IREDA को मिला 900MW के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट का बड़ा आर्डर, अब स्टॉक में मिल सकता है मुनाफा

IREDA को मिला 900 MW के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट डेवेलोप करने का बड़ा आर्डर

भारत काफी तेज़ी से रिन्यूएबल एनर्जी के इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के टारगेट को हासिल करने की ओर बढ़ रहा है जिसमे कई नए और ऑनगोइंग प्रोजेक्ट शामिल हैं जो इस सेक्टर को और भी तेज़ी से ग्रो करने में मदद कर रहे हैं। इनमे कई कंपनियां शामिल हैं जिसमे देश के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक IREDA भी है।

आज यह कंपनी देश के ज्यादातर और कई बड़े ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी रखती है जिससे देश नेट जीरो कार्बन एमिशन के गोल को हासिल करेगा 2075 तक। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इसी कंपनी के नए आर्डर और फाइनेंसियल बुक के बारे में और कैसे आपको भी इसमें इन्वेस्ट करके मुनाफा मिल सकता है आने वाले समय में। आइए समझते हैं।

IREDA नेपाल में सेटअप करेगा 900 MW का हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट

IREDA भारत के अंदर कई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में तो काम कर ही रहा है साथ ही कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में भी हिस्सेदारी रखता है। हाल ही में कंपनी ने नेपाल में नए हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है जिससे कंपनी और भी आगे बढ़ेगी और इस प्रोजेक्ट से आगे और भी बड़े इंटरनेशनल लेवल के प्रोजेक्ट लेकर आएगी। नेपाल में बन रहे इस प्रोजेक्ट के लिए IREDA ने SJVN लिमिटेड, GMR एनर्जी लिमिटेड और उनकी एसोसिएटेड कंपनियों के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किए हैं।

नेपाल प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद बढे कंपनी के शेयर

IREDA-packs-order-to-develop-900-mw-hydropower-project-in-nepal-know-its-share-performance

IREDA को मिला 900 MW के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट डेवेलोप करने का बड़ा आर्डर, जानें क्या आपको भी मिलेगा इससे मुनाफा ?
Source: Power Technologies

नेपाल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट एग्रीमेंट की अनाउंसमेंट के बाद IREDA के शेयर में आज भारी सर्ज। 9 अगस्त को कंपनी का शेयर ₹224.78 पर क्लोज हुआ था और 10 अगस्त को यह 5.88% के इंक्रीमेंट के साथ ₹237.99 पर ओपन हुआ और ₹235 पर क्लोज हुआ। 11 सितंबर को IREDA का शेयर ₹236.55 पर ओपन हुआ और 2.73% के डिक्लाइन में यह ₹230.07 पर ट्रेड कर रहा है।

ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया पर होगा फ्यूचर में फोकस

ग्रीन हाइड्रोजन पर 2nd इंटरनेशनल कांफ्रेंस में IREDA ने अपने पवेलियन का इनॉगरेशन किया था जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्रेटरी, भूपिंदर सिंह भल्ला के साथ IREDA के CMD प्रदीप कुमार दास ने भी अपनी प्रजेंस बनाई थी। इस प्रोग्राम के दौरान IREDA के CMD ने भारत की ग्रीन हाइड्रोजन इनिशिएटिव का पार्ट होने पर अफ्फर्मटिव होते हुए ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रोवाइड करने के लिए कंपनी की कमिटमेंट को स्पष्ट किया जिससे भारत क्लीन एनर्जी में एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभर कर आएगा।

यह भी देखिए: NTPC ने दिया Suzlon Energy को देश का सबसे बड़ा 1.1GW का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट, अब मिल सकता है शेयर में मुनाफा

Leave a Comment