भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियां
एनर्जी सेक्टर में बढ़ती डिमांड के कारण सोलर एनर्जी स्टॉक में काफी तेज़ी से ग्रोथ हो रही है। अगर आप भी सोलर एनर्जी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इन कंपनियों के स्टॉक पर आपको नज़र रखनी चाहिए जिससे यह आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में और डायवर्सिफिकेशन होगा और ग्रीन एनर्जी की ग्रोथ से आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे देश की टॉप ग्रीन एनर्जी कंपनियों के बारे में और जानेंगे इनके स्टॉक परफॉरमेंस के बारे में।
भारत की टॉप 5 ग्रीन एनर्जी के स्टॉक
1. सुराना सोलर
सुराना सोलर भारत की एक और प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनी है जिसके सोलर स्टॉक ने हाल के साल में काफी ग्रोथ दिखाई है। पिछले एक साल में कंपनी के सोलर शेयरों में करीब 79.86% का इंक्रीमेंट हुआ है। आज के समय में इसका शेयर मूल्य लगभग ₹38.50 है। जो लोग हाई रिटर्न वाले किफायती सोलर एनर्जी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उनके लिए सुराना सोलर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
2. ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड
ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड भारत की लीडिंग एनर्जी कंपनियों में से एक है। हाल ही में कंपनी का शेयर प्राइस लगभग ₹21.06 तक बढ़ गया है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 107.98% का रिटर्न दिया है जो इसे इन्वेस्टरों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाता है।
3. रतनइंडिया एंटरप्राइजेज
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज ने पिछले एक साल में काफी अच्छा परफॉर्म किया है जिसके शेयरों में 97.46% की ग्रोथ हुई है। इसके अलावा सिर्फ़ एक महीने के अंदर शेयर की कीमत में 11.82% की ग्रोथ हुई है। पिछले मंगलवार को कंपनी के शेयरों में सर्ज आया है जिससे इसकी कीमत लगभग ₹81.30 हो गई है। अपने नए आर्डर और स्ट्रांग फाइनेंसियल की वजह से यह एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है इन्वेस्टमेंट के लिए।
4. जयप्रकाश पावर वेंचर्स
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ने भी अपने शेयर प्राइस में इंक्रीमेंट देखा है जिसने इन्वेस्टरों को पिछले एक साल में 213% रिटर्न दिया है। कंपनी का आज के समय में मार्केट कैप लगभग ₹13.68k करोड़ है और इसका शेयर प्राइस ₹19.81 है। अपने बढ़िया परफॉरमेंस की वजह से यह कंपनी एक अच्छी इन्वेस्टमेंट का अवसर ऑफर करती है।
5. सुजलॉन एनर्जी
सुजलॉन एनर्जी एनर्जी सेक्टर में एक रेप्यूटेड कंपनी है जो विंड टर्बाइन, ब्लेड, मास्ट्स और अन्य रिलेटेड इक्विपमेंट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस में शामिल है। अगर आप सोलर एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सुजलॉन एनर्जी एक स्ट्रांग ऑप्शन है क्योंकि इसके सोलर शेयरों में पिछले एक साल में लगभग 79.86% की ग्रोथ देखी गई है। आज के समय में कंपनी के शेयर की कीमत लगभग ₹38.50 है।
यह भी देखिए: भारत की टॉप नुक्लेअर एनर्जी कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस और फाइनेंसियल के बारे में जानें
1 thought on “Green Energy की टॉप 5 कंपनी जिनके शेयर खरीद आप भी उठा सकते हैं बढ़िया मुनाफा”