4kW सोलर सिस्टम
सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार काफी प्रयास कर रही है जिसमे नई सोलर योजना उनमे से है। इस पहल के तहत सरकार ने 4kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए ₹60,000 की सब्सिडी ऑफर कर रही है। इससे न केवल सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि समाज के गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को भी लाभ होगा। इन सोलर सिस्टम्स के लिए इस तरह की सब्सिडी बिजली के बढ़ते दामों और उपयोग से जूझ रहे लोगों के लिए राहत होगी। इससे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में सरकार का ये इनिशिएटिव सफल करना है।
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
भारतीय घरों में सोलर एनर्जी का उपयोग बढ़ गया है। गांव हो या शहर, बिजली बिल बचाने के लिए लोग तेजी से सोलर सिस्टम अपना रहे हैं। सरकार भी इस प्रयास को सपोर्ट करने जे उद्देश्य से आपके घर में 4-किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए ₹60,000 की सब्सिडी प्रोवाइड कर रही है।
यह योजना राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं के तहत सब्सिडी के एलिजिबल लोगों के लिए भी अवेलबल है। Exide कंपनी द्वारा पेश किया गया सोलर सिस्टम आपके घर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे इनस्टॉल करके आप न केवल अपनी एनर्जी नीड्स को पूरा कर सकते हैं बल्कि रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करके पर्यावरण को भी बढ़ावा दे सकते हैं। एक्साइड के सोलर सिस्टम मंडल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
4kW सोलर सिस्टम की कीमत
एक्साइड के 4-किलोवाट सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए, आपको सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी जैसे कई कॉम्पोनेन्ट की आवश्यकता होगी। सबसे पहले, आपको सोलर पैनलों को माउंट करने के लिए स्टैंड की आवश्यकता होगी और फिर सौर पैनलों को इन्वर्टर से जोड़ने के लिए बार्स की नीड होगी।आपको सभी कॉम्पोनेन्ट को सुरक्षित रखने के लिए अर्थिंग और लाइटिंग इक्विपमेंट अरेंजमेंट को एकोमोडेट करने के लिए एक डिवाइस की भी आवश्यकता होगी।
एस्टिमेटेड कॉस्ट सोलर पैनल सिस्टम की
- सोलर पैनल स्टैंड और बार – लगभग ₹25,000
- सोलर इन्वर्टर – ₹30,000
- सोलर बैटरी – ₹40,000
इसके अलावा, 4-किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर सिस्टम के लिए अकेले सोलर पैनल की कॉस्ट लगभग ₹1,15,000 तक जा सकती है।
यह भी देखिए: 3kW सोलर अब लगेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी की पूरी जानकारी व कीमत‘
1 thought on “अब 4kW सोलर लगवाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, लगवाने का सबसे बढ़िया मौका”