अब लगवाएं भारत के सबसे बढ़िया Adani 2kW का सोलर सिस्टम, जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट

Adani 2kW सोलर सिस्टम

बढ़ती बिजली के दामों के कारण सोलर एनर्जी का उपयोग बढ़ता जा रहा है जो एक रिन्यूएबल एनर्जी का सोर्स है। इससे कई लाभ मिलते हैं जिससे आपके बिजली का बिल भी कम होगा और भारी बिजली के बिलों से राहत मिलती है। सोलर एनर्जी का उपयोग देश को एक ग्रीन और क्लीन फ्यूचर की ओर आगे लेकर जाएगा। अगर आपको भी इसका फायदा उठाना है तो आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाएं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Adani 2kW के सोलर सिस्टम के बारे में और जानकारी देंगे आपको इसके इंस्टालेशन में कितना खर्चा आता है।

अडानी भारत की एक लीडिंग कंपनी है जो अपने हाई ग्रेड क्वालिटी और रिलाएबल प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है। इसके प्रोडक्ट अपनी क्वालिटी और दूरबिलिटी के जाने जाते हैं। अगर आपका मंथली एनर्जी कंसम्पशन 8 से 9 यूनिट है तो आप एक 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आसानी से लगा सकते हैं। यह सिस्टम आपको अच्छी पावर ऑफर करेगा और साथ ही शानदार परफॉरमेंस भी डिलीवर करेगा। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

2kW सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल और इन्वर्टर की कीमत

अब लगवाएं भारत के सबसे बेस्ट Adani 2kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम, पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Adani Solar

अगर आप अपने सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाते हैं तो आप अडानी का ही सोलर पैनल खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹21/वाट है। अगर आपको 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना है तो आपको 550 वाट के 4 सोलर पैनल लगाने होंगे। यह पैनल शानदार एफिशिएंसी ऑफर करता है और साथ ही अच्छी परफॉरमेंस के साथ बिजली पैदा करने में सक्षम है। इस सोलर पैनल अफोर्डेबल है और अच्छी परफॉरमेंस भी डिलीवर करता है।

अब लगवाएं भारत के सबसे बेस्ट Adani 2kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम, पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए
Source: Mport

सोलर पैनल के बाद आपको एक सोलर इन्वर्टर की ज़रुरत भी होगी। एक सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल से प्राप्त DC पावर को AC पावर में कन्वर्ट करता है जिससे आप आसानी से अपने घर के एप्लायंस चला सकते हैं। अडानी के सोलर सिस्टम में आप एक MPPT सोलर इन्वर्टर कर सकते हैं। यह सबसे एडवांस्ड इन्वर्टर है जो हाई एफिशिएंसी के साथ करंट को कण्ट्रोल करता है और इसकी लोड कैपेसिटी 1900W तक की है। बाजार में आपको यह सोलर इन्वर्टर की कीमत आपको ₹18,000 से ₹19,000 के बीच पड़ेगी।

सोलर बैटरी की कीमत

अगर आपको अपने सोलर सिस्टम में एडिशनल पावर की नीड होती है या आप ऐसे एरिया में रहते हैं जहाँ पावर कट की समस्या है तो आप सोलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में आप 100Ah की बैटरी लगा सकते हैं और अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप की नीड है तो आप 150Ah की सोलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। 2kW सोलर सिस्टम में आप सोलर बैटरी की कीमत आपको ₹20,000 से लेकर ₹34,000 तक पड़ेगी।

टोटल कॉस्ट

Adani-bifacial-solar-panel
Source: Signature Solar

अगर आप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। उदाहरण के लिए, आपको बढ़ते ढांचे, आर्थिक किट, सेफ्टी इक्विपमेंट, डीसी-डीबी बक्से, डीसी तार और ऐसी अन्य वस्तुओं पर विचार करना होगा। अगर आप अडानी 2kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर रहे हैं तो इस सिस्टम की कॉस्ट आपको ₹135,000 तक पड़ेगी। साथ ही सरकारी सोलर सब्सिडी के लिए अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको सरकार की तरफ से ₹70,000 की सब्सिडी भी मिलेगी।

यह भी देखिए: अब लगवाएं सबसे बढ़िया सोलर इतनी किफायती कीमत पर, मिलेगी सब्सिडी व साथ में डिस्काउंट

3 thoughts on “अब लगवाएं भारत के सबसे बढ़िया Adani 2kW का सोलर सिस्टम, जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट”

Leave a comment