इस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी को बड़े आर्डर मिलने से स्टॉक में आई तेज़ी

सोलेक्स सोलर के स्टॉक में आये सर्ज के कारण कंपनी दे रही है शानदार प्रॉफिट इन्वेस्टरों को

भारत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे है। इस ट्रेंड से इन प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस में शामिल कंपनियों को लाभ होता है। ऐसी ही एक कंपनी है सोलेक्स एनर्जी है जिसने हाल ही में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काफी बड़ा ऑर्डर प्राप्त करने की अनाउंसमेंट करी है।

इस डेवलपमेंट से कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट पड़ने की पॉसिबिलिटी है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसके फाइनेंसियल के बारे में और क्या आपको इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

सोलेक्स एनर्जी के बारे में जानें

इस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी को बड़े आर्डर मिलने से स्टॉक में आई तेज़ी, जानिए डिटेल्स
Source: C.R.I Pumps

सोलेक्स एनर्जी सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल के मैन्युफैक्चरिंग के बिज़नेस करती है। कंपनी सोलर पावर प्लांट, सोलर वाटर पंप और ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट सहित कई सेक्टर के लिए टर्नकी सोलर सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। सोलेक्स एनर्जी लाइट-एमिटिंग डायोड स्ट्रीट लाइट, सोलर वॉटर हीटर, सोलर वाटर पंप (सरफेस), सोलर रूफटॉप सिस्टम और सोलर पावर प्लांट जैसे प्रोडक्ट का बिज़नेस करती है। कंपनी अपने ग्राहकों को व्यापक एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, प्रोक्योर्मेंट और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है।

कंपनी के फाइनेंस के बारे में जानें

सोलेक्स एनर्जी का कर्रेंट शेयर प्राइस ₹1,502.25 है और इसका मार्किट कैप ₹1,201.80 करोड़ का है। इसके शेयर का 52-वीक का हाईएस्ट प्राइस ₹1,693.95 है और लोवेस्ट प्राइस ₹415 है। शेयर के परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने पिछले 3 साल में 2845.59% शानदार रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 117.64% का रिटर्न दिया है और पिछले 3 महीने में कंपनी ने 28.62% का शानदार रिटर्न दिया है अपने इन्वेस्टरों को।

आर्डर डिटेल्स जानें

सोलेक्स एनर्जी ने हाल ही में दो मेजर कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किए हैं। पहला है APAR इंडस्ट्रीज से जिसके लिए कंपनी ने 1,217 किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट इंस्टॉल करने का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत ₹3.5 करोड़ है।

दूसरा आर्डर है पटना के डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ओफ्फिडर से जिसके लिए कंपनी ने कॉम्प्रिहेंसिव मैनेनेन्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है 5 साल के लिए जिसमे रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम फॉर स्मार्ट स्ट्रीट लाइट सिस्टम भी शामिल है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत ₹9.8 करोड़ है।

कंपनी प्लान कर रही है बड़ा बिज़नेस एक्सपेंशन

सोलेक्स एनर्जी अपने बिज़नेस ऑपरेशन में काफी अच्छी ग्रोथ के साथ अपने बिज़नेस को भी एक्सपैंड कर रही है। FY24 की Q4 में, कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹273 करोड़ हो गया था। कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट ₹20 करोड़ था और नेट प्रॉफिट ₹8 करोड़ था। FY2024 के लिए सोलेक्स एनर्जी ने FY23 में ₹161 करोड़ की तुलना में ₹366 करोड़ का रेवनए रिपोर्ट किया। FY24 के लिए ऑपरेशनल प्रॉफिट ₹28 करोड़ था जबकि नेट प्रॉफिट ₹9 करोड़ था।

यह भी देखिए: शेयर बाजार में गिरावट के दौरान यह ग्रीन एनर्जी कंपनी का स्टॉक दे रहा है तगड़ा प्रॉफिट

4 thoughts on “इस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी को बड़े आर्डर मिलने से स्टॉक में आई तेज़ी”

Leave a Comment