210% के बेहतरीन रिटर्न के साथ सुजलॉन एनर्जी के इस स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को दिया तगड़ा मुनाफा
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ते एडवांस और ग्रोथ के कारण भारत की कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा मिल रहा है। इन सभी कंपनियों में सुजलॉन सबसे पॉपुलर कंपनी है जो कई समय से चर्चे में है। इस कंपनी ने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से इन्वेस्टर्स को दिया है शानदार रिटर्न जिसके कारण शेयर बाजार में ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में यह कंपनी काफी चर्चा में है।
कई एक्सपर्ट और एनालिस्ट की माने तो सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक आने वाले दिनों में और भी ग्रोथ करेगा और बेहतरीन रिटर्न ऑफर करने में सक्षम होगा। अपने 210% के शानदार रिटर्न के साथ आज के समय में सुजलॉन एनर्जी ग्रीन एनर्जी सेक्टर के सबसे पॉपुलर स्टॉक में से एक है।
कंपनी और उसके स्टॉक परफॉरमेंस जानें
सुजलॉन एनर्जी ने डेब्ट-फ्री होने के लिए राइट्स इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) जैसे तरीकों से फंड रेज किया है। मार्च क्वार्टर के एन्ड तक कंपनी के पास ₹1,100 करोड़ कॅश रिज़र्व था और कंपनी का मार्केट कैप* ₹74,500.87 करोड़ है।
सुजलॉन एनर्जी ने 2008 में 1:5 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया था और अब तक चार डिविडेंड को रेकमेंड किया है। कंपनी ने कोई बोनस शेयर अनाउंस नहीं किया है। BSE पर सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक का हाईएस्ट ₹56.45 था और लोवेस्ट ₹17.33 था। पिछले तीन महीनों में स्टॉक ने 30% का रिटर्न, YoY 42% का रिटर्न, 2 साल में 784% का रिटर्न और पिछले 5 साल में 1,104% का बेहतरीन रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म और इन्वेस्टर्स के लिए जानकारी
एक ब्रोकरेज फर्म के अनुसार इन्वेस्टर्स को डिक्लाइन पर यह स्टॉक खरीदना चाहिए खासकर ₹73 के लेवल के आसपास जिसके लिए स्टॉप-लॉस ₹70 पर रखना चाहिए। कई ब्रोकरेज फर्म ने ₹73 और ₹75 का नियर-टर्म टारगेट प्राइस सेट किया है।
मार्च 2024 क्वार्टर में कंपनी की FII/FPI होल्डिंग्स 17.83% से बढ़कर 19.57% हो गई है। इन्वेस्टर्स का नंबर 464 से बढ़कर 574 हो गया है। म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स भी 1.33% से बढ़कर 1.86% हो गई है और म्यूचुअल फंड स्कीम का नंबर 17 से बढ़कर 23 हो गया है।
यह भी देखिए: अब आपने नए सोलर पैनल पर मिलेगी भारी सरकारी सब्सिडी, जानिए कैसे करें अप्लाई
1 thought on “Suzlon Energy के शेयर ने पिछले एक साल में दिया 210% तक का रिटर्न, जानिए क्या अब मिलेगा मुनाफा?”