Alpex Solar का शेयर आपको भी दे सकता है बढ़िया मुनाफा, जानिए कितना मिलेगा प्रॉफिट

Alpex Solar के शेयर ने दिया 500% तक का शानदार रिटर्न

फरवरी 2024 में Alpex Solar ने अपनी पब्लिक लिस्टिंग के बाद से अपने इन्वेस्टरों को 500% से ज़्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। बुधवार को अल्पेक्स सोलर के शेयर 5% की उप्पेर सर्किट लिमिट को पार कर गए और ₹731.65 पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का IPO प्राइस ₹115 था जिसके कारण इसमें 535% का रिटर्न मिला, वहीँ NSE SME पर लिस्टिंग प्राइस ₹345.4 प्रति शेयर था। आइए जानते हैं इस कंपनी के शेयर प्राइस के शानदार परफॉरमेंस के बारे में।

Alpex Solar के शेयर सर्ज का कारण जानिए

Alpex Solar के शेयर ने दिया 500% तक का शानदार रिटर्न, जानिए इसके परफॉरमेंस का कारण
Source: Mercom India

Alpex Solar अपने हाई क्वालिटी वाले PV मॉड्यूल और सोलर सिस्टम बनाने के लिए जानी जाती है और भारत की सबसे बड़ी सोलर कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का टारगेट मॉडर्न टेक्नोलॉजी और एफिशिएंसी के साथ इस इंडस्ट्री में ग्लोबल लीडर बनना है। Alpex Solar ने हाल ही में मथुरा के कोसी कोटवन में 1.2 गीगावाट की ग्रीनफील्ड फैसिलिटी सेटअप करी है।

इसके अलावा कंपनी ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में अपनी मौजूदा सोलर फैसिलिटी को एक्सपैंड किया है जिससे फाइनेंसियल ईयर 2025 तक इसकी कैपेसिटी 750 मेगावाट तक इनक्रीस हो जाएगी। अल्पेक्स सोलर का गोल फाइनेंसियल ईयर 2026 तक 2.4 गीगावाट की कैपेसिटी तक पहुँचना है ताकि भारत और अन्य मेजर मार्केट में बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सके। हरियाणा के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट और HAREDA, पंचकूला ने कंपनी को 1,434 सोलर वाटर पंप और सिस्टम की सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशन करने के लिए ₹43.70 करोड़ का ऑर्डर दिया था।

Alpex Solar शेयर प्राइस और मार्च क्वार्टर रिजल्ट

Alpex Solar के शेयर ने दिया 500% तक का शानदार रिटर्न, जानिए इसके परफॉरमेंस का कारण
Source: Acciona

अल्पेक्स सोलर ने फाइनेंसियल ईयर 2024 के लिए 121% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ ₹404.43 करोड़ रिपोर्ट किया था। कंपनी का EBITDA 206% बढ़कर ₹37.58 करोड़ हो गया है जबकि नेट प्रॉफिट 680% से बढ़कर ₹29.05 करोड़ हो गया है।

12 जून 2024 तक, NSE पर अल्पेक्स सोलर का शेयर प्राइस ₹696.85 प्रति शेयर है। यह ₹691.55 के पिछले क्लोज प्राइस से ₹5.30 (0.76%) की ग्रोथ को दर्शाता है। दिन का हाईएस्ट स्टेज ₹696.85 और लोवेस्ट ₹687.50 रहा। सामान्य का ट्रेडिंग वॉल्यूम ₹1,705.43 लाख रहा जिसमें 439,119 शेयरों का ट्रेड हुआ।

जानते हैं कंपनी के फाइनेंसियल मैट्रिक्स के बारे में:

  • मार्केट कैप: ₹1,785.60 करोड़
  • 52-वीक हाई: ₹742.50
  • 52-वीक लो: ₹345.40
  • P/E रेश्यो: 18.94
  • ROCE: 68.76%
  • डिविडेंड यील्ड: 0.00%

Alpex Solar ने सिर्फ़ चार महीनों में इन्वेस्टरों को 500% से ज़्यादा रिटर्न देकर अपनी शानदार परफॉरमेंस को दर्शाया है। कंपनी के एक्सपेंशन प्लान, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट और स्ट्रांग फाइनेंसियल परफॉरमेंस इसे एक आकर्षक इनवेस्टमेंट ऑप्शन बनाते हैं।

यह भी देखिए: Suzlon Energy के नए प्रोजेक्ट आर्डर से हिला शेयर बाजार, आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा

Leave a Comment