Eapro 5kW सोलर सिस्टम
Eapro सोलर भारत की सबसे बड़ी सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर में से एक है जिसके प्रोडक्ट भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। यह कंपनी कई रेंज और केटेगरी में अपने सोलर इक्विपमेंट बनाता और बेचता है। अगर आपके भी घर का डेली पावर लोड 25 यूनिट है तो आप भी Eapro का 5kW सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। यह सिस्टम आसानी से आपके घर का लोड हैंडल कर सकता है और आपके सभी इलेक्ट्रिसिटी एप्लायंस ऑपरेट कर सकता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Eapro के 5 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।
सोलर पैनल की कीमत
Eapro अपने सोलर इक्विपमेंट में कई रेंज और टेक्नोलॉजी में सोलर पैनल बनाती है जो अपनी शानदार परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं। इन सोलर पैनलों की एफिशिएंसी 18% है और ये कम धुप में भी शानदार परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। अपने सोलर सिस्टम के लिए आप दो टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल। पॉलीक्रिस्टलाइन कम एफ्फिसिएंट होते हैं और साथ ही कम कीमत पर अवेलेबल होते हैं। वहीँ मोनो PERC सोलर पैनल ज्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं और मेहेंगे होते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों की तुलना में ज्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं।
5 किलोवाट की क्षमता वाले ईएप्रो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹1,40,000 तक हो सकती है। यह सिस्टम 250 वाट के 20 सोलर पैनलों का उपयोग कर सकती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को उनके नीले रंग से पहचाना जा सकता है। वहीँ 5 किलोवाट कैपेसिटी वाले ईएप्रो मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत ₹1,60,000 तक हो सकती है। इन पैनलों से आप लिमिटेड स्पेस में भी शानदार सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं।
सोलर इन्वर्टर की कीमत
ईएप्रो के 5kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में आपको एक सोलर इनवर्टर का उपयोग करना होगा। इन इन्वर्टर पैनलों से प्राप्त डायरेक्ट करंट को अल्टेरनेटिंग करेंट में कन्वर्ट करता है। ईएप्रो अपने सोलर इनवर्टर में PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी ऑफर करता है।
सोलर MPPT-5000VA हाइब्रिड पीसीयू
यह एक आधुनिक सोलर इन्वर्टर है जिसका उपयोग हाइब्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है। यह 5KVA का लोड ऑपरेट करने में सक्षम है और 5000 वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकता है। यह इन्वर्टर MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर से इक्विप्ड है और प्योर साइन वेव आउटपुट ऑफर करता है। इसकी नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 96V है, जिसे कनेक्ट के लिए 8 बैटरियों की आवश्यकता होती है। इस सोलर इन्वर्टर की एस्टिमेटेड कॉस्ट लगभग ₹60,000 है और 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
Eapro सोलर-5K5 हाइब्रिड इन्वर्टर/पीसीयू
यह सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। यह 70A/48V या 50A/96V सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ अवेलेबल है। इसकी नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 48V है और इसे 4 सोलर बैटरी से कनेक्ट किया जा सकता है। और 96V इन्वर्टर के लिए 8 बैटरियों का उपयोग किया जा सकता है। यह आसानी से 5kVA का लोड ऑपरेट कर सकता है और इसमें आप 6400 वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते है। इस इन्वर्टर को UPS मोड या नार्मल मोड में ऑपरेट किया जा सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत 70A/48V वर्शन के लिए लगभग ₹40,000 और 50A/96V वर्शन के लिए ₹50,000 है और Eapro 2 साल की वारंटी ऑफर करता है।
सोलर बैटरी की कीमत और एडिशनल एक्सपेंस
अपने सोलर सिस्टम में आप सोलर बैटरियों का उपयोग कर सकते हैं एडिशनल बैकअप के लिए। इस 5kW सोलर सिस्टम में आप Eapro की सोलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।
- Eapro की 100Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹9,000 है
- Eapro की 150Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹13,000 है
- Eapro की 170Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹16,000 है
सोलर बैटरी के अलावा सोलर सिस्टम में सेफ्टी प्रोवाइड करने के लिए एडिशनल इक्विपमेंट की नीड होती है। इनमें पैनल स्टैंड, एसीडीबी/डीसीडीबी बॉक्स और सोलर सिस्टम को जोड़ने के लिए कई टाइप और साइज के वायर शामिल हैं। यह सिस्टम इंस्टॉल करने में एडिशनल एक्सपेंस में इंस्टालेशन प्रोसेस में शामिल टेक्नीशन को चार्ज शामिल है। ये एडिशनल एक्सपेंस 5 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए ₹30,000 तक हो सकता हैं।
टोटल कॉस्ट
पैनल टाइप | पॉलीक्रिस्टलाइन | मोनो PERC |
सोलर पैनल | ₹1,40,000 | ₹1,60,000 |
सोलर PCU | ₹40,000 | ₹60,000 |
सोलर बैटरी | 100Ah x 4 – ₹36,000 | 150Ah x 8 – ₹1,08,000 |
एडिशनल एक्सपेंस | ₹30,000 | ₹30,000 |
टोटल कॉस्ट | ₹2,46,000 | ₹3,58,000 |
यह भी देखिए: अब लगवाएं भारत का सबसे बढ़िया Havells 8kW सोलर सिस्टम, जानिए पूरा इंस्टालेशन कॉस्ट
1 thought on “अब लगवाएं Eapro 5kW सोलर सिस्टम और पाएं 30 साल तक मुफ्त बिजली”