चंडीगढ़ में अब लगेंगे 50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स, टेंडर के लिए इंवाइट जारी

चंडीगढ़ में अब लगेंगे 50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स

चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी और साइंस एवं टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी (CREST) ने यूनियन टेरिटरी में कई रेजिडेंशियल हाउसेस पर 50 MW ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट की इंस्टालेशन के लिए टेंडर इंवाइट किए हैं। ये प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (RESCO) मॉडल के तहत चलाई जाएंगी।प्रोजेक्ट को बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) आधार पर सेट अप किया जाना चाहिए और वर्क आर्डर प्राप्त करने के पांच महीने के अंदर पूरा करना होगा। टेंडर सबमिट करने की लास्ट डेट 13 मार्च, 2024 है और अगले दिन बोलियां शुरू की जाएंगी।

बोलियों में पार्टिसिपेट करने वालों को 25 लाख रुपए की अर्नेस्ट मनी जमा करनी होगी। माइक्रो, स्माल और मध्यम एंटरप्राइज (MSME) को EMD से छूट दी गई है। हालांकि, उन्हें बिड सिक्योरिटी डिक्लेरेशन पर सिग्न करना होगा जिसमें बिड वैलिडिटी पीरियड के दौरान अपनी बिड वापस लेने पर दो साल की ब्लैकलिस्टिंग एक्सेप्ट करना शामिल है।

प्रोजेक्ट कैपेसिटी प्रत्येक सर्विस कनेक्शन के लिए 5 kWp से 10 kWp तक वेरी हो सकती है। सिलेक्टेड बिडर को एलोकेटेड कैपेसिटी के पर किलोवाट पर ₹1,000 का परफॉरमेंस गारंटी देना होगा। बिडर का एवरेज एनुअल टर्नओवर 31 मार्च, 2023 को एन्ड होने वाले पिछले तीन फाइनेंसियल सालों में कम से कम ₹45 Million होना चाहिए।

बिडर ने किसी भी सरकारी या राज्य एजेंसियों के माध्यम से भारत में 500 kWp या उससे अधिक की क्युमुलेटिव कैपेसिटी वाली जमीन पर लगे, रूफटॉप या फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को इनस्टॉल और कमीशन किया होना चाहिए। 25 मेगावाट की एनुअल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी वाले सौर सेल या मॉड्यूल मनुफैक्टर भी इस टेंडर में भाग ले सकते हैं।

क्या होगा बिडिंग प्रोसेस ?

चंडीगढ़ में अब लगेंगे 50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स, टेंडर के लिए इंवाइट जारी
Source LA Times

बिडर के पास चंडीगढ़ के 50 किलोमीटर के दायरे में क्वालिफाइड स्टाफ के साथ सर्विस सेंटर होना चाहिए या वर्क आर्डर प्राप्त करने के एक महीने के अंदर सर्विस सेंटर खोलने के लिए कमिटेड होना चाहिए। प्रोजेक्ट को केवल L1 रेट्स पर अलॉट किया जाएगा और सभी चुने गए बिडर को L1 बिड का मैच करना होगा।

टेंडर के अंडर इन्सटाल्ड रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के अंडर सेंट्रल फाइनेंसियल असिस्टेंस (CFA) के लिए एगलीजिबल होंगी, जिसे RESCO कंपनी को जारी किया जाएगा। CFA केवल उन्हीं वेंडर को जारी किया जाएगा जो एप्रूव्ड मॉडल और मनुफैक्टर की लिस्ट में लिस्टेड सोलर मॉड्यूल का उपयोग कर रहे हैं और डोमेस्टिकली प्रोडूस सोलर सेल का उपयोग करके बनाए गए हैं।

सिलेक्टेड वेंडर प्रोजेक्ट्स के लिए इम्पोर्टेड सोलर मॉड्यूल का उपयोग कर सकते हैं लेकिन वे CFA के लिए एगलीजिबल नहीं होंगे। रूफटॉप सोलर पावर कंस्यूमर से बिल्ड-ओन-ट्रांसफर पीरियड के लिए ₹3.29/kWh की एवरेज पूल्ड कॉस्ट ऑफ पावर परचेज का चार्ज लिया जाएगा, जिस पर सेलर द्वारा एग्रीड व्यक्त की गई है।

यह भी देखिए: भारत में रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन 1.7 गीगावाट तक पहुंचा, पूरी डिटेल जानिए

2 thoughts on “चंडीगढ़ में अब लगेंगे 50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स, टेंडर के लिए इंवाइट जारी”

Leave a Comment