3kW सोलर सिस्टम
अगर आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप भी 3kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इससे आप आसानी से अपने घर के एयर कंडीशनर, फ्रिज और फैन जैसे कई एप्लायंस चला सकते हैं। आप इस सिस्टम से आसानी से सरकार द्वारा सब्सिडी योजना में भी अप्लाई करके अपने सोलर सिस्टम की इनिशियल कॉस्ट को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
सोलर पैनल के बारे में जानिए
3kW सोलर सिस्टम की औसतन कॉस्ट आपके द्वारा चुने गए प्रकार पर निर्भर करती है – ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड, या हाइब्रिड। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹1,35,000 से शुरू होती है और ₹1,95,000 तक जा सकती है। वहीँ एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ₹1,65,000 से ₹2,40,000 तक होती है। इसके अलावा, हाइब्रिड सोलर सिस्टम आता है जो दोनों की फीचर्स ऑफर करता है जिसकी कीमत लगभग ₹1,80,000 से ₹2,70,000 के बीच है।
बैटरी लेस ऑन-ग्रिड सिस्टम के लिए कीमतें अलग अलग हो सकती हैं। PWM इनवर्टर और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल के साथ, आपके सिस्टम की कीमत लगभग ₹1,25,000 हो सकती है। वहीँ MPPT इनवर्टर और मोनो पर्क हाफ-कट टेक्नोलॉजी वाले पैनल के लिए कीमत लगभग ₹1,65,000 खर्च करने की नीड हो सकती है। बैटरी वाले ऑफ-ग्रिड सिस्टम आमतौर पर ज्यादा महंगे होते हैं और इनकी टोटल कॉस्ट औसतन ₹2,40,000 तक होती है।
कितनी बिजली जनरेट होगी 3kW सिस्टम से?
सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए भारत सरकार लोगों को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी योजना ऑफर कर रही है। 3kW तक के सोलर सिस्टम के लिए आपको ₹78,000 की सब्सिडी ले सकते हैं। यह सब्सिडी आपके सोलर सिस्टम की कॉस्ट को काफी कम कर देती है जिससे 3kW के सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट ₹1,45,000 से कम होकर ₹67,000 हो जाएगी।
एक 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करके आपको यह लाभ मिलेंगे
सबसे पहले, आपको सौर पैनल इंस्टॉल करने के लिए ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी जिससे सिस्टम की टोटल कॉस्ट काफी कम हो जाएगी। दूसरे, सिस्टम में आपकी इन्वेस्टमेंट 5 साल के अंदर कवर हो जाएगी। एक 3kW सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 12.96 kWh बिजली जनरेट करेगा। जिससे आप एक्स्ट्रा बिजली सरकार को वापस बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने बिजली बिल पर हर साल लगभग ₹14,191 तक बचा सकते हैं।
सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करने से पहले इन बातों को ध्यान रखना ज़रूरी है
- सोलर सिस्टम का अप्प्रोप्रिएट साइज निर्धारित करने के लिए अपनी दिन की बिजली की कोन्सुम्प्शन का एस्टीमेट करें।
- सुनिश्चित करें कि आपके पास पैनल इंस्टॉल करने के लिए सुफ्फिसिएंट जगह और प्रॉपर ओरिएंटेशन है।
- अपनी परेफरेंस और एनर्जी आवश्यकताओं के आधार पर तय करें कि आप ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सिस्टम चाहते हैं या नहीं।
यह भी देखिए: अब सरकारी सब्सिडी के साथ इतनी कम कीमत पर लगवाएं सोलर पैनल, मिलेगा बढ़िया फायदा
1 thought on “3kW सोलर अब लगेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी की पूरी जानकारी व कीमत”