अब खरीदें Waaree का सबसे एडवांस बाइफेसियल सोलर पैनल मात्र ₹25/ वाट की कीमत पर

मात्र ₹25/ वाट की कीमत पर खरीदें Waaree का सबसे एडवांस बाइफेसियल सोलर पैनल

भारत में आज कई लोग सोलर पैनल का उपयोग कर रहे हैं अपनी बिजली की नीड्स को पूरा करने के लिए उपयोग में ले रहे हैं। आज बाजार में मुख्या प्रकार से पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है। इनमें मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल अपनी शानदार एफिसिएंसी के लिए जाने जाते हैं और मेहेंगी कीमत पर अवेलेबल हैं।

वहीँ दूसरी ओर पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल ज्यादा किफायती होते हैं हैं और कम कीमत पर सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले पैनलों में से एक हैं। लेकिन अब इससे भी एडवांस टेक्नोलॉजी अवेलेबल है जिसे आप किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे एडवांस बाइफेसियल सोलर पैनल टेक्नोलॉजी के बारे में और कैसे आप इन्हें सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।

आज के समय में बाइफेसियल पैनल की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट के कारण सोलर पैनलों की कीमत में भी काफी डिक्लाइन आया है। इसका लाभ उठाने के लिए कई लोग सस्ती कीमत पर खरीद रहे हैं और किफायती कीमत के साथ अपना सोलर सिस्टम को और भी ज्यादा परफॉरमेंस से अपनी बिजली की नीड्स को पूरा कर रहे हैं।

बाइफेसियल सोलर पैनल मात्र ₹25/ वाट पर

waaree-6kw-solar-system-complete-installation-guide

अब खरीदें Waaree का सबसे एडवांस बाइफेसियल सोलर पैनल मात्र ₹25/ वाट की कीमत पर, डिटेल्स जानें
Source: Waaree

वारी भारत की लीडिंग सोलर कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के बाइफेसियल सोलर पैनल अमेज़न पर सिर्फ़ ₹25/ वाट पर ऑनलाइन अवेलेबल हैं। आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से कई वारी सोलर पैनल में से चुन सकते हैं। अगर आप ज़्यादा किफ़ायती ऑप्शन लेना चाहते हैं तो आप 1kW सोलर पैनल सिस्टम लगा कर मुफ्त बिजली जनरेट कर सकते हैं। आप दो 520W वारी सोलर पैनल को ₹24,000 में खरीद सकते हैं जो ₹24/ वाट हो जाता है। ये पैनल मोनोक्रिस्टलाइन हाफ-कट सेल टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं।

Waaree सोलर पैनल की स्पेसिफिकेशन और कीमत

यह सोलर पैनल 27.5kg के वेट के साथ आते हैं और IP6 रेटेड और वैठेरप्रूफ PPO जैसे फीचर्स ऑफर करते हैं। साथ ही यह पैनल PID-फ्री और UV-रेसिस्टेंट इन्सेप्सुलेशन के साथ आते हैं और। यह सोलर पैनल मोनो PERC टचोलोग्य पर बेस्ड हैं जिसमे 144 सेल मौजूद होते हैं। कंपनी ने इस पैनल का फ्रेम एनोडाइज़्ड एलुमिनियम एलाय फ्रेम ऑफर किया है जिसका फ्रंट ग्लास 3.2mm का लौ टेम्पेरड़ गिलास ARC कोटिंग के आता है।

अगर कीमत की बात करें तो यह Waaree कंपनी के 535 वाट के दो सोलर पैनल ₹25,399 की कीमत पर अवेलेबल हैं जो एक 1KW सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल है। इसके अलावा आप कंपनी का 550 वाट के दो सोलर पैनल ₹25,999 की कीमत पर अवेलेबल हैं जिससे इन पैनल की कीमत ₹25/ वाट तक हो जाती है।

यह भी देखिए: भारत में आगई नई Solar Tiles टेक्नोलॉजी, अब नहीं रहेगी पैनल लगवाने जी जरुरत

Leave a comment