अब आप भी खरीद सकते हैं Solar से चलने वाला कूलर, जानिए आकर्षक कीमत

खरीदें सबसे सस्ता सोलर कूलर और पाएं गर्मियों के दिनों से राहत

गर्मियों में एयर कंडीशनर और कूलर के उपयोग के कारण बिजली के बिल काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में सोलर एनर्जी से चलने वाले इक्विपमेंट एक अच्छा विकल्प पेश करते हैं। सोलर कूलर गर्मी से राहत देता है और बिजली के बिल को कम करने में मदद कर सकते हैं। सोलर पैनल का उपयोग करते हुए ये कूलर पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं पहुंचाता है जिससे क्लीन और सुरक्षित वातावरण बनता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी सबसे सस्ता सोलर कूलर खरीद कर इंस्टॉल कर सकते हैं और गर्मियों के दिनों से राहत पा सकते हैं।

सोलर कूलर को ऑपरेट करने के लिए सोलर सिस्टम की नीड होती है जिसमें सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर शामिल होते हैं। सोलर पैनल और इन्वर्टर का सिलेक्शन कूलर की कैपेसिटी और पावर रेटिंग पर निर्भर करता है। ऐसे कूलर के लिए जिसे 130 से 140 वाट बिजली की आवश्यकता होती है उनके लिए 150 वाट का सोलर पैनल पर्याप्त होगा। अगर आप कूलर की बिजली कंसम्पशन के बारे में नहीं जानकारी रखते हैं तो आप एक्यूरेट रेटिंग के लिए एनर्जी मीटर का उपयोग कर सकते हैं।

सोलर कूलर के लिए सबसे बढ़िया कॉम्पोनेन्ट चुनें

सोलर पैनल

अब खरीदें सबसे सस्ता सोलर कूलर और पाएं गर्मियों के दिनों से राहत, जानिए कीमत और इंस्टालेशन
Source: Amazon.in

बाजार में सोलर पैनल के कई ब्रांड उपलब्ध हैं जिनमें पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन टाइप के सोलर पैनल शामिल हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल काफी कॉस्ट-इफेक्टिव होते हैं और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले पैनलों में से एक होते हैं। ये डिरेक्स्ट सनलाइट में सबसे अच्छा परफॉर्म करते हैं और अच्छी एफिशिएंसी डिलीवर करते हैं। वहीँ मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एडवांस टाइप के पैनल होते हैं और ज्यादा एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। ये कम धूप वाले इलाकों के लिए सबसे बढ़िया होते हैं और बेस्ट परफॉरमेंस ऑफर करते हैं।

सोलर इन्वर्टर

सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा प्रोड्यूस की गयी DC पावर को AC पावर में बदलने के लिए आवश्यक है जिसका उपयोग अधिकांश घरेलू उपकरणों द्वारा किया जाता है। एक 150-वाट कूलर के लिए आपको 500 वाट तक का लोड संभालने वाले इन्वर्टर की ज़रुरत होती जिसके साथ आप 180-वाट कैपेसिटी वाले सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। यह इन्वर्टर बिजली की सप्लाई को कंट्रोल करता है जिससे कूलर और अन्य इलेक्ट्रिकल एप्लायंस का सेफ ऑपरेशन पॉसिबल होता है।

सोलर बैटरी

सोलर बैटरी सोलर पैनल द्वारा जनरेट पावर को स्टोर करती है जिससे कूलर रात में भी चल सकता है। सोलर कूलर चलाने के लिए C10 रेटिंग वाली 150Ah बैटरी को उपयोग किया जाता है। इस बैटरी की कीमत लगभग ₹15,000 है। यह बैटरी न केवल कूलर को रात लोड बिजली देती है बल्कि अन्य उपकरणों के लिए बैकअप के रूप में भी काम कर सकती है।

सोलर कूलर सिस्टम इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट

अब खरीदें सबसे सस्ता सोलर कूलर और पाएं गर्मियों के दिनों से राहत, जानिए कीमत और इंस्टालेशन
Solarwords
  • 180 वाट सोलर पैनल – ₹16,000
  • 500 वाट इन्वर्टर – ₹6,000
  • 150Ah बैटरी – ₹15,000
  • टोटल कॉस्ट – ₹37,000

कहाँ से खरीदें ?

सोलर कूलर कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म से खरीदे जा सकते हैं। ऑप्टीमल परफॉरमेंस और कॉस्ट-एफिशिएंसी के लिए सही कॉम्पोनेन्ट जैसे सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी का चयन करना ज़रूरी है। सोलर कूलर इंस्टॉल करने से बिजली के बिल में काफी कमी आती है। यह क्लीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देता है जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम होता है। ये सोलर कूलर पावर कट के दौरान भी अच्छी कूलिंग देता है। सोलर पैनल के लिए लगभग 20-25 सालों के लाइफसाइकिल के साथ लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट होती है।

यह भी देखिए: Loom Solar का ये सोलर पैनल मिलेगा 73% के डिस्काउंट के साथ, जानिए पूरी डिटेल

1 thought on “अब आप भी खरीद सकते हैं Solar से चलने वाला कूलर, जानिए आकर्षक कीमत”

Leave a Comment