अल्पेक्स सोलर लिमिटेड में इन्वेस्ट करके आप कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरर अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने ₹75 करोड़ के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए ₹109 से ₹115/ शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। IPO 8 फरवरी को ओपन होगा और 12 फरवरी को क्लोज होगा जिसमें एंकर इन्वेस्टर 7 फरवरी को बिडिंग लगाएंगे।
IPO फंड का उपयोग कैसे किया जाएगा?
अल्पेक्स सोलर IPO से रेज किए गए फंड का उपयोग इन पर्पस के लिए किया जाएगा:
IPO से रेज किए ₹19.55 करोड़ का उपयोग सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उपग्रडेशन और एक्सपेंशन के लिए किया जाएगा जिसमे सोलर कैपेसिटी को 450 मेगावाट से बढ़ाकर 1.2 गीगावाट करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सोलर पैनल एल्युमिनियम फ्रेम के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल किया जाएगा, इस उद्देश्य के लिए ₹12.94 करोड़ एलोकेट किए जाएंगे। साथ ही कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल और बाकी कॉर्पोरेट एक्सपेंस को भी मीट करेगी जिसके लिए ₹20.49 करोड़ का उपयोग किया जाएगा।
अल्पेक्स सोलर IPO लॉट साइज
अल्पेक्स सोलर IPO के लिए लॉट साइज 1,200 इक्विटी शेयर है। लॉट साइज का अलोकेशन और रिजर्वेशन जानें
इस कंपनी के IPO के लिए लॉट साइज 1,200 इक्विटी शेयर का है और इसमें रिटेल इन्वेस्टरों के लिए एक लॉट के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹1,38,000 का होगा। एंकर इन्वेस्टरों के लिए 1.845 मिलियन इक्विटी शेयर एलोकेट होंगे। इसका मार्केट शेयर 3,24,000 इक्विटी शेयर का होगा और इसमें 9,24,000 इक्विटी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टरों (NIIs) के लिए होंगे। वहीँ 1.231 मिलियन इक्विटी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर के लिए होंगे और रिटेल के लिए 2.155 मिलियन इक्विटी शेयर एलोकेट होंगे।
अल्पेक्स सोलर IPO लिस्टिंग डेट
कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स अल्पेक्स सोलर IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। IPO शेयर लिस्टिंग के लिए शेयर अलॉटमेंट डेट 13 फरवरी की थी और शेयर लिस्टिंग की डेट 15 फरवरी को NSE इमर्ज पर थी।
यह भी देखिए: SJVN को मिला मिजोरम का ₹13,000 करोड़ का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, क्या शेयर में इन्वेस्ट कर आपको भी मिलेगा फायदा