Waaree 3kW सोलर लगवाने में आएगा कितना खर्च? जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट व सब्सिडी

Waaree 3 किलोवाट सोलर सिस्टम

Waaree Energies लिमिटेड एक पॉपुलर नाम है सोलर इक्विपमेंट बनाने वाले कई कंपनियों में। यह भारत में सोलर इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरिंग में लगी एस्टेबिलिश्ड कंपनियों में से एक है। इसके प्रोडक्ट अपनी रिलायबिलिटी के लिए जाने जाते हैं और पूरे भारत में काफी लोकप्रिय हैं। कंपनी सोलर इक्विपमेंट के सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है जिसे विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं। बहुत से लोगों को जानना है की एक बढ़िया 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम में कितना खर्चा आता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Waaree के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने का पूरा खर्चा, इंस्टालेशन कॉस्ट और पूरी जानकारी।

Waaree 3kW

Waaree 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है ? पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: LT SuFin

अगर आपके घर या एस्टेबिलिशमेंट में डेली इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन 15 यूनिट तक है, तो आप 3kW का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप हर दिन 15 यूनिट तक बिजली सोलर एनर्जी से आसानी से पैदा कर सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में आप Waaree के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों और एक सोलर इन्वर्टर का यूज़ करेंगे जो 3 किलोवाट तक के लोड को आसानी से ऑपरेट करने में सक्षम है। साथ ही आप पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी का भी इस्तेमाल करेंगे।

सोलर पैनल की कीमत

Waaree 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है ? पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Waaree

Waaree द्वारा निर्मित पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करके आप एक अच्छा सोलर सिस्टम सेटअप कर सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की कीमत बाकी टाइप के सोलर पैनलों की तुलना में कम है। Waaree द्वारा निर्मित 3 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर पैनल की कीमत लगभग 95,000 रुपए तक हो सकती है। इससे आप 335 वॉट के 9 सोलर पैनल लगा सकते हैं और कंपनी इन पैनलों के लिए 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी ऑफर करता है।

सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत

Waaree-solar-inverter
Source: Waaree

Waaree MPPT 3.5 KVA सोलर PCU जिसका यूज़ सोलर सिस्टम में DC करंट को AC में कन्वर्ट के लिए किया जाता है। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹41,950 है। यह सोलर इन्वर्टर मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है और 3 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के लिए बेस्ट सूटेबल इन्वर्टर है जो 2 साल की वारंटी के साथ आता है। ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरियों का उपयोग किया जाता है। अपनी पावर बैकअप आवश्यकताओं के आधार पर आप अपने घर के लिए सोलर में वारी सौर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।

Waaree सोलर बैटरी की कीमतें इस प्रकार हैं

  • Waaree 200 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी की कीमत लगभग ₹16,500 है।
  • Waaree 40 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी की कीमत लगभग ₹11,900 है और इसे इन्वर्टर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी देखिए: जानिए 1.5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा? पूरी डिटेल्स जानिए

3 thoughts on “Waaree 3kW सोलर लगवाने में आएगा कितना खर्च? जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट व सब्सिडी”

Leave a Comment