ल्यूमिनस 4kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर
ल्यूमिनस भारत की लीडिंग सोलर और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है जो अपने हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स और इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। यही कारण है ये कंपनी अपने सेक्टर में सबसे बड़े प्लेयर में से एक है और सबसे पॉपुलर चॉइस है ग्राहकों के बीच। और सोलर एनर्जी के बढ़ते उपयोग के कारण आज कम बात करेंगे आपको इस कंपनी का सोलर सिस्टम लगाना है तो आपको कितने पैसे खर्चने होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे ल्यूमिनस के 4kW कैपेसिटी के सोलर हाइब्रिड कॉम्बो सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है।
अगर आपको एक सोलर सिस्टम लगाना ही है जो आसानी से आपके घर के हैवी लोड को हैंडल कर सके तो इस ल्यूमिनस का 4kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। और अगर आपके घर में पावर कट की समस्या आती है तो आप एक हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं जिनमे बैटरी का उपयोग होता है पावर बैकअप के लिए। ल्यूमिनस के 4 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में आपको एक 3.75 KVA का हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर की ज़रुरत होगी, साथ ही 150 Ah की 4 सोलर बैटरी और 540W के 4 सोलर पैनल। ल्यूमिनस सोलर हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ₹344,400 पड़ेगी।
ल्यूमिनस 4kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल
ल्यूमिनस के 4kW सोलर सिस्टम के लिए आपको 540W/24V कैपेसिटी के 4 मोनो PERC सोलर पैनलों की नीड होगी। यह सोलर पैनल हाई एफिशिएंसी के साथ हाई पावर आउटपुट डिलीवर करने में सक्षम है। यह कम स्पेस में भी आसानी से इंस्टॉल हो सकते हैं और उतनी जी जगह में ज्यादा बिजली पैदा कर सकते हैं। इनकी खासियत यह है की यह कम धुप की कंडीशन में भी बिजली पैदा कर सकते हैं और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं।
ल्यूमिनस 4kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर
ल्यूमिनस का सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड दोनों सोलर सिस्टम पर काम करने में सक्षम है। इससे आप सोलर एनर्जी का उपयोग करके पावर प्रोडूस भी कर सकते हैं और एक्स्ट्रा पावर को एक्सपोर्ट करके पावर ग्रिड में भी भेज सकते हैं और बैटरी पावर पर भी चल सकते हैं पावर कट होने पर। इसके लिए इन इन्वर्टर में (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) चार्ज कंट्रोलर MPPT टेक्नोलॉजी होती है जिससे यह ज्यादा एफ्फिसिएक्ट तरीके से पावर को मैनेज कर सकते हैं और अच्छा आउटपुट ऑफर करते हैं PWM टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर की तुलना में।
ल्यूमिनस 4kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लिए सोलर बैटरी
ल्यूमिनस के 4 किलोवाट हाइब्रिड सिस्टम के लिए आपको 150Ah की 4 सोलर बैटरी की नीड होगी जिनको आप बैकअप पावर के लिए उपयोग में ले सकेंगे। इन बैटरी को मिनिमम मेंटेनेंस की नीड होती हैं और यह लॉन्ग लाइफ तक चलती हैं। इसी के साथ ल्यूमिनस इन सोलर बैटरी पर 6 की वारंटी ऑफर करता है।
ल्यूमिनस 4kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लाभ
इस सोलर सिस्टम की मदद से आप अपने भारी बिजली के बिल को आसानी से कम कर सकते हैं जिससे काफी बचत होती है और ग्रिड पावर पर आपकी निर्भरता कम होती है। हाइब्रिड सिस्टम होने के कारण अआप पावर कट जैसी कंडीशन में भी अपने सोलर पैनलों का उपयोग कर पाएंगे बैटरी में स्टोर की गयी एनर्जी के द्वारा। हाइब्रिड सोलर सिस्टम दोनों कामों के लिए फ्लेक्सिबल होते हैं क्यूंकि ये पावर और पावर के बिना आसानी से ऑपरेट हो सकते हैं। यह सोलर सिस्टम दुर्बल होते हैं और काफी कम मेंटेनेंस मांगते हैं जिनसे इनकी लॉन्ग-टर्म परफॉरमेंस और भी अच्छी होती है।
यह भी देखिए: 250Km रेंज के साथ जल्द लांच होगी देश की सबसे पहली सोलर गाडी
1 thought on “अब लगवाएं सबसे शानदार Luminous 4kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम, जानिए आकर्षक कीमत”