अब बढ़िया सब्सिडी के साथ लगेगा 3hp का सोलर पंप, जानिए पूरा प्रोसेस

एक 3HP सोलर पंप को चलाएं सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम की मदद से

बिजली के लगातार बढ़ते बिल के कारण कई लोग सोलर एनर्जी पर शिफ्ट हो रहे हैं जिसके कारण वे अपने भारी बिजली के बिलों से राहत पा रहे हैं। सोलर एनर्जी के उपयोग को और भी बढ़ाने के लिए सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है जो बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए और प्रदूषण बढ़ाए बिजली जनरेट करते हैं।

इससे आप बिना भारी बिलों की चिंता किए अपनी नीड्स को पूरा कर सकते हैं मुफ्त बिजली का उपयोग करके। सोलर पैनल सनलाइट को कैप्चर करके बिजली जनरेट करते हैं जिसे बाद में इन्वर्टर के माध्यम से कंट्रोल करके आपके घर के डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं।

आज सोलर पैनलों का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है और सरकार की नई योजनाओं के माध्यम से सोलर एनर्जी को और भी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत सरकार की नई पीएम कुसम योजना के तहत सोलर पैनलों का उपयोग करके आप सोलर पंप चला सकते हैं जिससे खेतों में इरीगेशन की नीड्स को पूरा किया जा सके।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप सोलर पैनल की मदद से अपने सोलर पंप को ऑपरेट कर सकते हैं और मुफ्त बिजली पर अपनी फसलों की सिंचाई और अपने घर की बिजली की नीड्स को पूरा कर सकते हैं।

सोलर वाटर पंप

Solar-pumps-and-subsidy-details

एक 3HP सोलर पंप को चलाएं सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम की मदद से, पूरा प्रोसेस जानें
Source: UPS Solar

सोलर वाटर पंप आम वाटर पंप की तरह ही काम करते हैं लेकिन इनका मेन डिफरेंस यह है कि ये बिजली की बजाय सोलर एनर्जी से चलते हैं। सोलर पैनल बिजली पैदा करने के लिए सनलाइट को एब्सॉर्ब करते हैं जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई आसानी से और एफिसेंटली तरीके से कर पाते हैं।

एक बार सोलर सिस्टम लग जाने के बाद किसान कई सालों तक मुफ़्त बिजली का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर के ऑफ-सीजन के दौरान सोलर पैनलों द्वारा जनरेट की गयी किसी भी एडिशनल पावर को ग्रिड में वापस बेचा जा सकता है जिससे किसानों को एक एडिशनल इनकम सोर्स मिल सकता है।

पीएम कुसुम योजना

नई पीएम कुसुम योजना के तहत सब्सिडी के माध्यम से किसान एग्रीकल्चर सेक्टर में सोलर पंप इंस्टॉल करके इंस्टालेशन कॉस्ट को काफी कम कर सकते हैं। एक सोलर सिस्टम में एक सोलर पैनल, एक सोलर वाटर पंप और VFD (वैरिएबल फ़्रीक्वेंसी ड्राइव) डिवाइस शामिल हैं। कई ब्रांड सोलर वाटर पंप ऑफर करते हैं और एक रिलाएबल ब्रांड चुनना सही हो सकता है जो लंबे समय तक चलेगा और अच्छा परफॉर्म करता है।

अगर आप कम कीमत पर एक 3KW का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप सरकार की सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सब्सिडी की मदद से आप कम कीमत पर सोलर पंप लगवा सकते हैं।

1 thought on “अब बढ़िया सब्सिडी के साथ लगेगा 3hp का सोलर पंप, जानिए पूरा प्रोसेस”

Leave a comment