हैवेल्स 8kW सोलर सिस्टम
सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करते हैं। आजकल, ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर सिस्टम का ऑप्शन चुन रहे हैं। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के कई बेनिफिट हैं, जिनमें से सबसे इम्पोर्टेन्ट है किसी भी प्रकार का पोलुशन पैदा किए बिना एनवायरनमेंट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिसिटी प्रोडूस करना, और सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने से सिटीजन्स को उनके इलेक्ट्रिसिटी बिलों पर डिस्काउंट मिलता है। हम इस आर्टिकल में हैवेल्स 8kW सोलर सिस्टम के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसमें कितना खर्चा आता है।
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड भारत में एक वेल-नोन इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में बिज़नेस ऑपरेट करती है। हैवेल्स 8kW सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में आने वाले कॉस्ट की जानकारी आप इस आर्टिकल से ले सकते हैं। 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन 25 से 35 यूनिट बिजली प्रोडूस करता है। इस सिस्टम को इंस्टॉल करके आप अपने घर के सभी एप्लायंस को ऑपरेट कर सकते हैं।
हैवेल्स 8kW सोलर पैनल
हैवेल्स के 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी के साथ-साथ कुछ अन्य कॉम्पोनेन्ट का भी यूज़ किया जाता है। इसलिए, इन सभी कॉम्पोनेन्ट की कीमतों के आधार पर एक कम्पलीट सोलर सिस्टम की कॉस्ट निर्धारित की जा सकती है। उपयोग किए जाने वाले सोलर इक्विपमेंट के टाइप सोलर सिस्टम की कॉस्ट में डिक्रीस या इनक्रीस हो सकती है। सही सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने से पहले सही रेटिंग वाले सोलर इक्विपमेंट का उपयोग करना एसेंशियल है।
हैवेल्स 8kW सोलर इनवर्टर की कॉस्ट
हैवेल्स दो टेक्नोलॉजी के साथ सोलर इनवर्टर बनाती है और उन्हें कई सीरीज के साथ बाजार में लॉन्च किए है। हैवेल्स के सोलर इनवर्टर में PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी हैं। 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में हम हैवेल्स के 10 kVA हैवेल्स सोलर PCU सोलर इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं। यह एक हाई एफिशिएंसी वाला MTTP टेक्नोलॉजी वाला सोलर इन्वर्टर है जो 10 kVA तक लोड ऑपरेट करने में केपेबल है। इस इन्वर्टर से 9900 Watt तक के सोलर पैनल कनेक्ट किए जा सकते हैं।
यह इन्वर्टर 50 एम्पीयर रेटेड सौर चार्ज कंट्रोलर से इक्विप है। यह प्योर साइन वेव आउटपुट ऑफर करता है। इस इन्वर्टर की करंट प्राइस लगभग ₹1,50,000 है। यह एक ऑफ-ग्रिड PCU (पावर कंट्रोल यूनिट) है। मनुफैक्टर ब्रांड कंस्यूमर को 2 साल की वारंटी भी ऑफर करता है। इस इन्वर्टर की बैटरी वोल्टेज 120V है और इससे 10 बैटरी तक कनेक्ट की जा सकती हैं।
हैवेल्स 8kW सोलर पैनल की कॉस्ट
हैवेल्स के 8 किलोवाट सोलर सिस्टम में, पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनो PERC सोलर पैनलों का उपयोग किया जा सकता है, यह उस लोकेशन पर निर्भर करता है जहां सोलर सिस्टम इंस्टॉल की जा रही है। लोकेशन की स्पेसिफिक नीड्स के अनुसार सोलर पैनलों का सिलेक्शन किया जा सकता है। सोलर पैनल सोलर सिस्टम के सबसे इम्पोर्टेन्ट कम्पोनेंट हैं और 8 किलोवाट सोलर पैनलों की प्राइस इस प्रकार है:
- 8 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹3,00,000 है।
- 8 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹3,80,000 है।
हैवेल्स सोलर बैटरी की कॉस्ट
सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों द्वारा जनरेटेड इलेक्ट्रिसिटी को स्ट्रोब करने के लिए बैटरियों का उपयोग किया जाता है। यूजर अपनी नीड्स के अनुसार सोलर बैटरी की एप्रोप्रियेट रेटिंग और कैपेसिटी को सेलेक्ट कर सकते हैं। हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमतें इस प्रकार हैं:
- 100Ah हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹10,000 है।
- 150Ah हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है।
- 200Ah हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग ₹20,000 है।
एडिशनल कॉस्ट
मुख्य कम्पोनेंट के अलावा किसी भी सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन में स्माल एक्सेसरीज, इक्विपमेंट और इंस्टालेशन सर्विस के लिए एडिशनल कॉस्ट आती है। माउंटिंग स्टैंड का उपयोग सोलर पैनल को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जाता है। सोलर सिस्टम को कनेक्ट करने के लिए केबल का उपयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम की एफिशिएंसी के लिए ACDB (अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) और DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) का यूज़ किया जाता है। इस प्रकार, कम्पलीट इंस्टालेशन में ऐसे एडिशनल एक्सपेंस की टोटल कॉस्ट ₹40,000 से ₹50,000 तक हो सकती है।
टोटल कॉस्ट
सोलर पैनल | पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 3,00,000 रुपए | मोनो PERC सोलर पैनल- 3,80,000 रुपए |
सोलर इंवर्टर | 10 KVA Havells Solar PCU- 1,50,000 रुपए | 10 KVA Havells Solar PCU- 1,50,000 रुपए |
सोलर बैटरी | 100 Ah (x10)- 1,00,000 रुपए | 150 Ah (x10)- 1,50,000 रुपए |
अन्य खर्च | 40,000 रुपए | 50,000 रुपए |
कुल खर्च | 5,90,000 रुपए | 7,20,000 रुपए |
यह भी देखिए: अब केवल ₹25/वाट खर्च पर मिलेगा Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल, जानिए पूरी डिटेल
1 thought on “हैवेल्स 8kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? पूरी डिटेल्स जानिए”