1.5kW सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा? जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा

अगर आपका डेली एलेक्ट्रिक्ट्य कोन्सुम्प्शन अच्छा ख़ासा है और मंथली आप 200 यूनिट तक बिजली कंस्यूम कर लेते हैं तो एक 1.5 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। यह सोलर सिस्टम के उपयोग से आप पूरी तरह से क्लीन और रिन्यूएबल एनर्जी से अपनी डेली पावर की नीड्स को पूरा कर सकते हैं।

इससे आप ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर अपनी डिपेंडेंस को भी काम कर देते हैं और आपके बिजली के बिलों में भी गिरावट आती है जिससे काफी कॉस्ट सेविंग्स होती है। आपको ये भी बता दें की आपके सोलर पैनलों से जनरेट की गयी एक्स्ट्रा बिजली को आप ग्रिड में वापस भेज कर पैसे भी कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम के बारे में, इसकी पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट, सब्सिडी और पूरी जानकारी के बारे में।

1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम

1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा और कितनी मिलेगी सब्सिडी, जानिए

अगर आप अपने घर के बिजली के बिल को काम करना चाहते हैं और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से अपनी पावर की नीड्स को पूरा करना चाहते हैं तो सोलर पैनल सिस्टम आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एक सोलर सिस्टम में इनिशियल इन्वेस्टमेंट ज्यादा लग सकती है पर एक बार इंस्टालेशन के बाद ये सोलर पैनल आपको 25 साल या उससे भी ज्यादा तक फ्री में बिजली प्रोवाइड कर सकते हैं। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी का सोर्स है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और आप ईको-फ्रेंडली तरीके से इलेक्ट्रिसिटी का जेनेरशन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

केंद्र सरकार प्रत्येक नागरिक को सोलर पैनल इंस्टालेशन पर ₹78,000 तक की सब्सिडी ऑफर कर रही है। अगर आप 1.5 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको 70% तक की सब्सिडी अमाउंट मिल सकता है जिससे आपको टोटल कॉस्ट में से सिर्फ 30% अमाउंट की पे करना होगा।

सोलर सिस्टम लगाने की कीमत

1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा और कितनी मिलेगी सब्सिडी, जानिए
Source: The Conversation

अगर आपको 1.5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना है तो आपको कई चीज़ों की जानकारी लेनी पड़ेगी जैसे आपके सोलर पैनल का टाइप, उसपर मिलने वाली वार्रन्टी जिससे आप अपने सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट का आईडिया लगा सकते हैं।

  • 1.5 किलोवाट सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट की कीमत – ₹60,000
  • सोलर पैनल की कीमत – ₹30,000
  • 150Ah सोलर बैटरी की कीमत – ₹30,000
  • एडिशनल एक्सपेंस – ₹5,000
  • एस्टिमेटेड टोटल कॉस्ट – ₹1,25,000

यह भी देखिए: नई सोलर योजना से मिलेगी ₹78,000 तक की सब्सिडी और आसान लोन की सुविधा, अभी जानिए

2 thoughts on “1.5kW सोलर सिस्टम लगाने पर कितना होगा खर्चा? जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी”

Leave a comment