अभी सोलर लगवाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, इतनी कम कीमत पर उठायें फायदा

अब लगवाएं सोलर पैनल और पाएं गर्मियों के दिनों से छुट्टी

गर्मियां आ चुकी हैं और साथ ही भारी बिजली के बिलों को भी साथ लेकर आयी हैं। इसी के चलते कई लोग भारी बिजली के बिलों में ही फास जाएंगे। इससे छुटकारा पाने के लिए कई परिवार सोलर पैनल लगवा रहे हैं जिससे बिजली का बिल ज़ीरो हो जाता है।

अगर आपको भी अपने बिजली का बिल जीरो करना है तो आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाकर ये काम कर सकते हैं ताकि आपको भी भारी बिजली के बिलों से छुटकारा मिले और सरकारी सब्सिडी का भी फायदा मिले। इस आर्टिकल में इसी के बारे में बात करेंगे की कैसे आप 1kW का सोलर पैनल लगवाकर अपने बिजली का बिल जीरो कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम के फायदे

अब लगवाएं सोलर पैनल और पाएं गर्मियों के दिनों से छुट्टी, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Magicbricks

एक सोलर सिस्टम में कई कॉम्पोनेन्ट का उपयोग किया जाता है और इसी वजह से इसकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। सोलर पैनल की कीमत ब्रांड और क्वालिटी, पैनल का टाइप और साइज के आधार पर भी आपके सिस्टम की टोटल कॉस्ट अलग हो सकती है। अगर आपका सोलर पैनल बड़े ब्रांड का है तो आपके पैनल की कॉस्ट ज्यादा आएगी वहीँ एवरेज कंपनी का है और सारे पैरामीटर को पूरा करता है तो पैनल की कॉस्ट कम आएगी।

सोलर सिस्टम भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं – ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम जिन्हे आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर लगा सकते हैं। अगर आपकी लोकेशन पर बिजली की सप्लाई हमेशा रहती है तो आप एक ऑन-ग्रिड/ ग्रिड-टाईड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। वहीँ अगर आपको पावर कट जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप एक ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं जिसमे एक सोलर बैटरी का उपयोग होता है।

सोलर सिस्टम के लिए इक्विपमेंट की कीमत

अगर आप एक ऑन-ग्रिड 1kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको सोलर पैनल, एक सोलर इन्वर्टर और कई अलग कॉम्पोनेन्ट की ज़रुरत होगी। 1 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की कीमत ₹30,000 होगी और सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹15,000 होगी। वहीँ अगर आप एक ऑफ-ग्रिड 1 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो इसमें एक एडिशनल सोलर बैटरी की ज़रुरत होगी जो लगभग ₹24,000 में पड़ जाएगी। इससे आपके सिस्टम की टोटल कॉस्ट ₹74,000 तक हो जाएगी।

सोलर पैनल सिस्टम की पूरी कीमत

1-kw-solar-panel
Source: LA Times

अब जानते हैं UTL के 1kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम की कीमत और इसमें क्या क्या कॉम्पोनेन्ट की आवश्यकता पड़ेगी आपको।

सोलर पैनल – 335 वाट के 3 सोलर पैनल₹30,000
सोलर पैनल वारंटी25 साल की परफॉरमेंस वारंटी
गामा प्लस 112 RMPPT सोलर इन्वर्टर₹15,000
इन्वर्टर वारंटी2 साल
सोलर बैटरी – UST1560 x 1₹24,000
बैटरी वारंटी5 साल
जगह की आवश्यकता 100 वर्ग फुट
आवेरगे पावर आउटपुट प्रति दिन 4 यूनिट
टोटल कॉस्ट ₹82,970
डीस्कॉउंट के बाद टोटल कीमत ₹62,369

यह भी देखिए: अब लगवाएं सबसे एडवांस्ड 12kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम, पूरी कीमत जानिए

2 thoughts on “अभी सोलर लगवाने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, इतनी कम कीमत पर उठायें फायदा”

Leave a Comment