जानिए बिना बैटरी के 2kW सोलर लगवाने का खर्च, जानिए सब्सिडी ऑफर

2kW सोलर सिस्टम

अगर आपका महीने का पावर कंसम्पशन 300 यूनिट तक है तो एक 2kW का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। एक 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन 10 यूनिट रक् बिजली पैदा कर सकता है और इसके उपयोग से आप आसानी से अपने एप्लायंस चला सकते हैं। इस आप एक क्लीन एनर्जी भी काम में ले पाएंगे और आपके बिजली का बिल भी कम हो जाएगा। सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके आप लाखों रुपये बचा सकते हैं और बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए अपनी पावर की नीड्स को फुलफिल कर सकते हैं।

आप सोलर सिस्टम कई तरीके के लगा सकते हैं, ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड या हाइब्रिड सिस्टम अपने बजट और नीड्स के अनुसार। अगर आपको अपने सोलर सिस्टम से ज्यादा बेनिफिट चाहिए और आप एडिशनल इनकम भी जनरेट करना चाहते हैं तो आप एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके तहत आप सरकारी सब्सिडी का भी लाभ उठा पाएंगे और एक्स्ट्रा बिजली बेच कर पैसे भी कमा पाएंगे। इस आर्टिकल में हम 2kW कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में ही बात करेंगे और आपको बताएँगे इसकी इंस्टालेशन और सब्सिडी योजना के बारे में।

सोलर पैनल की कीमत

बिना बैटरी के 2kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है, जानिए इंस्टालेशन कोस्ट और सब्सिडी
Source: Adani Solar

2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में कई टाइप के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं अपनी नीड्स और बजट के अनुसार। बाजार में सोलर पैनल अलग अलग टेक्नोलॉजी और स्टाइल में अवेलेबल हैं जिन्हे आप चुन कर अपने सोलर सिस्टम में लगा सकते हैं।

सबसे पहले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आते हैं जो सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सोलर पैनलों की केटेगरी में आते हैं। यह अच्छी एफिशिएंसी के साथ बिजली जनरेट करते हैं और अफोर्डेबल होते हैं। 2kW सोलर सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की कीमत लगभग ₹55,000 है। इसके बाद आते हैं मोनो PERC सोलर पैनल जो ज्यादा एफ्फिसिएक्ट होते हैं और ज्यादा परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की तुलना में। यह सोलर पैनल मेहेंगे भी होते हैं और अक्सर काले रंग के होते हैं। 2 किलोवाट सिस्टम के लिए मोनो PERC पैनलों की कीमत ₹65,000 है।

फिर आते हैं बाइफेसियल सोलर पैनल जो अपनी एडवांस्ड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए जाने जाते हैं। ये पैनल सबसे ज्यादा एफिशिएंसी और पावर जनरेशन कैपेसिटी ऑफर करते हैं। बाइफेसियल पैनल दोनों तरफ से पावर जनरेट करने में सक्षम हैं और किसी भी मौसम में पावर जनरेट कर सकते हैं। इनकी एक और खास बात ये होती है की यह कम जगह पर भी आसानी से इनस्टॉल हो जाते हैं, पर ये पेहेंगे भी होते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC पैनलों की तुलना में। 2 किलोवाट सिस्टम में बाइफेसियल पैनलों की कीमत ₹75,000 है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

बिना बैटरी के 2kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है, जानिए इंस्टालेशन कोस्ट और सब्सिडी
Source: Havells India

2 किलोवाट के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹15,000 से ₹25,000 तक होती है। आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक इन्हें खरीद सकते हैं। बाजार मे ग्रिड-टाई इनवर्टर बनाने और बेचने वाले कई ब्रांड हैं जो आपको रिलाएबल सोलर इन्वर्टर ऑफर करते हैं। इनमे यूटीएल, ल्यूमिनस, माइक्रोटेक, स्मार्टन, ईस्टमैन और अन्य शामिल हैं। आप इन ब्रांडों से अपने ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम खरीद सकते हैं

सोलर इनवर्टर दो टेक्नोलॉजी में अवेलेबल हैं, PWM और MPPT। PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। PWM टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले इनवर्टर की एफिशिएंसी कम होती है क्योंकि वे सोलर पैनलों से प्राप्त करंट को कंट्रोल करते हैं। वहीँ MPPT टेक्नोलॉजी PWM की तुलना में लगभग 30% ज्यादा ऑपरेशनल एफिशिएंसी देते है। यह पावर कन्वर्शन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए सोलर पैनलों से प्राप्त करंट और वोल्टेज दोनों को कंट्रोल करता है।

जानिए सब्सिडी योजना के बारे में

Solar-panel-installation
Source: Magicbricks

सरकार भी सोलर एनर्जी के फायदे और लाभ देख कर नई सोलर योजना लेकर आई है जिससे नागरिकों को कई लाभ मिलेंगे। इस सब्सिडी से आप सोलर सिस्टम इंस्टालेशन में लगने वाली इनिशियल इन्वेस्टमेंट को आसानी से कम कर सकते हैं और सोलर एनर्जी और सब्सिडी दोनों के लाभ ले सकते हैं। 2 किलोवाट कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए आपको ₹50,000 से ₹80,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है।

टोटल कॉस्ट

Solar-rootop
Source: YSG Solar

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

2 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत₹55,000
1kVA सोलर इन्वर्टर की कीमत₹15,000
एडिशनल एक्सपेंस₹15,000
टोटल कॉस्ट₹85,000

मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल

2 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत₹65,000
1kVA MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत₹20,000
एडिशनल एक्सपेंस₹15,000
टोटल कॉस्ट₹1,00,000

बाइफेशियल सोलर पैनल

1 किलोवाट बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत₹75,000
1kVA MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत₹25,000
एडिशनल एक्सपेंस₹15,000
टोटल कॉस्ट₹1,15,000

यह भी देखिए: अभी इंस्टॉल करें Waaree 3kW सोलर सिस्टम किफायती कीमतों पर और लाभ उठाएं सब्सिडी का

1 thought on “जानिए बिना बैटरी के 2kW सोलर लगवाने का खर्च, जानिए सब्सिडी ऑफर”

Leave a Comment