अब लगवाएं सबसे बढ़िया व सस्ता Solar Combo पैक, जानिए कमाल का ऑफर

Microtek का सोलर कॉम्बो पैक

सोलर पावर एक प्राकृतिक सोर्स है जिसके माध्यम से पृथ्वी को प्रचुर मात्रा में सोलर एनर्जी प्रदान की जाती है। इस एनर्जी को बिजली में परिवर्तित करने के लिए सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता है। सोलर पैनलों के उपयोग से ग्रिड पावर पर निर्भरता कम होती है जिससे बिजली का बिल भी कम होगा। सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बिजली का उत्पादन भी करते हैं। सोलर पैनल की इम्पोर्टेंस को समझते हुए सरकार भी नागरिकों को सोलर पैनल अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Microtek के सोलर कॉम्बो पैक के बारे में और इसकी कीमत के बारे में।

एक सोलर सिस्टम में मुख्य रूप से सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी का उपयोग किया जाता है। एक बार सोलर सिस्टम सही ढंग से इंस्टॉल हो जाए तो इसका उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रॉपर रख-रखाव के बाद 20 से 25 सालों तक बिजली प्राप्त की जा सकती है। भारत में सोलर सिस्टम तेजी से इंस्टॉल की जा रही हैं जिससे आम नागरिकों पर्यावरण को बिना प्रदूषित किए बिजली पैदा कर सकते हैं।

Microtek सोलर कॉम्बो पैक

माइक्रोटेक के सोलर इक्विपमेंट अपनी रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं। इस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट का उपयोग करके सोलर पैनल इंस्टॉल किए जा सकते हैं। माइक्रोटेक भारत में एक प्रसिद्ध सोलर इक्विपमेंट मनुफैक्टर है। माइक्रोटेक सोलर कॉम्बो पैक पावर बैकअप के लिए 150Ah की कैपेसिटी वाली एक सोलर पीसीयू 1435 और ओकाया सोलर ट्यूबलर बैटरी ऑफर करता है। इस सोलर पैक में दो 150 वॉट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल शामिल हैं। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेज़न से आसानी से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹25,000 है।

सोलर पैनल की कीमत

अब लगवाएं Microtek का सोलर कॉम्बो पैक किफायती कीमत पर
Source: Amazon

सोलर पैनल में सोलर सेल मौजूद होते हैं जिन्हें फोटोवोल्टिक सेल भी कहा जाता है। जब सनलाइट सोलर सेल्स पर पड़ती है तो यह पीवी सेल के सेमीकंडक्टर मटेरियल में इलेक्ट्रॉन फ्री हो जाते हैं और फ्लो होते हैं जिससे करंट जनरेट होता है। सौर पैनल डायरेक्ट करंट के रूप में बिजली का प्रोडक्शन करते हैं। सोलर पैनल मुख्य रूप से तीन टाइप में आते हैं – पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल।

माइक्रोटेक सोलर कॉम्बो पैक पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ऑफर करता है। इन सोलर पैनलों का उपयोग सोलर एनर्जी से जनरेट की गयी बिजली को सोलर सिस्टम में सप्लाई करने के लिए किया जाता है। पैक में दो 150 वॉट के सोलर पैनल शामिल हैं। इस कॉम्बो पैक से बने सोलर सिस्टम में 600 वॉट तक के एडिशनल सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इन पैनलों के माध्यम से जनरेट की गयी बिजली को सोलर इन्वर्टर द्वारा आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Microtek-6012-SMU-solar-charge-controller
Source: IndiaMart

घरेलू उपयोग के लिए DC को AC में कन्वर्ट करने के लिए सोलर सिस्टम में एक सोलर इन्वर्टर का उपयोग किया जाता है। घरों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रिकल एप्लायंस अल्टेरनेटिंग करंट पर चलते हैं। माइक्रोटेक सोलर कॉम्बो पैक में 12 वोल्ट की वोल्टेज रेटिंग वाला माइक्रोटेक 1435 सोलर इन्वर्टर शामिल है। यह एक हाइब्रिड सोलर पीसीयू है जिसका उपयोग हाइब्रिड सोलर सिस्टम में भी किया जा सकता है। यह 1135VA का लोन आसानी से हैंडल कर सकता है।

माइक्रोटेक अपने सोलर पीसीयू पर 24 महीने की वारंटी भी ऑफर करता है। यह सोलर इन्वर्टर प्योर साइन वेव आउटपुट ऑफर करता है और DSP तकनीक पर आधारित है जो हाई परफॉरमेंस डिलीवर करने में इसे सक्षम बनाता है। इस सौर पीसीयू के साथ 35A की कर्रेंट रेटिंग वाला एक PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) का एक सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग किया जाता है। सोलर इन्वर्टर के उपयोग से सभी घरेलू उपकरणों को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

सोलर बैटरी की कीमत

सोलर सिस्टम में पावर बैकअप की नीड्स को पूरा करने के लिए सोलर बैटरियों का उपयोग किया जाता है। इन्हें ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम में इंस्टॉल किया जाता है। बाजार में अलग-अलग कैपेसिटी की सोलर बैटरियां उपलब्ध हैं और यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं। माइक्रोटेक सोलर कॉम्बो पैक 150Ah की कैपेसिटी वाली सोलर बैटरी ऑफर करता है। यह एक ट्यूबलर प्रकार की बैटरी है जो 5 साल की वारंटी के साथ आती है।

Microtek सोलर कॉम्बो पैक कैसे खरीदें?

adani monocrystalline solar panel
Source: Inxeption

Microtek सोलर कॉम्बो पैक खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेज़ॅन पर जाएं और माइक्रोटेक सोलर कॉम्बो पैक सर्च करें। अगर आप अभी यह कॉम्बो पैक खरीदना चाहते हैं तो माइक्रोटेक SPGS माइक्रोटेक सोलर पीसीयू कॉम्बो इमेज 1435 + 150Ah ओकाया सोलर ट्यूबलर बैटरी + 150W माइक्रोटेक सोलर पैनल 2 नंबर (पॉली) पर क्लिक करें। इस सोलर पैनल में लगे कॉम्पोनेन्ट आपके स्थालोकलनीय बाजार से भी खरीदे जा सकते हैं जो इस पैक को और ज्यादा किफायती बना सकते हैं।

यह भी देखिए: अब आप अपने घर व ऑफिस में लगवा सकते हैं Solar Fountain, जानिए आकर्षक कीमत

1 thought on “अब लगवाएं सबसे बढ़िया व सस्ता Solar Combo पैक, जानिए कमाल का ऑफर”

Leave a comment