अब ₹70,000 में लगवाएं अपने घर पर सोलर पैनल और कमाएं पैसे
हम सभी जानते हैं सोलर एनर्जी के उपयोग से आप क्लीन और रिन्यूएबल सोर्स से प्राप्त एनर्जी से अपनी पावर नीड्स को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोलर पैनलों की ज़रुरत पड़ेगी जो सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं जिससे आप अपने घर के एप्लायंस को चला सकते हैं। इससे आपको भारी बिजली के बिलों से भी रहत मिलती है और वहीँ फॉसिल फ्यूल पर आपको निर्भरता भी कम होती है।
भारत सरकार ने बभी इस मुहीम में अपना रोल अदा करते हुए नई सोलर होम योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के तहत आपको अपने सोलर पैनल के इंस्टालेशन पर 30% तक की सब्सिडी ऑफर की जाएगी। इससे आपकी इनिशियल इन्वेस्टमेंट भी कम हो जाएगी और फाइनेंसियल बेनिफिट भी प्राप्त होगा।
ऐसे कमाएं पैसे बिजली बेच कर
अगर आप बिना किसी सब्सिडी के सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो कॉस्ट लगभग ₹1 लाख से ज्यादा हो सकती है। यह लागत स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है। सरकार द्वारा ऑफर की गई 30% सब्सिडी के साथ, आप लगभग ₹60,000 से ₹70,000 की टोटल लागत पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। राज्य सरकारें भी सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी योजनाएं लेकर आई हैं जिससे आपको और बेनिफिट मिलेगा एडिशनल सब्सिडी से। अब आप सिर्फ ₹70,000 में अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं और सब्सिडी का बेनिफिट उठा सकते हैं। इसके लिए आपको आपके एरिया के रेजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल खरीदने होंगे और सब्सिडी के लिए एलिजिबल होना पड़ेगा।
- अपने राज्य में डिपार्टमेंट ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट से संपर्क करें।
- इस डपरट्मेंट से सोलर पैनल के रजिस्टर्ड प्राइवेट डीलरों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
- लोड आवश्यकता के संबंध में जानकारी के लिए आप डिपार्टमेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।
- सोलर पैनल पर सब्सिडी का बेनिफिट उठाने के लिए स डिपार्टमेंट के ऑफिस में सब्सिडी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
25 साल तक जनरेट होगी इलेक्ट्रिसिटी
सोलर पैनलों की अपनी लाइफसाइकिल होती है, ज्यादातर सोलर पैनल 25 साल की वार्रन्टी के साथ आते हैं और सालों तक इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करते हैं बिना एफिशिएंसी लूज़ करे। इससे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं होता है और आप क्लीन और कार्बन फ्री बिजली का उपयोग करके अपने घर के एप्लायंस को चला सकते हैं।
जेनेरली आप एक सोलर सिस्टम में 500W की मैक्सिमम कैपेसिटी के सोलर पैनल लगा सकते हैं। इनका पावर आउटपुट पैनल की एफिशिएंसी और क्वॉलिटी पर डिपेंड करता है। सरकार 500 वाट तक के सोलर पैनलों पर भी सब्सिडी दे रही है जिससे आप अपना सोलर सिस्टम कम कीमत पर लगा सकते हैं।
अगर आपके घर का लोड कम है तो आप 1 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। पर अगर आपको AC या हैवी एप्लायंस चलने हैं तो आपको 2 से 3 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की नीड होगी। इससे आप पर्याप्त बिजली जनरेट करने में सक्षम होंगे और अपने लोड को बिना ग्रिड बिजली पर निर्भर हुए ऑपरेट कर सकते हैं।
बैटरी मेंटेनेंस
एक सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी का भी उपयोग किया जाता है। सोलर बैटरियों का भी लाइफसपं होता है जो की औसतन 10 सालों तक का होता है उसके बाद आपको बैटरी रिप्लेस करने की ज़रुरत होती है। बैटरी की मेंटेनेंस भी एक बड़ा फैक्टर है आपके सोलर सिस्टम को अच्छे तरीके से ऑपरेट करने में। एक एवरेज सोलर बैटरी आपको लगभग ₹15,000 में मिल जाएगी जिसे आपको 10 साल के पीरियड में रिप्लेस करना होगा।
अब आसानी से लगवा सकते हैं सोलर पैनल और कमा सकते हैं साइड इनकम
अगर आपको एक साथ ही पूरे सिस्टम के पैसे नहीं देने या आप इतने इकोनोमिकली स्ट्रांग नहीं हैं तो उसकी चिंता भी अब आपको नहीं करनी है। सरकार की इस योजना के तहत कई बैंक आपको आपके सोलर सिस्टम के लिए लोन ऑफर कर रहे हैं आसान किश्तों पर।
अगर आपका सोलर सिस्टम आपके नीडेड लोड से ज्यादा बिजली जनरेट करता है तो आप एडिशनल इलेक्ट्रिसिटी को बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं। पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आप अपनी एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन से पैसे कमा सकते हैं। इससे आपका फाइनेंसियल बर्डन भी कम होता है और आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल भी कम होता है।
ऐसे कमाएं पैसे अपने सोलर पैनल से
सोलर पैनल लगाने में ₹70,000 की इन्वेस्टमेंट करने के बाद पैसा ऐसे आप पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपनी लोकल DISCOM (इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) को बिजली बेच सकते हैं। अगर आप किसी लोकल DISCOM को बिजली बेचते हैं तो आपको लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और आपको उनके साथ पावर परचेस एग्रीमेंट भी करना होगा।
- नेट मीटरिंग का उपयोग आपके सोलर सिस्टम द्वारा जनरेटेड एडिशनल इलेक्ट्रिसिटी के लिए किया जा सकता है जिसे ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है।
- आप अपने सोलर सिस्टम से जनरेटेड बिजली से लगभग ₹7.50 प्रति यूनिट कमा सकते हैं।
यह भी देखिए:अब खरीदें सोलर पैनल आसान EMI पर और उठाएं ₹78,000 तक का फायदा
1 thought on “अब ₹70,000 में लगवाएं अपने घर पर सोलर पैनल और कमाएं पैसे, जानिए कैसे करें अप्लाई”