ज्यादा महंगे होते हैं। मोनो PERC पैनल की कीमत लगभग ₹85,000 है।

सोलर इन्वर्टर

हैवेल्स 2kW सोलर इन्वर्टर में MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी शामिल है जो बढ़िया पावर यूसेज के लिए सूटेबल है। यह 2kVA तक के लोड को सपोर्ट करता है और 1980 वाट तक के सोलर पैनल से कनेक्ट हो सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹25,000 है जिस पर हैवेल्स 2 साल की वारंटी प्रोवाइड करता है।

सोलर बैटरी

अब लगवाएं सबसे बढ़िया Havells 2kW सोलर सिस्टम इस कीमत पर, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Havells India

हैवेल्स सोलर बैटरी की कई कैपेसिटी ऑफर करता है। अपनी बैकअप पावर ज़रूरतों के आधार पर आप 100Ah, 150Ah और 200Ah बैटरी में से चुन सकते हैं।

  • 100 Ah बैटरी: ₹10,000
  • 150 Ah बैटरी: ₹15,000
  • 200 Ah बैटरी: ₹20,000

एडिशनल इंस्टालेशन कॉस्ट

इंस्टॉलेशन में अन्य शामिल हैं माउंटिंग स्टैंड, वायरिंग, ACDB (अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) और DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) जैसे कॉम्पोनेन्ट जिनकी कीमत लगभग ₹10,000 तक हो सकती है। यह लोकेशन और स्पेसिफिक इंस्टालेशन आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

Havells 2kW की टोटल कॉस्ट

Solar-panel-installation
Source: Magicbricks
पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलमोनो PERC पैनल
सोलर पैनल₹70,000₹85,000
सोलर इन्वर्टर₹25,000₹25,000
सोलर बैटरी2 x 100Ah – ₹20,0002 x 150Ah – ₹30,000
एडिशनल कॉस्ट₹10,000₹10,000
टोटल कॉस्ट₹1,25,000₹1,50,000

यह भी देखिए: 3kW Solar कितना लोड उठा सकता है? इस Solar की कीमत और सब्सिडी की पूरी जानकारी

1 thought on “अब लगवाएं सबसे बढ़िया Havells 2kW Solar इस कीमत पर, मिलेगी इतनी भारी सब्सिडी”

Leave a Comment