टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगवाने में कितना आता है खर्च?
फॉसिल फ्यूल के यूज़ से प्रकृति को काफी नुकसान होता है जिससे आज के समय में क्लाइमेट चेंज एक काफी बड़ा मुद्दा है हर इंसान के लिए जो इसे समझता है। अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह आवश्यक है कि हम आज अवेलबल मॉडर्न टेक्नोलॉजी का यूज़ करके अपनी एनर्जी नीड्स को रिन्यूएबल एनर्जी से पूरा करने की कोशिश करें। इसी मुहीम में टाटा पावर सोलर कई एफर्ट कर रहा है इस प्रॉब्लम को टैकल करने में और लोगों को रिन्यूएबल एनर्जी पर स्विच करने में मदद कर रहा है जिससे फॉसिल फ्यूल पर हमारी निर्भरता कम हो। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टाटा 6kW के सोलर पैनल लगवाने में आता है? इसकी पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट और जानकारी।
टाटा पावर सोलर भारत की टॉप सोलर इक्विपमेंट मनुफैक्टर कंपनियों में से एक है। उनके सोलर इक्विपमेंट से आप एक एफ्फिसिएंट सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने से कंस्यूमर को कई बेनिफिट मिलते हैं जिससे उनका बिजली का बिल काफी कम या कुछ केस में जीरो हो जाता है और हैवी बिल से रहत भी मिलती है। अच्छी बात यह भी है की टाटा अपने सोलर पैनल पर 25 साल तक वार्रन्टी भी प्रोवाइड करता है जिससे आपका सोलर पैनल यूज़ करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाए।
टाटा 6KW सोलर सिस्टम
अगर आपके घर में दैनिक बिजली की खपत 30 यूनिट तक है तो आप टाटा 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना अच्छा ऑप्शन होगा। 6kW के सोलर सिस्टम में लगे सोलर पैनल से आप प्रतिदिन 30 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकते हैं। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की कॉस्ट उपयोग किए गए इक्विपमेंट और सोलर सिस्टम के टाइप पर निर्भर करती है। आम तौर पर सोलर सिस्टम तीन टाइप में इंस्टॉल किए जाते है – ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड।
एक सोलर सिस्टम में आप आमतौर पर पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन टाइप के सोलर पैनलों का यूज़ कर सकते हैं। कंस्यूमर अपनी बिजली नीड्स के आधार पर अपने सोलर सिस्टम का टाइप चुन सकते हैं। हम सभी जानते हैं की एक सोलर सिस्टम में पैनल से जनरेट होने वाला डायरेक्ट करंट (DC) को अल्टेरनेटिंग करंट (AC) में कन्वर्ट किया जाता है जिसमे एक सोलर इन्वर्टर भी उपयोग किया जाता है। इसके अलावा सोलर पैनल से जनरेट की हुई बिजली को आप स्टोर भी कर सकते हैं बत्तीय में जिससे उस बिजली का उपयोग आप रात के समय कर सकते हैं।
टाटा 6KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों से जनरेटेड बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में सभी इलेक्ट्रिकल एप्लायंस ऑपरेट किये जा सकते हैं क्योंकि यह ग्रिड पर निर्भर होता है। ग्रिड फेल होने की स्थिति में पावर बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं है।
इस प्रकार के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने से बिजली का बिल कम आता है और सोलर सिस्टम से जनरेट की गई एक्स्ट्रा बिजली को बेच कर इनकम भी कमा सकते हैं। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में बैटरियों का उपयोग नहीं किया जाता है। इस सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले मेन कॉम्पोनेन्ट में सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और नेट मीटर शामिल हैं।
टाटा 6KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की लागत ₹3 लाख तक हो सकती है। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंडर इस 6 किलोवाट कैपेसिटी के ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए पहले 3 किलोवाट पर 40% और बाद के 3 किलोवाट पर 20% की सब्सिडी का बेनिफिट उठाया जा सकता है।
टाटा 6KW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम सोलर बैटरी का यूज़ किया जाता है जिससे आप पावर बैकअप की फैसिलिटी ले सकते हैं। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम उन स्थानों के लिए उपयुक्त माने जाते हैं जहां बार-बार पावर कट ज्यादा होता है। ऐसे सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने से इलेक्ट्रिक ग्रिड पर निर्भरता कम हो सकती है।
टाटा 6KW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की लागत ₹4.50 लाख तक हो सकती है। इस प्रकार के सोलर सिस्टम में यूजर अपनी पावर बैकअप आवश्यकताओं के अनुसार सोलर बैटरी का सिलेक्शन कर सकते हैं। जैसे कम पावर बैकअप नीड के लिए 100Ah बैटरी और हाई पावर बैकअप नीड के लिए 150Ah या 200Ah सोलर बैटरी का ऑप्शन चुन सकते हैं।
टाटा 6KW हाइब्रिड सोलर सिस्टम
अगर आप मॉडर्न सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो हाइब्रिड सोलर सिस्टम का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड कॉन्फ़िगरेशन दोनों का उपयोग किया जा सकता है। इससे यूजर इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ बिजली शेयर कर सकते हैं और पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम की कॉस्ट ₹6 लाख तक हो सकती है।
टाटा सोलर पावर अपने सोलर इक्विपमेंट को लंबे समय तक एफ्फिसेंटली काम करने के लिए वारंटी ऑफर करता है। एक बार सोलर सिस्टम में इन्वेस्ट करके आप लंबे समय तक सोलर पैनल से जनरेट की गई बिजली को फ्री में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप सोलर सिस्टम को और भी बढ़िया करने के लिए मोनोक्रिस्टलाइन या बाइफेशियल टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनलों का भी उपयोग कर सकते हैं। इन्हें इंस्टॉल करके आप कई फायदे उठा सकते हैं।
यह भी देखिए: Toyota Urban Cruiser Taisor हुई भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर
I need solar system
8500434193
Total cost for 6 KW and subsidy
I want to install roof top solar system in my residence. Kindly intimate cost of the same. Average monthly electricity bill 2500/-.
I want instalation of solar roof top system in my residence. Average monthly bill is 4000/-
5kg prise on grid