टाटा पावर सोलर के शेयर में आया सर्ज, जानिए पूरा एनालिसिस
बुधवार को ट्रेडिंग आवर के दौरान टाटा पावर के शेयर काफी चर्चा में रहे। इंट्राडे ट्रेडिंग में कंपनी के शेयर में 1.8% की तेजी आई और यह ₹445 के हाईएस्ट पॉइंट पर पहुंच गया। यह बढ़त कंपनी के जून क्वार्टर के रिजल्ट के जारी होने के बाद हुई जिसमें कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 31% की ग्रोथ देखी गई जो ₹1,189 करोड़ रहा। टाटा पावर के अनुसार यह लगातार 19th क्वार्टर है जिसमें प्रॉफिट में इंक्रीमेंट हुआ है।
अग्रणी बिजली कंपनी का ₹1,189 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट भी क्वार्टर में अब तक का सबसे ज्यादा है। टाटा पावर के शेयरों पर बाजार एक्सपर्ट की राय मिली-जुली है। कुछ लोग इसे पॉजिटिव इंडिकेशन मानते हैं वहीँ कुछ इसे स्टेबिलिटी का इंडिकेटर मानते हैं।
टाटा पावर के शेयर परफॉरमेंस
पिछले एक साल में टाटा पावर के शेयरों ने अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न दिया है। 16 अगस्त 2023 को 52-वीक के लोवेस्ट ₹228.10 पर पहुंचने के बाद शेयर आज ₹445 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए हैं जो 95% की ग्रोथ को दर्शाता है। इस साल की शुरुआत में 2 अगस्त को शेयर ने ₹470.85 के अपने 52-वीक के हाईएस्ट को भी टच किया था।
कंपनी का मार्केट कैप ₹1,36,936.28 करोड़ है जो इसकी फाइनेंसियल स्टैबिलिटी और स्ट्रांग मार्केट पोजीशन को हाईलाइट करता है। इसके कारण शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार LIC के पास टाटा पावर में 18,45,33,501 शेयर हैं जो कंपनी में 5.78% स्टेक को रिप्रेजेंट करता है। इसके अलावा भारत सरकार के पास 1,104 शेयर हैं और राज्य सरकारों के पास 2,92,320 शेयर हैं।
टारगेट प्राइस एनालिसिस
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट का मन्ना है कि इन्वेस्टर ₹435 के सपोर्ट लेवल के आसपास टाटा पावर के शेयर खरीदने पर विचार कर सकते हैं जिसमें स्टॉप-लॉस ₹420 पर सेट हो। अगर शेयर अपने हाल के हाईएस्ट ₹472 से ऊपर बना रहता है तो यह ₹535 से ₹550 के टारगेट प्राइस तक पहुँच सकता है।
सभी एनालिस्ट एक ही ओपिनियन शेयर नहीं करते हैं। CLSA ने टाटा पावर के शेयरों को ₹297 के टारगेट प्राइस के साथ “अंडरपरफॉर्म” रेटिंग दी है जो कर्रेंट प्राइस से 50% तक के लॉस को दर्शाता है। इसी तरह नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने ₹346 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को “Reduce” रेटिंग दी है। इन कन्फ्लिक्टिंग एनालिसिस के बीच इन्वेस्टरों को कोई भी डिसिशन लेने से पहले अपनी स्ट्रेटेजी विचार करना चाहिए।
यह भी देखिए: भारत की टॉप Green Energy कंपनी IREDA और RVNL ने दिया इन्वेस्टर को बढ़िया मुनाफा