अब इतने सस्ते प्लान पर लगेगा Havells का 2kW सोलर सिस्टम, जानिए क्या आपको मिलेगी सब्सिडी?

अब लगाएं सबसे एडवांस Havells 2kW सोलर पैनल सिस्टम

सोलर एनर्जी देश के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का सबसे बड़ा पार्ट बन रही है अपने अनेक पॉजिटिव इम्पैक्ट के कारण। इस एनर्जी को हार्नेस करने के लिए सोलर पैनलों का उपयोग किया जाता है जो एनवायर्नमेंटल फ्रेंडली होने के साथ साथ बिना किसी प्रदूषण किए बिजली जनरेट कर सकते हैं। आज भारत में कई कंपनियां सोलर इक्विपमेंट ऑफर करती हैं जिसमे हैवेल्स सबसे बड़े नाम में से एक हैं। यह कंपनी देश में क्वालिटी इलेक्ट्रिकल और सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए मशहूर है।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हैवेल्स के 2kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के बारे में और जानेंगे इस सिस्टम को सेटअप करने के लिए कितना खर्चा आता है। यह सिस्टम डेली एक 8 से 10 यूनिट पावर जनरेट कर सकता है। सोलर सिस्टम कई कॉम्पोनेन्ट से बनता है जिसमे सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, बैटरी और कई एडिशनल इंस्टालेशन इक्विपमेंट शामिल हैं।

हैवेल्स 2kW सोलर सिस्टम के कंपोनेंट्स

Havells-solar-panel

अब लगाएं सबसे एडवांस 2kW सोलर पैनल सिस्टम Havells कंपनी के साथ, पूरी कीमत जानें
Source: Havells India

अगर आपके घर का डेली पावर कंसम्पशन लगभग 8 यूनिट तक है तो एक 2kW सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। हैवेल्स पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC सोलर पैनल ऑफर करता है जो कम और ज्यादा दोनों बजट के लिए सूटेबल है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम बजट में अच्छी एफिसिएंसी ऑफर करता है वहीँ मोनो PERC (पैसिवेशन एमिटर रियर कॉन्टैक्ट सेल) सोलर पैनल ज्यादा एफिशिएंसी ऑफर करता है लेकिन मेहेंगा भी होता है।

इनवर्टर के लिए हैवेल्स MPPT (मैक्सिमम पावर पॉइंट ट्रैकिंग) और PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) दोनों टेक्नोलॉजी वाले सोलर चार्ज कंट्रोलर ऑफर करता है। अगर आपको पावर बैकअप की नीड है तो हैवेल्स अलग-अलग कैपेसिटी की सोलर बैटरी भी ऑफर करता है जिसका उपयोग आप बढ़िया पावर बैकअप के लिए कर सकते हैं।

हैवेल्स 2kW सोलर सिस्टम लगाने की कॉस्ट

हैवेल्स 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹70,000 तक हो सकती है। वहीँ हैवेल्स के 2kW मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹85,000 तक हो सकती है। वहीँ हैवेल्स के MPPT टेक्नोलॉजी के साथ 2KVA/24V सोलर इन्वर्टर ऑफर करता है जिसकी कीमत ₹25,000 है। यह सोलर इन्वर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

अगर सोलर इन्वर्टर के लिए बैकअप की बात करें तो आप अलग-अलग कैपेसिटी और साइज की बैटरी खरीद सकते हैं। 100Ah हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत ₹10,000 है, 150Ah हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत ₹15,000 होगी वहीँ एक 200Ah हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत ₹20,000 तक होगी। हैवेल्स के कम्पलीट 2kW सोलर सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट लगभग ₹1,50,000 तक हो सकती है।

यह भी देखिए: अब लगाएं सबसे सस्ता Havells का 5kW सोलर सिस्टम और लाभ उठाएं मुफ्त बिजली का

Leave a comment