अब अपने नार्मल AC को बदलें Solar AC में
बढ़ते क्लाइमेट चेंज के चलते रिन्यूएबल और सस्टेनेबल एनर्जी के सोर्स पर पूरी दुनिया का ध्यान बढ़ता जा रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स में सोलर एनर्जी सबसे बड़ा और इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है और बढ़ती बिजली की डिमांड को पूरा करने में सक्षम है। आज हम जानेंगे कैसे आप अपने सोलर पैनलों से एक Solar AC को चला सकते हैं और अपने आम एयर कंडीशनर को बदल सकते हैं एक सोलर एयर कंडीशनर पर। आइए इसके बारे में और जानते हैं।
सोलर एयर कंडीशनर को बिजली या इन्वर्टर द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। वे सोलर पैनलों से जनरेट की गयी बिजली का उपयोग करते हैं जिससे वे ग्रिड पावर के बिना भी काम कर सकते हैं। आपकी छत पर पर्याप्त जगह होना आवश्यक नहीं है छत के ऊपर सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं।
सोलर पैनल से जुडी 5 गलत फैमियों के बारे में जानें
अपने पुराने एयर कंडीशनर को सोलर AC में बदलें
आप एक नया सौर पैनल, एक इन्वर्टर और एक सोलर कम्पेटिबल एयर कंडीशनिंग यूनिट इंस्टॉल कर सकते हैं। यह सेटअप आपके पुराने एसी को Solar AC में बदल देगा जिससे बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा। कुछ मामलों में आप अपनी मौजूदा एसी यूनिट को सोलर एनर्जी पर चलाने के लिए उसमें सोलर पैनल और एक इन्वर्टर कनेक्ट कर सकते हैं।
हालाँकि, इसमें कुछ कुछ लिमिटेशन भी हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मौजूदा एसी यूनिट इन्वर्टर के साथ कम्पेटिबल है। ज्यादातर पुरानी एसी यूनिट सोलर एनर्जी द्वारा जनरेट की गयी बिजली पर चलने के लिए सूटेबल नहीं हैं। सोलर पैनल आपके एसी यूनिट को पूरी तरह से चलाने के लिए सुफ्फिसिएंट एनर्जी जनरेट नहीं कर सकते हैं।
आप अपने पुराने एसी को पूरी तरह से सोलर पैनल और इन्वर्टर से बदल सकते हैं। इससे आपको एक पूरी तरह से सोलर कम्पेटिबल एसी यूनिट लेना होगा जो सीधे सोलर पैनलों से जनरेट की गयी बिजली का उपयोग करते है। यह विऑप्शन ज्यादा सस्टेनेबल और इफेक्टिव होगा पर इसमें लगने वाली कॉस्ट भी ज्यादा होगी।
पुराने AC को सोलर AC में बदलने के बेनिफिट्स को जानिए
Solar AC ट्रेडिशनल एसी की तुलना में कम बिजली का उपयोग करते हैं जिससे आपके बिजली बिल में काफी बचत होती है। यह एक बड़ा फायदा है जो आपके फाइनेंसियल बर्डन को कम कर सकता है। एक सोलर एसी रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करते हैं जिससे वे पर्यावरण के लिए बेहतर बनते हैं और प्रदूषण कम होता है। यह आपको ग्रीन एनर्जी का उपयोग करने और पर्यावरण को बचाने में योगदान करने का अवसर देता है।
सोलर एसी में चलने वाले पार्ट्स कम होते हैं जिसके कारण इनकी मेंटेनेंस की आवश्यकता कम होती है। यह आपके बार-बार मेंटेनेंस के खर्च से होने वाले पैसे बचाता है। सोलर एसी के लिए सोलर पैनल लगाने से आप सब्सिडी के एलिजिबल बन सकते हैं। यह इंस्टालेशन कॉस्ट को भी काफी कम कर सकता है जिससे ट्रेडिशनल एसी की तुलना में सोलर एसी ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव हो जाते हैं।
पुराने AC को सोलर AC में बदलने के नुक्सान बभी जानिए
एक Solar AC किट और इंस्टालेशन की कॉस्ट ट्रेडिशनल एसी की तुलना में ज्यादा हो सकती है। इस इनिशियल इन्वेस्टमेंट के लिए आपको ज्यादा अपफ्रंट खर्च करने की नीड हो सकती है। अगर आप सूरज की रोशनी न होने पर भी एसी चलाना चाहते हैं तो आपको बैटरी की नीड होगी। यह एडिशनल एक्सपेंस टोटल कॉस्ट में जुड़ सकता है। सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए पर्याप्त स्थान की आवश्यकता होती है जो हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है। इस विकल्प को चुनने से पहले स्थान की अवेलेबिलिटी पर विचार करना ज़रूरी है।
यह भी देखिए: क्या आपको भी चाइये 20 साल तक मुफ्त बिजली, आज ही लगवाएं UTL का हाइब्रिड सोलर
I want to know comple information about this solar ac
Price kaya hai