अब लगवाएं सबसे बढ़िया सोलर इतनी किफायती कीमत पर, मिलेगी सब्सिडी व साथ में डिस्काउंट

अब लगवाएं सबसे बेस्ट सोलर पैनल

बढ़ती बिजली के दामों के लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं और इन्ही के चलते सोलर एनर्जी का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है। आज के समय में सोलर एनर्जी के उपयोग को लेकर सोलर पैनल सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। इनसे काफी लाभ मिलते हैं जैसे पर्यावरण को बिना नुक्सान पहुँचाए बिजली पैदा करते हैं और आपके बिजली के बिलों को काफी कम करते हैं। भारत सरकार भी इसी इनिशिएटिव को आगे बढ़ाने के लिए नई सोलर योजना की शुरुआत करी है जिससे देश के हर नागरिक को सोलर पैनल लगवाने में आसानी हो।

सरकार सोलर पैनल इंस्टालेशन के लिए सब्सिडी ऑफर कर रही है जिससे इनपर लगने वाली इनिशियल इन्वेस्टमेंट काफी कम हो जाती है। सोलर एनर्जी के उपयोग से आप आसानी से अपने बिजली का बिल काफी कम हो जाता है और यह एक सस्ता और लॉन्ग-टर्म बेनिफिट देने का तरीका है 30 सालों तक। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही सोलर पैनल के बारे में बात करेंगे जिसे आप आसानी से इंस्टॉल करके अपने बिजली का लोड हैंडल कर सकते हैं।

सोलर पैनल करते हैं शानदार बिजली की बचत

अब लगवाएं सबसे बेस्ट सोलर पैनल किफायती कीमत पर, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Amo Energy Solutions

सही सोलर पैनल चुनने में दिन के दौरान आपके एप्लायंस की पावर कंसम्पशन को जान लेना शामिल है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 200 वॉट की कंसम्पशन करने वाले 2 कूलर, 100 वॉट की कोन्सुम्प्शन करने वाली 10 LED लाइटें, 50 वॉट की कंसम्पशन करने वाला 1 LED टीवी और 210 वॉट की कंसम्पशन करने वाले 3 सीलिंग पंखे हैं, तो आपका टोटल डेली कंसम्पशन कुल 560 वॉट होगा।

इसके आधार पर आपको 875 वॉट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी और इस जानकारी से आप सबसे बेस्ट सोलर पैनल कंपनी का सिलेक्शन कर सकते हैं। जब आप 875-वाट पैनल खरीदने जा रहे हों तो बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, आपको 1-किलोवाट सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर विचार करना चाहिए। इससे आपके बिजली के उपयोग को बैलेंस करने और सोलर सिस्टम के इंस्टॉल को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ल्यूमिनस के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

अब लगवाएं सबसे बेस्ट सोलर पैनल किफायती कीमत पर, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: IndiaMart

जब किसी पॉपुलर कंपनी से सबसे बेस्ट सोलर पैनल चुनने की बात आती है तो ल्यूमिनस सोलर सिस्टम एक अच्छा ऑप्शन के रूप में सामने आता है। ल्यूमिनस 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत ₹53,578 है। इस सिस्टम को खरीदने के बाद आप 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त कर सकते हैं क्यूंकि कम्पनी इसमें 20 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करती है।

इससे आपको अपने एनर्जी एक्सपेंडिचर को बचाने और अपने घरेलू बजट को मैनेज करने में मदद मिलेगी। साथ ही सोलर पैनल लगवाने के बाद अब आपको बिजली बिल की भी चिंता नहीं रहेगी और उससे काफी राहत मिलेगी। सोलर पैनल लगाने के लिए आपको केवल एक बार इन्वेस्ट करना होगा। साथ ही सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के बाद आपकी इनिशियल कॉस्ट भी काफी कम हो जाएगी।

यह भी देखिए: अब 1kW सोलर लगेगा इतनी सस्ती कीमत और EMI प्लान के साथ, मिलेगी भारी सब्सिडी

2 thoughts on “अब लगवाएं सबसे बढ़िया सोलर इतनी किफायती कीमत पर, मिलेगी सब्सिडी व साथ में डिस्काउंट”

Leave a comment