अब आप भी आसानी से लगवा सकते हैं Eapro का 2kW Solar, जानिए कीमत व EMI प्लान

Eapro 2kW सोलर सिस्टम

किसी भी कैपेसिटी के सोलर पैनल लगाने से पहले जगह पर बिजली के लोड को जानना ज़रूरी है। एक्चुअल लोड के आधार पर सोलर सिस्टम लगाने से पैसों के नुकसान से बचने में मदद मिलती है। अगर आपके घर में प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट बिजली का लोड है तो आप Eapro के 2kW सोलर सिस्टम चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Eapro के 2kW सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है और कैसे आप इस सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

सोलर एनर्जी का उपयोग करके आप अपने बिजली के बिलों को काफी कम कर सकते हैं। सोलर सिस्टम लगाने के कई लाभ हैं। एक बार लगाने के बाद यह आपको लंबे समय तक मुफ़्त बिजली पैदा करने की अनुमति देता है। सोलर सिस्टम बिना किसी प्रदूषण के पर्यावरण को लाभ पहुंचाने के तरीके से बिजली पैदा करने के लिए जाने जाते हैं। इस महत्व को आगे बढ़ाते हुए सरकार नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

Eapro 2kW सिस्टम के लिए सोलर पैनल

अब लगवाएं Eapro का सबसे पावरफुल 2kW सोलर सिस्टम और पाएं सरकारी सब्सिडी का लाभ
Source: IndiaMart

Eapro दो टाइप के सोलर पैनल बनाती और बेचती है, पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC (पैसिवेटेड एमिटर और रियर कॉन्टैक्ट) पैनल।पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम एफ्फिसिएंट होते हैं और ज्यादा जगह की आवश्यकता होती है। इनका उपयोग आमतौर पर उनकी कम लागत के कारण किया जाता है।

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल हाई एफिशिएंसी वाले पैनल हैं जो कम धूप की स्थिति में भी बिजली पैदा कर सकते हैं और ज्यादा महंगे होते हैं। 2kW सिस्टम के लिए आपको आठ 250-वाट पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल का उपयोग करना होगा जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 होगी। इस सिस्टम के लिए आपको छह 335-वाट के मोनो PERC सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं जिनकी कीमत लगभग ₹70,000 है।

Eapro 2kW सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर/सोलर चार्ज कंट्रोलर

Eapro-10kVA-120V-solar-inverter
Source: Amazon.in

सोलर पैनल सोलर एनर्जी को DC पावर में बदलते हैं। इस DC को AC में बदलने के लिए सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होती है। अगर आप रेगुलर इन्वर्टर का उपयोग करना पसंद करते हैं तो इसे सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग करके सोलर इन्वर्टर में बदला जा सकता है। Eapro सोलर सिस्टम में उपयोग के लिए PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) और MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर ऑफर करता है।

Eapro सोलर 2750VA: एक PWM टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर जो 3200 वाट तक के सोलर पैनल को कनेक्ट कर सकता है और मैक्सिमम 2500VA का लोड संभाल सकता है। यह 24 वोल्ट की बैटरी वोल्टेज को सपोर्ट करता है और दो सोलर बैटरी को कनेक्ट कर सकता है। इस इन्वर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और इसकी कीमत ₹20,000 है।

Eapro 3KVA/24V सोलर इन्वर्टर: यह MPPT टेक्नोलॉजी का इन्वर्टर करंट और वोल्टेज दोनों को कंट्रोल करता है। इसकी करंट रेटिंग 100A है और यह 3000 वाट तक के सोलर पैनल को कनेक्ट कर सकता है जो 2400 वाट तक के लोड को सपोर्ट करता है। इस सोलर इन्वर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और इसकी इन्वर्टर की कीमत ₹24,000 होगी।

Eapro 2kW सोलर सिस्टम के लिए बैटरी

Eapro-100ah-solar-battery
Source: IndiaMart

सोलर बैटरी का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए किया जाता है। आप सोलर इन्वर्टर की रेटिंग और अपनी पावर बैकअप जरूरतों के आधार पर सोलर बैटरी चुनते हैं। Eapro कई कैपेसिटी वाली सोलर बैटरी ऑफर करती है।

  • 100Ah सोलर बैटरी: ₹9,000
  • 150Ah सोलर बैटरी: ₹13,000
  • 170Ah सोलर बैटरी: ₹16,000

में कॉम्पोनेन्ट के अलावा अन्य लागतों में माउंटिंग स्ट्रक्चर, पैनल स्टैंड, वायरिंग, लाइटनिंग अरेस्टर आदि शामिल हैं। ये छोटे कॉम्पोनेन्ट सोलर सिस्टम की सेफ्टी और कनेक्शन ऑफर करते हैं। इन कॉम्पोनेन्ट और एक्सपर्ट इंस्टालेशन सर्विस की कॉस्ट लगभग ₹10,000 है।

Eapro 2kW सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट

nexus-1-kw-solar-system
Source: Solar Industry

2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सिस्टम लगाने की कॉस्ट:

2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹60,000
Eapro 2750VA PWM सोलर इन्वर्टर₹20,000
100Ah x 2 सोलर बैटरी₹18,000
एडिशनल कॉस्ट₹10,000
टोटल कॉस्ट₹1,08,000

2kW मोनो PERC सोलर पैनल सिस्टम लगाने की कॉस्ट:

2kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल₹70,000
Eapro 3KVA/24V MPPT सोलर इन्वर्टर₹24,000
150Ah x 2 सोलर बैटरी₹26,000
एडिशनल कॉस्ट₹10,000
टोटल कॉस्ट₹1,30,000

सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी

अगर आप ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने की योजना बना रहे हैं, तो आप MNRE की सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह योजना 2 किलोवाट के सिस्टम के लिए 40% सब्सिडी ऑफर करती है जिससे टोटल कॉस्ट ₹80,000 से ₹1,00,000 तक कम हो जाती है।

यह भी देखिए: अपने घर के लिए सबसे बेस्ट सोलर पैनल कैसे चुनें? यहाँ जानिए डिटेल

1 thought on “अब आप भी आसानी से लगवा सकते हैं Eapro का 2kW Solar, जानिए कीमत व EMI प्लान”

Leave a Comment