अब नई टेक्नोलॉजी व ज्यादा फीचर के साथ मिलेगा 3kW सोलर सिस्टम, जानिए क्या रहेगी कीमत

3kW के एडवांस सोलर सिस्टम

अब आप भी अपने घर या एस्टेबिलिशमेंट के लिए हाई एफिसिएंसी वाला एडवांस सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आपके घर का डेली पावर लोड 15 यूनिट के आस पास है तो आप एक 3kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा कर अपने घर की बिजली का लोड हैंडल कर सकते हैं।

यह सोलर सिस्टम हाई एफिसिएंसी वाले सोलर इक्विपमेंट का उपयोग करते है जो इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है अगर आपके पास मॉडर्न और एफसीएक्ट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए ज्यादा बजट है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 3kW के एडवांस सोलर सिस्टम के बारे में और जानेंगे इसे इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है।

3kW एडवांस सोलर पैनल

Solar-rooftop-installation-solar-panels-and-installation

एक 3kW के एडवांस सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में कितना खर्चा आता है? पूरी डिटेल्स जानें
Source: Wienerberger UK

आज के समय में बाजार में कई ब्रांड हाई एफिसिएंसी वाले मॉडर्न सोलर पैनल बनाते हैं। ये पैनल सनलाइट को बिजली में कन्वर्ट करते हैं, आप पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन पैनल स्टैंडर्ड सोलर सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं लेकिन एक एडवांस सेटअप के लिए आप बाइफेसियल सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

बाइफेसियल सोलर पैनल सबसे एडवांस टाइप के सोलर पैनल होते हैं जो दोनों तरफ से बिजली पैदा करने में सक्षम हैं। यह पैनल डायरेक्ट सनलाइट और रेफ्लेक्टेड लाइट दोनों तरफ की सरफेस से बिजली पैदा करने में सक्षम है। अल्बेडो लाइट्स के एफेक्ट को ऑप्टिमाइज करने के लिए वाइट बैकग्राउंड की सलाह दी जाती है।

एक 3kW बाइफेसियल सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1,20,000 तक हो सकती है। बाइफेसियल सोलर पैनल कम धूप और खराब मौसम की कंडीशन में भी बिजली पैदा कर सकते हैं। वे रेगुलर 3kW पैनल द्वारा 15 यूनिट की तुलना में प्रति दिन 18 यूनिट तक बिजली पैदा कर सकते हैं।

3kVA एडवांस टेक्नोलॉजी वाला सोलर इन्वर्टर

एक 3kW के एडवांस सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आपको एक इन्वर्टर की आवश्यकता होती है जो 3KVA का लोड हैंडल कर सके। आप MPPT टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर चुन सकते हैं जो PWM इन्वर्टर की तुलना में DC को AC में ज़्यादा एफिसेंटली से कन्वर्ट करता है जिससे 30% ज़्यादा बिजली पैदा होती है।

आप इस सिस्टम के लिए नेक्सस का Inno 8G 3kVA-24V OFG सोलर इन्वर्टर का उपयोग कर सकते हैं। यह इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और 3kVA तक लोड को सपोर्ट करता है। यह प्योर साइन वेव आउटपुट ऑफर करता है और इसमें यूजर-फ्रेंडली ऑपरेशन के लिए LCD डिस्प्ले ऑफर करता है और इसकी कीमत लगभग ₹60,000 तक हो सकती है।

मॉडर्न सोलर बैटरी और एडिशनल कॉस्ट

ट्रेडिशनल सोलर सिस्टम लीड-एसिड बैटरी का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें ज़्यादा मेंटेनेंस की ज़रूरत होती है और इनकी लाइफ भी कम होती है। वहीँ एक एडवांस सिस्टम में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल करते हैं जो ज़्यादा एफसीएक्ट और ड्यूरेबिलिटी ऑफर करती हैं।

एक 100Ah लिथियम-आयन बैटरी की कीमत लगभग ₹65,000 तक हो सकती है। लिथियम बैटरी की लाइफ लम्बी होती है उन्हें कम मेंटेनेंस की नीड होती है। यह बैटरी हल्की होती हैं और हाई चार्जिंग और डिस्चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आती हैं।

सेफ्टी और एफिसिएंट ऑपरेशन के लिए पैनल स्टैंड, ACDB/DCDB बॉक्स और वायरिंग जैसे एडिशनल इक्विपमेंट की नीड होती है। ये एडिशनल कॉस्ट लगभग ₹25,000 तक हो सकती है।

3kW एडवांस्ड सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट

3kW एडवांस्ड सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट जगह और उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के ब्रांड के आधार पर अलग-अलग होगी।

  • 3kW बाइफेसियल सोलर पैनल: ₹1,20,000
  • नेक्सस इनो 8G 3kVA-24V OFG सोलर इन्वर्टर: ₹60,000
  • 100 Ah 24V लिथियम सोलर बैटरी: ₹65,000
  • एडिशनल कॉस्ट: ₹25,000
  • टोटल कॉस्ट: ₹1,70,000

यह भी देखिए: अब Luminous का नया सोलर सिस्टम मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट और भारी सब्सिडी के साथ, जानिए पूरी डिटेल

Leave a comment