अब इंडियन ऑयल देगा Solar चूल्हा, Gas की अब नहीं रहेगी जरुरत

इंडियन ऑइल का नया सोलर स्टोव

गैस सिलेंडर की कीमत से जूझ रहे परिवारों की चैलेंज का सलूशन निकालने के लिए इंडियन ऑयल ने सूर्या नूतन नाम से एक नया सोलर स्टोव डेवेलोप किया है। इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक टिकाऊ और लागत प्रभावी खाना पकाने का समाधान प्रदान करना है।

इंडियन ऑइल सूर्य नूतन सोलर स्टोव

इंडियन ऑइल के नए सूर्य नूतन सोलर स्टोव से मिलेगी 10 साल तक की फुरसत
Source: IOCL

सूर्या नूतन सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर, फ़रीदाबाद द्वारा डेवेलप किया गया है। यह इनोवेटिव स्टोव खाना पकाने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग करके फायरवुड या अन्य ईंधन की आवश्यकता को खता कर देता है।

इंडियन ऑइल सूर्या नूतन सोलर स्टोव कैसे काम करता है

सूर्या नूतन सोलर स्टोव मुख्य रूप से सोलर पैनलों से जनरेट की गयी बिजली पर ऑपरेट होता है। इसमें ड्यूल-यूनिट सिस्टम शामिल है –

  1. किचन यूनिट: किचन में सोलर स्टोव इंस्टॉल होगा।
  2. सोलर पैनल यूनिट: छत पर इन्सटाल्ड सोलर पैनल स्टोव को बिजली देने के लिए बिजली जनरेट करते हैं।

यह सिस्टम आपको स्टोर की गयी सोलर एनर्जी का उपयोग करके मुफ्त में एक दिन में तीन बार खाना पकाने की अनुमति देती है। इसके अलावा, इसमें एक हाइब्रिड मोड भी आता है जो इसे सोलर एनर्जी और ट्रेडिशनल ग्रिड बिजली दोनों पर चलाने में सक्षम बनाता है। स्टोव को लगभग 10 सालों तक चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे गैस सिलेंडर पर निर्भरता और उससे सम्बंधित कॉस्ट काफी कम हो जाती है।

कीमत और सब्सिडी

iocl-solar-stove
Source: IOCL

इंडियन ऑइल सूर्या नूतन सोलर स्टोव की शुरुआती कीमत ₹12,000 से ₹30,000 के बीच है। सरकार कॉस्ट को और कम करने के लिए इसपर सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है जिससे यह देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए और भी ज्यादा एक्सेसिबल हो जाएगी। इस सोलर स्टोव की डिटेल्ड जानकारी आपको IOCL की वेबसाइट पर जाके मिल जाएगी।

फ़ायदे

यह सोलर स्टोव गैस सिलेंडर खरीदने के चल रहे खर्च को कम करता है। यह काफी ज्यादा सस्टेनेबल है क्यूंकि यह रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करता है जिससे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं पहुँचता है न हि कोई प्रदूषण फैलता है। यह सोलर स्टोव हाइब्रिड मोड के साथ आता है जिससे इसे सोलर एनर्जी और ट्रेडिशनल बिजली दोनों पर उपयोग किया जा सकता है। कंपनी ने इसे 10 साल तक चलने के लिए डिज़ाइन किया है जिससे आप कई साल तक फुर्सत से इसे चला सकते हैं बिना चिंता के।

यह भी देखिए: भारी सब्सिडी के बाद Tata का 3kW Solar आपको मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

1 thought on “अब इंडियन ऑयल देगा Solar चूल्हा, Gas की अब नहीं रहेगी जरुरत”

Leave a comment