Microtek 4kW सोलर पर मिलेगी सबसे ज्यादा सब्सिडी, जानिए इतनी सस्ती कीमत

Microtek 4 किलोवाट सोलर सिस्टम

Microtek भारत में सोलर और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। अगर आपका डेली पावर कंसम्पशन 16 यूनिट से 20 यूनिट तक है तो माइक्रोटेक का 4 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सोलर सिस्टम से आराम से दिन में 16 यूनिट से लेकर 20 यूनिट तक बिजली प्रोडूस कर सकता है।

सोलर सिस्टम लगाना आज कल हर परिवार की ज़रुरत बन गया है बढ़ते बिजली के दामों को देखते हुए और बढ़ती डिमांड के चलते। यह एक ग्रीन इनिशिएटिव भी है क्यूंकि इससे पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नही पहुँचता है और आप नर्बोन एमिशन को काफी करते हुए अपने भिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। एक कम्पलीट सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनलों के अलावा एक सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और कई अलग कॉम्पोनेन्ट की ज़रुरत होगी जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।

Microtek सोलर पैनल की कीमत

माइक्रोटेक के 4 किलोवाट सोलर पैनलों की कीमत सोलर पैनलों के टाइप के अनुसार अलग-अलग होती है, चाहे पॉलीक्रिस्टलाइन हो या मोनोक्रिस्टलाइन। इस सोलर सिस्टम में आप 350 वॉट की कैपेसिटी वाले 12 सोलर पैनल लगा सकते हैं। माइक्रोटेक के 4 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,40,000 तक हो सकती है। इस सोलर सिस्टम में आप 400 वॉट की कैपेसिटी वाले 10 सोलर पैनल लगा सकते हैं।

सोलर इनवर्टर की कीमत

आज ही Microtek का 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाएं और फायदा उठाएं सब्सिडी का
Source: IndiaMart

माइक्रोटेक के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को चलाने के लिए 4kVA तक का लोड संभालने में सक्षम इनवर्टर लगाया जा सकता है। इस सोलर सिस्टम में हम Microtek Hi-End 5 kVA MPPT PCU का उपयोग कर सकते हैं। माइक्रोटेक की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस इन्वर्टर की कीमत ₹60,000 तक है।

Microtek हाई-एंड 5 केवीए एमपीपीटी पीसीयू 5kVA तक लोड हैंडल कर सकता है। इस इन्वर्टर से 5000 वॉट तक के सोलर पैनल कनेक्ट किए जा सकते हैं। इस MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50A है। इसकी DC वोल्टेज रेटिंग 48V है। इससे चार बैटरियां कनेक्ट की जा सकती हैं और इसका आउटपुट प्योर साइन वेव है।

सोलर बैटरी की कीमत

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में चार बैटरियों को इन्वर्टर से जोड़ा जा सकता है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित कैपेसिटी वाली माइक्रोटेक सोलर बैटरी इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • माइक्रोटेक 100Ah बैटरी – ₹10,000
  • माइक्रोटेक 150Ah बैटरी – ₹15,000
  • माइक्रोटेक 200Ah बैटरी – ₹18,000

सोलर सिस्टम के लिए एडिशनल एक्सपेंस

4 किलोवाट सोलर सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले मुख्य इक्विपमेंट की सेफ्टी सुनिश्चित करने और अन्य छोटे उपकरण जैसे पैनल स्टैंड, एसीडीबी/डीसीडीबी, वायर जैसे एडिशनल इक्विपमेंट की कीमत ₹25,000 तक हो सकती है।

टोटल कॉस्ट

Microtek-solar-system
Source: IndiaMart

Microtek के 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में आप पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप PWM या MPPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सोलर इनवर्टर का विकल्प भी चुन सकते हैं। माइक्रोटेक के 4 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट अक्सर ₹2.50 लाख से ₹2.80 लाख तक आ सकती है। अगर आप एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते है तो उसमे बैटरी के उपयोग की आवश्यकता नहीं है। इससे आपके सिस्टम की कॉस्ट और भी कम हो जाती है, 4 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट लगभग ₹2 लाख से ₹2.50 लाख तक हो जाती है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल इंस्टॉल करने का टोटल कॉस्ट

4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ₹1,25,000
Microtek Hi-End 5kVA MPPT PCU₹60,000
100Ah x 4 सोलर बैटरी₹40,000
एडिशनल एक्सपेंस₹25,000
टोटल कॉस्ट₹2,50,000

मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल इंस्टॉल करने का टोटल कॉस्ट

4 किलोवाट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹1,40,000
Microtek Hi-End 5kVA MPPT PCU₹60,000
150Ah x 4 सोलर बैटरी₹60,000
एडिशनल एक्सपेंस₹25,000
टोटल कॉस्ट₹2,85,000

यह भी देखिए: अब Exide 4kW सोलर सिस्टम पर मिलेगी ₹60,000 सब्सिडी, जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ

1 thought on “Microtek 4kW सोलर पर मिलेगी सबसे ज्यादा सब्सिडी, जानिए इतनी सस्ती कीमत”

Leave a comment