Patanjali का 3kW सोलर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी के बाद की कीमत

पतंजलि 3kW सोलर सिस्टम

पतंजलि भारत की एक लीडिंग कंपनी है जो सोलर इक्विपमेंट भी बनाती है। इसके सोलर प्रोडक्ट हाई क्वालिटी और एफिशिएंसी ऑफर करते हैं वहीँ बाकी ब्रांड के मुक़ाबले काफी अफोर्डेबल होते हैं। अगर आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाने का सोच रहे हैं तो एक 3kW का सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल होगा। इससे आप आसानी से अपने घर के कई एप्लायंस ऑपरेट कर सकेंगे और मुफ्त बिजली का लाभ उठा पाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे पतंजलि के 3kW सोलर सिस्टम की इंस्टालेशन कॉस्ट के बारे में।

पतंजलि 3 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि 3kW सोलर सिस्टम
Source: IndiaMart

अगर आपके डेली इलेक्ट्रिसिटी लोड 12 यूनिट से 15 यूनिट तक है तो आप पतंजलि 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। एक 3 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर सिस्टम प्रति दिन 12 से 15 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकता है। पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC दोनों टाइप के सोलर पैनल बनाती है जो 25 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आते हैं।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की पहचान उनके नीले रंग से की जाती है और ये कम एफ्फिसिएक्ट होते हैं बाकी सोलर पैनलों की तुलना में। इन पैनलों की कम एफिशिएंसी के कारण यह काफी कम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध हैं। एक 3 किलोवाट के पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की एस्टिमेटेड कीमत लगभग ₹90,000 है।

वहीँ पतंजलि मोनो PERC सोलर पैनल भी बनाता है जो एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं। इन पैनलों की ज्यादा होती है और इन्हें इनके काले रंग से भी पहचाना जा सकता है। मोनो PERC सोलर पैनल कम जगह में भी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और ज्यादा बिजली जनरेट कर सकते हैं। 3kW पतंजलि मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹1 लाख तक हो सकती है।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

इस सोलर सिस्टम में आप पतंजलि PWM 3KVA/24V सोलर इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है। यह ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लिए बेस्ट इन्वर्टर है और 3kVA तक लोड हैंडल करने में सक्षम है। यह 220V के इनपुट वोल्टेज पर काम करता है और प्योर साइन वेव आउटपुट प्रोडूस करता है। इस इन्वर्टर की बैटरी वोल्टेज 24V है और इसमें 2 बैटरियों को सपोर्ट करने की कैपेसिटी है। इसकी कीमत लगभग ₹15,000 है और यह 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

दूसरा विकल्प पतंजलि 4 kVA/48V सोलर इन्वर्टर है जिसे आप अपने 3 किलोवाट सोलर सिस्टम में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह MPPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और इसमें 52A पर रेटेड एक सोलर चार्ज कंट्रोलर शामिल है। यह 3200 वॉट तक का लोड हैंडल कर सकता है और 4 बैटरियों को सपोर्ट करता है। इस इन्वर्टर की कीमत लगभग ₹40,000 तक हो सकती है।

3 किलोवाट सिस्टम के लिए सोलर बैटरी की कीमत

Patanjali-solar-battery
Source: IndiaMart

अगर आपको अपने सोलर सिस्टम में पावर बैकअप की नीड है तो आप अपने सिस्टम में एक सोलर बैटरी के भी उपयोग कर सकते हैं। पतंजलि सोलर ऍप्लिकेशन्स के लिए लीड एसिड बैटरी बनाती है जो 5 साल की वारंटी के साथ बाजार में अवेलेबल है।

  • पतंजलि 150Ah/12V बैटरी – ₹11,500
  • पतंजलि 200Ah/12V सोलर बैटरी – ₹13,500

एडिशनल एक्सपेंस

मेन कंपोनेंट्स के अलावा, एडिशनल खर्च भी होते हैं जिसमे इंस्टॉलेशन चार्ज, पैनल स्टैंड, एसीडीबी/डीसीडीबी यूनिट्स और सिस्टम को जोड़ने के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार की वायरिंग शामिल हैं। आपके 3kW सोलर सिस्टम में ये एडिशनल एक्सपेंस ₹15,000 तक हो सकते हैं।

टोटल कॉस्ट

पतंजलि 3kW सोलर सिस्टम
Solar Words
पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹90,000
पतंजलि PWM 3kVA/24V सोलर इन्वर्टर₹15,000
2 x 150Ah सोलर बैटरी₹23,000
एडिशनल एक्सपेंस₹15,000
टोटल कॉस्ट₹1,43,000
पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल₹1,00,000
पतंजलि MPPT 4kVA/48V सोलर इन्वर्टर₹40,000
2 x 2000Ah सोलर बैटरी₹54,000
एडिशनल एक्सपेंस₹15,000
टोटल कॉस्ट₹2,09,000

यह भी देखिए: अब लगाएं सबसे सस्ता पतंजलि का 1kW सोलर सिस्टम किफायती कीमतों पर

1 thought on “Patanjali का 3kW सोलर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए सब्सिडी के बाद की कीमत”

Leave a comment