अब सोलर से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार, मुफ्त में लें दोनों चीज़ों का आनंद

अब सोलर पैनल से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार को

बिजली की बढ़ती डिमांड के चलते कई लोग सोलर एनर्जी पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसी शिफ्ट में कई लोग ऐसे भी हैं जो बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी खरीद रहे हैं। हाल के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम कीमत पर ज्यादा रेंज ऑफर करती हैं और एक क्लीन और बिना प्रदूषण किए मोबिलिटी ऑफर करती हैं। इस प्रोसेस को और भी क्लीन बनाने के लिए कई लोग अपने घरों में सोलर पैनल के ज़रिए अपनी कारों या इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करते हैं। इससे उनकी गाडी पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से ऑपरेट होती है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की तुलना में। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने में कितने सोलर पैनलों का उपयोग होता है।

कितने सोलर पैनलों की नीड होगी आपकी इलेक्ट्रिक कार के लिए

अब सोलर पैनल से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार को, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Robb Report

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए आवश्यक सोलर पैनलों की संख्या कार की बैटरी कैपेसिटी और सोलर पैनलों की एफिशिएंसी पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए, एक स्टैण्डर्ड टेस्ला मॉडल S के लिए जिसकी बैटरी कैपेसिटी आमतौर पर लगभग 100 kWh है उसे चार्ज करने के लिए लगभग 75 सोलर पैनलों की नीड हो सकती है। इससे हमें यह पता लगता है की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए काफी सोलर पैनलों की नीड होती है।

इस प्रोसेस में एनर्जी लॉस भी होता है क्यूंकि सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गई इलेक्ट्रिसिटी पूरी तरह से कार की बैटरी में नहीं जाती है। सोलर पैनलों में सोलर इन्वर्टर का उपयोग होता है जो DC करंट को AC में कन्वर्ट करके आउटपुट डिवाइस तक पहुंचाते हैं। इससे इलेक्ट्रिसिटी का फ्लो कंट्रोल किया जाता है जिससे कार की बैटरी चार्ज होती है। सिर्फ कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको स्पेसिफिक सोलर पैनल और इन्वर्टर लगाना पड़ेगा जिसे इसी काम के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ऐसे चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार को

अब सोलर पैनल से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार को, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Cleantechnica

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के कई तरीके हैं जो आपको अपनी सुविधा के अनुसार रेटिंग का ऑप्शन देते हैं।

अगर आपके घर में सूटेबल स्पेस है तो आप एक चार्जिंग यूनिट लगा सकते हैं। इससे आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को रात भर चार्ज पर लगा सकते हैं। और अगर आपके ऑफिस में कार को पार्क करने का अच्छा स्पेस है तो आप वहां भी अपनी इलेक्ट्रिक कार चार्ज कर सकते हैं। ज्यादातर शहरों में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन्स होते हैं जहां आप अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं। आप चार्जिंग स्टेशन पर पैसे देकर भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कार पर सोलर पैनल और कितने सोलर पैनल की ज़रुरत होगी

lightyear-0-solar-electric-car-offers-625-km-range
Source: InsideEVs

आप गाड़ी चलाते समय इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए उसके ऊपर सीधे सोलर पैनल नहीं लगा सकते। कार का सरफेस एरिया आम तौर पर व्हीकल को चलाने के लिए सुफ्फिसिएंट पावर आउटपुट ऑफर करने के लिए इनसुफ्फिसिएंट होता है। आप किसी इलेक्ट्रिक कार को अपने घर या किसी अलग स्थान पर चार्जिंग स्टेशन या इन्वर्टर सिस्टम से जोड़कर सोलर पैनलों का उपयोग करके चार्ज कर सकते हैं।

जहाँ तक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए आवश्यक सोलर पैनलों की संख्या की बात है, यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे कि सोलर पैनलों की कैपेसिटी, उनकी एफ्फिसिएंट, कार के बैटरी साइज और अवेलेबल सनलाइट के अमाउंट। आमतौर पर, चार सोलर पैनलों वाला 1-किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम काफी एनर्जी प्रोडूस करता है। लेकिन यह सिस्टम बड़ी कार बैटरी या हाई एनर्जी नीड के लिए आपको ज्यादा पैनल या बड़े सोलर सिस्टम की नीड हो सकती है।

यह भी देखिए: 12kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी डिटेल्स

1 thought on “अब सोलर से चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार, मुफ्त में लें दोनों चीज़ों का आनंद”

Leave a comment