अब गर्मी से छुटकारा पाएं अपने घर पर Solar A/C इंस्टॉल करके
गर्मियों में एसी चलाने से बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है जिससे इन खर्चों को कैसे मैनेज किया जाए इस पर तनाव होता है। इस समस्या का सलूशन सोलर AC में है जो आपको उच्च बिजली बिलों से मुक्ति दिला सकता है। बाजार में कई कंपनियाँ सोलर एसी बेचती हैं जो बिजली की कॉस्ट को बचाते हैं और पावर कट के दौरान भी चलते रहते हैं जिससे चिलचिलाती गर्मी में राहत मिलती है। आइए इस सोलर AC के बारे में और जानते हैं।
सोलर AC के बारे जानें
सोलर AC ऐसा एयर कंडीशनर है जो सोलर एनर्जी का उपयोग करके बिजली जनरेट करता है। इसे चलाने के लिए किसी ट्रेडिशनल बिजली की आवश्यकता नहीं होती है। ये एसी रेगुलर एयर कंडीशनर की तरह ही 1 टन, 1.5 टन और 2 टन कैपेसिटी में उपलब्ध हैं। सोलर AC से बिजली का बिल शून्य हो जाता है जिससे हाई यूटिलिटी कॉस्ट की चिंता ख़तम हो जाती है। सोलर AC की कीमत सामान्य एसी से ज्यादा होती है लेकिन यह लंबे समय में लाभ प्रदान करते है। सोलर एयर कंडीशनर को फोटोवोल्टिक एयर कंडीशनर के नाम से भी जाना जाता है।
एक सोलर AC को चलाने के लिए आपको सोलर पैनल की ज़रुरत होगी जिसकी कैपेसिटी आपके एयर कंडीशनर की कैपेसिटी पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए, अगर आप 1 टन का एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो इसके लिए 1000 वॉट के सोलर पैनल की नीड होगी। ये सोलर पैनल आपके घर के पावर सॉकेट से जुड़े होते हैं। पैनल सूरज की रोशनी का उपयोग करके चार्ज होते हैं और बिजली पैदा करते हैं। अगर एक्स्ट्रा बिजली का प्रोडक्शन होता है तो आप इसे नेट मीटर का उपयोग करके ग्रिड में वापस भेज सकते हैं जिससे आप सरप्लस बिजली सरकार को बेच सकते हैं।
अब Solar AC के होगी बिजली की बिलों में काफी बचत
घरों में एयर कंडीशनर सबसे ज़्यादा बिजली कंस्यूम करने वाले एप्लायंस में से एक है जिसकी वजह से बिजली का बिल काफ़ी ज़्यादा आता है। अगर AC पूरे दिन या रात भर चलता है तो यह लगभग 10-12 यूनिट बिजली कंस्यूम कर सकता है। अगर आपके एरिया में बिजली की कीमत ₹7 प्रति यूनिट है तो रोज़ाना बिजली का बिल ₹70 से ₹80 तक हो सकता है। इसका मतलब है कि महीने का बिल ₹2200 से ₹3000 तक आ सकता है। सोलर AC का इस्तेमाल करके आप बिजली के इन खर्चों को काफ़ी हद तक कम कर सकते हैं।
सोलर AC की कीमत जानिए
बाजार में कई ब्रांड अलग-अलग कीमतों पर सोलर एसी बेचते हैं। सोलर एसी की कीमत ₹40,000 से ₹2,00,000 तक होती है। इस AC के साथ सोलर पैनल और इंस्टॉलेशन किट भी दिया जाता है। सोलर पैनल सहित 1.5 टन के सोलर एसी की कीमत लगभग ₹1.20 लाख तक हो सकती है।
यह भी देखिए: ज़रूर जान लें Solar Panel को चोरी होने से बचाने के 5 तरीके
1 thought on “अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा इस कंपनी का Solar A/C, जानिए सब्सिडी व कीमत”