भारत की टॉप 4 ग्रीन एनर्जी कंपनियों के स्टॉक परफॉरमेंस
भारत में एनर्जी कंसम्पशन में लगातार ग्रोथ हो रही है जिसके कारण ट्रेडिशनल और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स काफी ज्यादा फोकस किया जा रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी के सभी सोर्स में से सोलर और विंड एनर्जी के बाद ग्रीन हाइड्रोजन पर भारत सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान जा रहा है इस उभरते सेक्टर की वजह से। यह ध्यान ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में शामिल कंपनियों के लिए एक अच्छा फ्यूटर का इंडिकेशन देता है।
आज के समय में भारत में कई मेजर कंपनियाँ ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन के सेक्टर में डोमिनान्स करने के लिए लगी हुई हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन की टॉप कंपनियों के बारे में और जानेंगे इनमे इन्वेस्ट करने से कैसे आप भी कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
भारत की टॉप ग्रीन एनर्जी कंपनियां
1. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)
भारत की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस कंपनी ONGC 2035 तक 20 लाख टन हर साल ग्रीन अमोनिया का प्रोडक्शन करने के टारगेट को अचीव पर फोकस्ड है। कंपनी आने वाले साल में दो प्रोजेक्ट को डेवेलप करने के लिए $9.6-10.2 बिलियन का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर रही है जिनमें से हर एक प्रोजेक्ट की प्रोडक्शन कैपेसिटी 10 लाख टन/इयर होगी।
कंपनी का आज के समय में मार्केट कैप ₹4,15 लाख करोड़ है। अपने ₹330.00 के शेयर प्राइस के साथ शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹345.00 और लोवेस्ट ₹172.80 है। रिटर्न की बात करें तो ONGC ने 5 साल में 158.01% का रिटर्न, 3 साल में 185.71% का रिटर्न और 1 साल 84.33% का रिटर्न दिया था।
2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL)
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने कई साल पहले ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में एंटर किया था और 2021 में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन के लिए एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइज़र टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाया था। BPCL 2027 तक ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल सोर्स का उपयोग करके 1,000 मेगावाट की प्रोडक्शन कैपेसिटी हासिल करने का टारगेट रखती है।
आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹1,41,023 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत ₹325.05 है। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹359.05 है और लोवेस्ट ₹165.72 है। रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 83.41% का रिटर्न, 3 साल में 42.91% का रिटर्न, 1 साल में 82.33% का रिटर्न दिया है।
3. रिलायंस इंडस्ट्रीज
2022 की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्रे हाइड्रोजन के प्रोडक्शन से ग्रीन हाइड्रोजन में चेंज की कंपनी की योजना की अनाउंसमेंट की है। इस अनाउंसमेंट के बाद,रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत का पहला हाइड्रोजन-पावर्ड ट्रक ऑफर करने के लिए अशोक लीलैंड के साथ पार्टनरशिप की।
कंपनी का मार्केट कैप ₹19,78,242 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत ₹2,923.70 है। और इसके 52 वीक का हाईएस्ट ₹3,217.60 और लोवेस्ट ₹2,220.30 है। 5 साल में 126.95% का रिटर्न, 3 साल में 36.26% का रिटर्न,
1 साल में 13.44% का रिटर्न दिया है।
4. जिंदल स्टेनलेस
जिंदल स्टेनलेस ने हाइजेन्को के सहयोग से हिसार में हरियाणा की पहली ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट इंस्टॉल किए है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन यूनियन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की उपस्थिति में किया गया था। इस प्रोजेक्ट से कार्बन एमिशन में हर साल 2,700 मीट्रिक टन की कमी आएगी।
कंपनी का मार्केट कैप आज के समय में ₹57,302.81 करोड़ है और इसके शेयर की कीमत ₹695.90 है। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाईएस्ट ₹848 है और 52 वीक का लोवेस्ट ₹398.05 है। रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 2155.75% का रिटर्न, 3 साल में 336.99% का रिटर्न, 1 साल में 72.25% का रिटर्न ऑफर किया है।
यह भी देखिए: पिछले एक साल में इस Green Energy कंपनी के शेयर ने दिया काफी बढ़िया रिटर्न, क्या आगे भी मिलेगा मुनाफा?
1 thought on “Top 4 Green Energy कंपनी के स्टॉक जो आपको आने वाले समय में दे सकते हैं मुनाफा”