आप भी लगवा सकते हैं सोलर पैनल नई सब्सिडी योजना में अप्लाई करके
एनर्जी के बढ़ते दामों के चलते कई लोग सोलर एनर्जी पर शिफ्ट हो रहे हैं। यह पावर पूरी तरीके से रिन्यूएबल है और इससे पर्यावरण को कोई प्रदूषण नहीं होता है। इससे कार्बन एमिशन भी घटते हैं वहीँ ग्रिड पावर पर लोड भी कम होता है और कंस्यूमर भी साफ़ और ग्रीन सोर्स से बिजली प्राप्त करके अपनी ज़रूरतों को पूरा कसर सकते हैं। भारत सरकार ने भी इसी फायदे को समझ कर नई सोलर स्कीम लागू की है जिससे देश के आम नागरिक भी सोलर पैनल के लाभ और उनसे मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकें। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इन्ही लाभ के बारे में और कैसे आप भी इस सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सोलर पैनल क्या हैं?
सोलर पैनल ऐसे इक्विपमेंट हैं जो सनलाइट को सीधे इलेक्ट्रिसिटी में परिवर्तित करते हैं। इस प्रोसेस को फोटोवोल्टिक प्रोसेस कहते है। ये पैनल आपके घर की छत पर इंस्टॉल किए जा सकते हैं और आपको क्लीन और ग्रीन एनर्जी प्रोवाइड कर सकते हैं।
सोलर पैनल इंस्टॉल करने की कॉस्ट कई फैक्टर पर निर्भर करती है, जैसे पैनल की कैपेसिटी, छत का आकार और इक्विपमेंट की क्वालिटी। एक एवरेज में रेजिडेंशियल सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करने की कॉस्ट लगभग ₹1 लाख से शुरू हो सकती है। सरकारी की नई सब्सिडी योजना के माध्यम से इस कॉस्ट को काफी कम किया जा सकता है।
सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी
भारत में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) ने सोलर रूफटॉप के लिए पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसके लिए आपको DISCOM (बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) के साथ रेजिस्टरर्ड वेंडर में से एक से कांटेक्ट करना होगा और आप सब्सिडी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप अपने घर में 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते हैं तो सरकार आपको 40% तक की सब्सिडी देगी। और वहीँ अगर आप 3 से 10 किलोवाट की कपसिटी तक के पैनल लगाते हैं तो आपको 20% की सब्सिडी मिलेगी।
ऐसे करें अप्लाई सोलर योजना के लिए और पाएं सब्सिडी अपने सोलर पैनलों पर
- सबसे पहले, रूफटॉप सोलर के लिए नेशनल पोर्टल – मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (pmsuryagarh.gov.in) पर रजिस्टर करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद, अपने अकाउंट में लॉग इन करें और सबमिट एप्लिकेशन पर क्लिक करें। फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और एप्लीकेशन सबमिट करें।
- उसके बाद आपकी एप्लीकेशन (टेक्निकल फेसबिलिटी अप्रूवल) सीधे संबंधित DISCOM को भेज दी जाएगी। अगर सभी डिटेल्स सही हैं तो एप्लीकेशन अप्प्रोव कर दी जाएगी, अन्यथा इसे अप्प्रोव नहीं किया जाएगा या करेक्शन के लिए वापस भेजा जा सकता है।
- TFR के अप्रूवल पर आपको आपके एरिया या राज्य में उपलब्ध सभी सोलर वेंडर की एक लिस्ट प्रदान की जाएगी। आपको इन वेंडर के साथ रेट और इंस्टालेशन प्रोसेस पर बात करनी होगी और सोलर पैनलों की इंस्टालेशन शुरू करनी होगी। रेजिस्टर्ड वेंडर की लिस्ट आपके अकाउंट में ‘Vendors in my area’ टैब में डिस्प्ले की जाएगी।
- सोलर प्लांट इंस्टॉल करने के बाद, पोर्टल पर इंस्टॉलेशन डिटेल्स सबमिट करें और एप्लीकेशन की सोलर पैनल के साथ एक फोटो अपलोड करें। ये डिटेल्स अटैच इंस्पेक्शन और नेट मीटरिंग के लिए आवश्यक हैं।
- डिस्कॉम अधिकारी MNRE द्वारा निर्धारित टेक्निकल स्टैण्डर्ड के अनुसार प्लांट का इंस्पेक्शन करेंगे। सफल इंस्पेक्शन पर डिस्कॉम द्वारा नेट मीटरिंग इंस्टॉल कर की जाएगी।
- डिस्कॉम अधिकारी पोर्टल पर इंस्टालेशन डिटेल्स को मंजूरी देगा और एक ऑनलाइन ऑपरेशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट एप्लिकेंट के अकाउंट में शो किया जाएगा।
- ऑपरेशन सर्टिफिकेट बनने के बाद एप्लिकेंट को आवेदक के बैंक डिटेल्स के साथ केंसलल्ड बैंक चेक या पासबुक फोटोकॉपी के साथ सब्सिडी/CFA क्लेम के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट करना होगा।
- केंद्र सरकार से सब्सिडी/CFA क्लेम जमा करने के 30 दिनों के अंदर सीधे एप्लिकेंट के बैंक अकाउंट में डिपाजिट कर दी जाएगी।
यह भी देखिए: Tata का सबसे बढ़िया सोलर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए आकर्षक प्लान
1 thought on “अब सरकारी सब्सिडी के साथ इतनी कम कीमत पर लगवाएं सोलर पैनल, मिलेगा बढ़िया फायदा”