सबसे किफायती सोलर पैनल
बढ़ती गर्मी और भारी बिजली के बिलों से राहत पाने के लिए कई लोग इन दिनों सोलर पैनल लगाने पर शिफ्ट हो रहे हैं। चाहे फिर वो शहर हों या गाँव, कर कोई बिजली की समस्या से परेशान है, खासकर गर्मियों के दिनों में। सोलर एनर्जी आज के समय के तेज़ी से बढ़ती एनर्जी डिमांड को पूरा करने का एक क्लीन और ग्रीन तरीका है। इसमें सोलर पैनल सिस्टम सबसे ज्यादा कारगर साबित होते हैं।
सोलर पैनल सूर्य से प्राप्त सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट करते हैं जिससे आप अपने भारी बिजली के बिलों से राहत पा सकते हैं और वहीँ पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिना अपनी एनर्जी डिमांड को पूरा कर सकते हैं। सोलर पैनलों के उपयोग से आप न केवल मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं बल्कि सालों साल तक बिना कोई भारी इन्वेस्टमेंट किए बिजली का उपयोग कर सकते हैं बिना ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर डिपेंड हुए। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत में बिकने वाले सबसे बेस्ट 1kW सोलर पैनलों के बारे में जिनसे आप अपने बिजली का बिल कम कर सकते हैं और पावर कट जैसी समस्या से भी बाहर निकल सकते हैं।
टाटा सोलर पैनल
टाटा सोलर सोलर भारत में सोलर इक्विपमेंट और सोलर इंडस्ट्री में काफी बड़े नामों में से एक है और जाना जाता है अपने हाई-ग्रेड सोलर इक्विपमेंट के लिए। टाटा पावर सोलर के सोलर इक्विपमेंट महूर हैं अपनी क्वालिटी और हाई एफिशिएंसी के लिए। अगर आपको अपने घर पर 1kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए सोलर पैनलों की नीड है तो आप टाटा सोलर के सोलर पैनल उपयोग में ले सकते हैं। आप टाटा सोलर का सोलर पैनल 28 रुपये प्रति वाट में खरीद सकते हैं जो 1 किलोवाट के लिए ₹28,000 में पड़ेगा।
ल्यूमिनस सोलर
ल्यूमिनस सोलर एक और ऐसी कंपनी है जो अपने हाई क्वालिटी सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी सोलर पैनलों के अलावा सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और कई सोलर इक्विपमेंट बनाती है और अपनी रिलायबिलिटी और लॉन्ग-टर्म परफॉरमेंस के लिए बाजार में मशहूर है। अगर आपको 1 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करना है तो ल्यूमिनस कंपनी के आपको कई सोलर पैनल मिल जायेंगे जिनकी कीमत ₹34 प्रति वॉट से लेकर ₹78 प्रति वॉट तक हो सकती है। अगर आपको सबसे अफोर्डेबल सोलर पैनल लेना है तो ल्यूमिनस का सोलर पैनल ₹34,000 में मिलेगा। आपके सोलर सिस्टम की कीमत घट या बढ़ सकती है आपके द्वारा उपयोग में लिए सोलर इक्विपमेंट के टाइप और मनुफैक्टर ब्रांड की वजह से।
माइक्रोटेक
अगली कंपनी है माइक्रोटेक जो अपने अफोर्डेबल कीमत पर हाई क्वालिटी और रिलाएबल सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जाना जाता है। माइक्रोटेक हर सेगमेंट और कीमत के हिसाब से सोलर पैनल और बाकी के इक्विपमेंट बनाता है जिसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं और अपने सोलर सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए माइक्रोटेक का सोलर पैनल आपको ₹23 प्रति वाट में मिल जाएगी जिसकी कीमत 1000 वाट के लिए ₹23,000 हो जाती है।
यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर आप भी लगवा सकते हैं सोलर AC, जानिए किफायती कीमत
1 thought on “भारत का सबसे प्रीमियम व सस्ता 1kW सोलर सिस्टम, जानिए कीमत”