Eastman और Exide में से सबसे बढ़िया बैटरी कोनसी है? जानिए पूरी जानकारी व कीमत

Eastman और Exide में से सबसे बेस्ट बैटरी

बढ़ती बिजली की मांग के चलते बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम का इस्तेमाल एक ईको-फ्रेंडली तरीका है। सोलर पैनलों से जनरेट की जाने वाली बिजली को सोलर बैटरी का उपयोग करके स्टोर किया जा सकता है जो सौर पैनलों से जनरेट किये गए डायरेक्ट करंट को स्टोर करती हैं। कई ब्रांड अलग-अलग कैपेसिटी की सोलर बैटरी बनाते हैं। ईस्टमैन और एक्साइड भारत में दो सबसे बड़े सोलर इक्विपमेंट मनुफैक्टर में से एक हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Eastman और Exide दोनों में से सबसे बेस्ट बैटरी किसकी हैं और कोनसी बैटरी खरीद कर आप अपने सोलर सिस्टम में लगा सकते हैं।

सोलर बैटरी के उपयोग को जानें

Havells-solar-battery
Source: Havells India

बाजार में आप अलग-अलग कैपेसिटी में सोलर बैटरी खरीद सकते हैं जो आपकी नीड्स के अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। Eastman और Exide द्वारा बनाई जाने बैटरियों का उपयोग रेगुलर इनवर्टर के साथ-साथ सोलर सिस्टम के साथ भी किया जा सकता है। ये दोनों ब्रांड अपनी रिलायबिलिटी के लिए पॉपुलर हैं और हाई क्वालिटी वाली बैटरी ऑफर करते हैं। यह बैटरी लेद-एसिड बैटरी केमिकल टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हैं और डिस्टिल्ड पानी से भरी होती हैं।

Eastman और Exide की सोलर बैटरी

Eastman-solar-batteries
Source: Amazon

Eastman और Exide सोलर बैटरी का उपयोग सभी घरेलू एप्लायंस को चलाने के लिए किया जा सकता है। इन ब्रांड्स की सोलर बैटरी के फीचर को जांच लेने के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी चुन सकते हैं। आसान सर्विसिंग के लिए आप इन बैटरियों को अपने लोकल बाज़ार में भी खरीद सकते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं पर इसमें सर्विसिंग लेने में मुश्किल आ सकती है।

सोलर बैटरी खरीदने से पहले आपको वारंटी की जांच करनी जरूरी है। ईस्टमैन और एक्साइड दोनों कंपनियों में 150Ah और 200Ah की कैपेसिटी वाली बैटरियां बनाई जाती हैं। दोनों ब्रांड अपनी बैटरियों के लिए वारंटी भी ऑफर करते हैं जिसे आप सबसे बेस्ट वार्रन्टी के अनुसार चुन सकते हैं। आजकल बाजार में 3 साल की वारंटी वाली बैटरियां भी अवेलेबल हैं। ये बैटरियां 1.5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी और बचे हुए समय के लिए रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आती हैं। दोनों ब्रांड आपको को आपकी सोलर बैटरी पर 5 साल की वारंटी के साथ-साथ 5 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी ऑफर करते हैं।

सोलर बैटरी कैपेसिटी और रेटिंग

आपकी सोलर बैटरी की कपसिटी को अपनी बिजली की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। ईस्टमैन और एक्साइड 100Ah, 150Ah और 200Ah की कैपेसिटी वाली बैटरी ऑफर करते हैं। आप अपनी नीड्स के आधार पर इन ऑप्शन में से चुन सकते हैं। 150Ah बैटरी 5 साल की वारंटी के साथ आती है, जबकि 200Ah पर 3 साल की वारंटी मिलती है। अगर आपको बिजली की ज्यादा नीड है तो आप 200Ah की बैटरी का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह सोलर बैटरियां C10 और C20 रेटिंग में भी अवेलेबल हैं जिसमे C10 बैटरियां आमतौर पर सोलर सिस्टम में उपयोग की जाती हैं।

Eastman सोलर बैटरी

Eastman लॉन्ग ट्यूबलर बैटरियां बनाता है जो मार्केट में बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती हैं। इन सोलर बैटरी का उपयोग कई पर्पस के लिए किया जाता है और इनमें हाई सरफेस कार्बन, माइक्रोपोरस वोवन गौंटलेट, स्पेशल ग्रेड PE सेपरेटर और एडवांस्ड पेस्ट फॉर्मूलेशन जैसे फीचर्स ऑफर करती है। कार्बन की उपस्थिति उनके हाई परफॉरमेंस डिलीवर करने में सक्षम बनाती है। ईस्टमैन द्वारा बनाई गई बैटरियां एक घर की सभी पावर नीड्स को पूरा कर सकती हैं।

Exide सोलर बैटरी

Exide-solar-battery
Source: Om Electronics

Exide भी भारत के लीडिंग बैटरी मनुफैक्टर में से एक है और ये भी लॉन्ग तुबुलर बैटरी बनाता है सोलर सिस्टम के लिए। इन बैटरी को बहुत कम मेंटेनेंस की ज़रुरत होती है। यह फ्लूडेड और जेल तुबुलर बैटरी ऑफर करता है और अपनी रिलायबिलिटी के लिए जाती है। Exide कंपनी की बैटरी इन-हाउस ऑक्साइड फार्मूलेशन का इस्तेमाल करती हैं और हाई प्रेशर कास्टिंग से बनायीं जाती है HADI मशीन के अंदर। यह बैटरी हर दिन की चार्ज और डिस्चार्ज साइकिल के लिए डिज़ाइन की गयी हैं जिनमे आप C10 बैटरियों की रेंज में से चुन सकते हैं।

यह भी देखिए: भारत का सबसे प्रीमियम व सस्ता 1kW सोलर सिस्टम, जानिए कीमत

1 thought on “Eastman और Exide में से सबसे बढ़िया बैटरी कोनसी है? जानिए पूरी जानकारी व कीमत”

Leave a comment